सब्सक्राइब करें

PM Modi Car: पीएम मोदी का 'चलता-फिरता बंकर', जानें गणतंत्र दिवस पर दिखी इस हाई-सिक्योरिटी एसयूवी की खूबियां

ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: अमर शर्मा Updated Mon, 26 Jan 2026 08:06 PM IST
सार

गणतंत्र दिवस 2026 के मौके प्रधानमंत्री का रेंज रोवर सेंटिनल जैसी सुरक्षित और खास गाड़ी में आना भी लोगों का ध्यान खींच रहा था। यह गाड़ी न सिर्फ प्रधानमंत्री की सुरक्षा पक्की करती है, बल्कि खास मौकों पर राष्ट्रीय नेतृत्व को दी जाने वाली अहमियत को भी दिखाती है। जानें इसकी खूबियां।

विज्ञापन
PM Modi’s Armoured Range Rover Sentinel Steals Spotlight at Republic Day Parade 2026
PM Modi Car Range Rover Sentinel at Republic Day celebrations - फोटो : PTI

गणतंत्र दिवस 2026 के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब कर्तव्य पथ पर इंडिया गेट के पास पहुंचे, तो उनकी सुरक्षा व्यवस्था ने सबका ध्यान खींचा। पीएम जिस वाहन में पहुंचे, वह एक अत्याधुनिक बख्तरबंद एसयूवी थी, जिसे अक्सर “चलता-फिरता बंकर” कहा जाता है। यह वाहन प्रधानमंत्री के विशेष सुरक्षा काफिले का हिस्सा है और बड़े राष्ट्रीय कार्यक्रमों व राजकीय आयोजनों में इस्तेमाल किया जाता है।

पीएम मोदी की कार: रेंज रोवर सेंटिनल
परेड के दौरान सबसे खास वाहन रहा Range Rover Sentinel (रेंज रोवर सेंटिनल)। यह आम रेंज रोवर का ही एक विशेष और अत्यधिक सुरक्षित वर्जन है। जिसे राष्ट्राध्यक्षों और वीवीआईपी सुरक्षा के लिए तैयार किया गया है।

यह एसयूवी VR8 लेवल की बैलिस्टिक प्रोटेक्शन के साथ आती है, यानी यह गोलियों, ग्रेनेड हमलों और धमाकों को झेलने में सक्षम है। इसमें मजबूत स्टील आर्मर, बुलेटप्रूफ ग्लास और पूरी तरह से सुदृढ़ बॉडी शेल दिया गया है। इसकी खिड़कियां मल्टी-लेयर हैं और भारी हमलों को सहने की क्षमता रखती हैं।

यह भी पढ़ें - Union Budget 2026: आम बजट से ईवी सेक्टर को बड़ी उम्मीदें, जानें क्या चाहता है इलेक्ट्रिक वाहन उद्योग?

Trending Videos
PM Modi’s Armoured Range Rover Sentinel Steals Spotlight at Republic Day Parade 2026
PM Modi Car Range Rover Sentinel at Republic Day celebrations - फोटो : PTI

बंकर जैसी सुरक्षा सुविधाएं
रेंज रोवर सेंटिनल में कई एडवांस सुरक्षा फीचर्स दिए गए हैं। इसमें सेल्फ-सीलिंग फ्यूल टैंक, आर्मर्ड पैसेंजर केबिन और अंडरबॉडी ब्लास्ट प्रोटेक्शन शामिल है। आपात स्थिति में यात्रियों की सुरक्षा के लिए इसमें

  • आग बुझाने की ऑटोमैटिक प्रणाली
  • धुएं या जहरीली गैस से बचाव के लिए ऑक्सीजन सप्लाई
  • बाहर संवाद के लिए पब्लिक एड्रेस सिस्टम
जैसी सुविधाएं मौजूद हैं।

भारी आर्मर के बावजूद, यह SUV ताकतवर इंजन, स्मूद राइड और प्रीमियम इंटीरियर के साथ आराम और सुरक्षा का संतुलन बनाए रखती है। 

यह भी पढ़ें - India-EU: भारत में यूरोपीय कारें हो सकती हैं सस्ती, आयात शुल्क में बड़ी कटौती की योजना

विज्ञापन
विज्ञापन
PM Modi’s Armoured Range Rover Sentinel Steals Spotlight at Republic Day Parade 2026
PM Modi Car Range Rover Sentinel at Republic Day celebrations - फोटो : PTI

राष्ट्रीय समारोह के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था
गणतंत्र दिवस देश का सबसे अहम राष्ट्रीय पर्व है, इसलिए सुरक्षा हमेशा सर्वोच्च प्राथमिकता होती है। परेड से पहले पूरे रूट और आसपास के इलाकों की गहन जांच की गई, बैरिकेडिंग की गई और आवाजाही को सख्ती से नियंत्रित किया गया।

प्रधानमंत्री की सुरक्षा की जिम्मेदारी स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप (SPG) के पास होती है। ऐसे हाई-प्रोफाइल आयोजनों के लिए SPG पहले से विस्तृत मूवमेंट प्लान तैयार करता है। रेंज रोवर सेंटिनल अक्सर पीएम के काफिले में अग्रणी वाहन के तौर पर इस्तेमाल की जाती है। 

यह भी पढ़ें - Car Selling Tips: कार बेचने से पहले जरूर बरतें ये पांच जरूरी सावधानियां, नहीं तो पड़ सकते हैं चक्कर में! 

PM Modi’s Armoured Range Rover Sentinel Steals Spotlight at Republic Day Parade 2026
PM Modi Car Range Rover Sentinel at Republic Day celebrations - फोटो : PTI

काफिले में ये परिचित SUV भी दिखीं
सेंटिनल के अलावा पीएम के काफिले में कुछ जानी-पहचानी एसयूवी भी नजर आईं। इनमें टोयोटा फॉर्च्यूनर, टाटा हैरियर और महिंद्रा स्कॉर्पियो क्लासिक शामिल थीं।

हालांकि ये गाड़ियां आम लोगों के लिए भी बाजार में उपलब्ध हैं। लेकिन सुरक्षा बलों द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले संस्करणों में अतिरिक्त कम्युनिकेशन सिस्टम, सुरक्षा उपकरण और मिशन के अनुसार जरूरी बदलाव किए जाते हैं।

यह भी पढ़ें - Vehicle Scrappage Policy: पुराने वाहनों की विदाई से नया फायदा, स्क्रैपेज नीति के तहत करोड़ों की राहत

विज्ञापन
PM Modi’s Armoured Range Rover Sentinel Steals Spotlight at Republic Day Parade 2026
गणतंत्र दिवस पर ईयू के दो नेताओं के साथ पीएम मोदी - फोटो : X-@narendramodi
ताकत और भरोसे का मेल
कुल मिलाकर, गणतंत्र दिवस 2026 पर प्रधानमंत्री मोदी की एंट्री न सिर्फ राष्ट्रीय गौरव का प्रतीक थी, बल्कि यह भी दिखाती है कि देश के सर्वोच्च नेतृत्व की सुरक्षा के लिए कितनी अत्याधुनिक और बहुस्तरीय व्यवस्था अपनाई जाती है।

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें ऑटोमोबाइल समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। ऑटोमोबाइल जगत की अन्य खबरें जैसे लेटेस्ट कार न्यूज़, लेटेस्ट बाइक न्यूज़, सभी कार रिव्यू और बाइक रिव्यू आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed