Farm Bill 2020: कृषि कानून विरोधी मार्च के चलते दिल्ली-एनसीआर के कई मार्ग बंद, निकलने से पहले जरूर पढ़ें ये खबर
कृषि कानूनों के एक साल पूरा होने के विरोध में शिरोमणि अकाली दल की ओर से शुक्रवार को दिल्ली में रकाब गंज गुरुद्वारा से संसद तक मार्च आयोजित किया गया है। हालांकि पुलिस ने यह साफ कर दिया है कि इस प्रदर्शन की अनुमति उसने नहीं दी है और नई दिल्ली में धारा 144 लागू है। इसके बाद भी शिरोमणि अकाली दल के कार्यकर्ताओं समेत सुखबीर सिंह बादल भी रकाब गंज गुरुद्वारा पहुंच चुके हैं और मार्च को आगे बढ़ाने की कोशिश कर रहे हैं। इस प्रदर्शन के चलते दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने आज राजधानी के कई मार्ग बंद कर दिए हैं तो कई को डायवर्ट किया गया है जिससे कई मार्गों पर भारी जाम लगा हुआ है, जानिए कौन से हैं वो रूट जिन पर न जाकर आप जाम से बच सकते हैं...

विस्तार

शिरोमणि अकाली दल के प्रदर्शन के चलते झंडेवालान से पचकुईयां रोड की ओर जाने वाले रास्ते पर भारी जाम लगा है।
Delhi: Vehicular movement affected at Jhandewalan-Panchkuian road ahead of a protest led by Shiromani Akali Dal in the national capital pic.twitter.com/1lTcLK22OX
— ANI (@ANI) September 17, 2021
सरदार पटेल मार्ग पर नहीं है जाम
सरदार पटेल मार्ग जो किसान आंदोलन के चलते बंद कर दिया गया, वह अब दोनों तरफ से खाली है और यहां आवाजाही सामान्य है।
Traffic Alert
— Delhi Traffic Police (@dtptraffic) September 17, 2021
Sardar Patel Marg is now clear on both carriageway. https://t.co/TQBFnvutT5
शंकर रोड जाने वाला ट्रैफिक पुसा रोड की ओर डायवर्ट
आंदोलन को देखते हुए ट्रैफिक पुलिस ने राउंड अबाउट पुसा से शंकर रोड की तरफ जाने वाले यातायात को पुसा रोड की तरफ डायवर्ट कर दिया हैI
Traffic Alert
— Delhi Traffic Police (@dtptraffic) September 17, 2021
राउंड अबाउट पुसा से शंकर रोड की तरफ जाने वाला ट्रैफिक पुसा रोड की तरफ डायवर्ट किया गया हैI
गुरुग्राम से दिल्ली आने वाला ये रास्ता है डायवर्ट
गुरुग्राम से सरदार पटेल मार्ग आने वाले ट्रैफिक एवं नारायण से लूप पर आने वाले ट्रैफिक को भी रिंग रोड मोती बाग की ओर डायवर्ट किया है, जिसके चलते इस मार्ग पर ट्रैफिक हैवी रहेगाl
ट्रैफिक अलर्ट
— Delhi Traffic Police (@dtptraffic) September 17, 2021
गुरुगाँव से सरदार पटेल मार्ग आने वाले ट्रैफिक एव नारायण से लूप पर आने वाले ट्रैफिक को भी रिंग रोड मोती बाग की ओर डायवर्सन किया है ट्रैफिक हैवी रहेगा l
ये प्रमुख मार्गों पर जाने से बचें
गुरुद्वरा रकाबगंज रोड, आरएमएल अस्पताल, जी. पी. ओ., अशोका रोड, बाबा खड़क सिंह मार्ग पर शिरोमणि अकाली दल के मार्च की वजह से भारी जाम रहेगा। कृपया इन मार्गों के प्रयोग से बचेंl
ट्रैफिक अलर्ट
— Delhi Traffic Police (@dtptraffic) September 17, 2021
गुरुद्वरा रकाबगंज रोड, आर एम् एल हॉस्पिटल , जी. पी. ओ., अशोका रोड , बाबा खड़क सिंह मार्ग पर ट्रैफिक किसान आन्दोलन की वजह से भरी रहेगा l कृपया इन मार्गो के प्रयोग से बचे l