Delhi Nursery Admission: दिल्ली में आज से नर्सरी एडमिशन, QR कोड की सुविधा, ये डॉक्यूमेंट्स जरूरी; जानें यहां
Delhi Nursery Admission Guide 2026–27: दिल्ली के 1753 प्राइवेट स्कूलों में नर्सरी-केजी दाखिले की प्रक्रिया आज से शुरू हो रही है। इसके लिए 27 दिसंबर तक फॉर्म भरे जाएंगे। शिक्षा निदेशालय की ओर से दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं।
विस्तार
राजधानी के लगभग 1753 निजी स्कूलों में शैक्षणिक सत्र 2026-27 में नर्सरी, केजी में दाखिले के लिए आवेदन प्रकिया आज (चार दिसंबर) से शुरू होने जा रही है। दाखिले के लिए आवेदन फॉर्म 27 दिसंबर तक जमा कराए जा सकते हैं। यह आवेदन सामान्य श्रेणी (75 फीसदी ओपन सीटों) के लिए ही किया जा सकेगा। स्कूलों में अभिभावकों को फॉर्म भरने के लिए ज्यादा दौड़ भाग नहीं करनी होगी। दरअसल कुछ स्कूलों में ऑफलाइन फॉर्म व कुछ स्कूलों में ऑनलाइन फॉर्म भरे जा सकेंगे। जबकि इस बार कुछ स्कूल क्यूआर कोड से भी फॉर्म भरने की सुविधा दे रहे हैं।
बीते साल की तरह 75 सामान्य श्रेणी की सीटें 100 अंक वाले फॉर्मूले से ही भरी जाएंगी। जबकि 25 फीसदी सीटें आर्थिक पिछड़े वर्ग व वंचित वर्ग के बच्चों के लिए होंगी। इन स्कूलों के लिए अलग से आवेदन प्रक्रिया चलेगी। अभिभावक फॉर्म जमा करने के आखिरी दिन तक स्कूलों से आवेदन फॉर्म ले सकते है और जमा भी कर सकते है। पहली सूची प्रतीक्षा सूची के साथ 23 जनवरी को जारी होगी। वहीं आवेदन की रेस से पहले कई स्कूलों ने दाखिले संबंधी जानकारी स्कूल की वेबसाइट पर उपलब्ध करा दी है। स्कूलों में ऑफलाइन सुबह से ही मिलने शुरू हो जाएंगे।
स्कूलों दाखिले में किसी प्रकार की मनमानी ना करें इसके लिए पहले ही शिक्षा निदेशालय की ओर से दिशा-निर्देश जारी किए जा चुके हैं। कोई भी स्कूल नर्सरी दाखिले के लिए आवेदन की अंतिम तिथि से पहले आवेदन प्रक्रिया बंद नहीं कर सकते हैं। आवेदन की रेस से पहले कई स्कूलों ने दाखिले संबंधी जानकारी स्कूल की वेबसाइट पर उपलब्ध करा दी है।
नर्सरी दाखिले की ए, बी, सी, डी
दाखिले के लिए फॉर्म मिलने शुरु होंगे- 04 दिसंबर
फॉर्म जमा कराने की अंतिम तिथि- 27 दिसंबर
आवेदन करने वालों की सूची- 09 जनवरी
सभी बच्चों की अंकों के साथ सूची- 16 जनवरी
पहली सूची (प्रतीक्षा सूची के साथ)- 23 जनवरी
सूची को लेकर अभिभावकों की समस्या का समाधान- 24 जनवरी से 3 फरवरी
दूसरी सूची (प्रतीक्षा सूची के साथ)- 09 फरवरी
सूची को लेकर अभिभावकों की समस्या का समाधान- 10-16 फरवरी
यदि अन्य कोई सूची जारी करनी हो- 05 मार्च
दाखिला प्रक्रिया समाप्त करने की तिथि- 19 मार्च
गाइडलाइंस के प्रमुख बिंदु
स्कूल फॉर्म के लिए केवल 25 रुपये वसूलेंगे।
स्कूल का प्रोस्पेक्टस खरीदना अनिवार्य नहीं है
स्कूल अभिभावकों से कैपिटेशन फीस या डोनेशन नहीं वसूल सकते।
नर्सरी(बालवाटिका-प्री स्कूल) के लिए आयु न्यूनतम तीन साल व अधिकतम चार वर्ष, केजी के लिए चार वर्ष से पांच वर्ष तक व पहली कक्षा के लिए पांच वर्ष से छ: वर्ष तक होना जरूरी है।
नर्सरी एडमिशन से पहले 400 से अधिक निजी स्कूलों ने नहीं अपलोड किए मानक
दिल्ली के निजी स्कूलों में नर्सरी दाखिले की प्रक्रिया बृहस्पतिवार (चार दिसंबर) से शुरू हो रही है, लेकिन अब भी 400 से अधिक स्कूलों ने अपने मानक अपलोड नहीं किए हैं। शिक्षा निदेशालय ने इसके लिए 28 नवंबर तक का समय दिया था। अब तक 1756 में से 1318 स्कूल मानक अपलोड कर चुके हैं, जबकि 438 स्कूलों का इंतजार है। सबसे अधिक नॉर्थ ईस्ट-1 जिले के 194 में से 157 स्कूलों ने मानक अपलोड किए हैं और 37 ने अब तक नहीं किए हैं। वेस्ट बी जिले के 241 स्कूलों में से 87 स्कूलों के मानक अपलोड नहीं हुए हैं। साउथ वेस्ट बी-1 के 126 स्कूलों में 10 स्कूलों के मानक अभी भी उपलब्ध नहीं हैं। मानक अपलोड न होने से अभिभावकों को सुगमता से आवेदन करने में परेशानी हो रही है। शिक्षा निदेशालय ने निर्देश दिया है कि जो निजी अनएडेड मान्यता प्राप्त स्कूल 5 दिसंबर तक मानक अपलोड नहीं करेंगे, उनकी दाखिला प्रक्रिया रोक दी जाएगी।
ये भी पढ़ें: Delhi Protest: ‘सांस बचाओ...’ साफ हवा की लड़ाई में उतरे Gen Z; जंतर-मंतर पर NSUI समेत कई छात्र संगठन हुए शामिल