{"_id":"6930a08dbb5885b0440c7bdc","slug":"delhi-water-crisis-a-water-line-breaks-in-yamunapar-causing-a-50-hour-water-shortage-2025-12-04","type":"story","status":"publish","title_hn":"दिल्ली में जल संकट: यमुनापार में लाइन टूटी, 50 घंटे रहेगी पानी की किल्लत; लाखों लोगों की 5 दिसंबर तक मुसीबत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
दिल्ली में जल संकट: यमुनापार में लाइन टूटी, 50 घंटे रहेगी पानी की किल्लत; लाखों लोगों की 5 दिसंबर तक मुसीबत
अमर उजाला नेटवर्क, दिल्ली
Published by: दुष्यंत शर्मा
Updated Thu, 04 Dec 2025 02:12 AM IST
सार
एक दिन में ही लोगों का बुरा हाल। अभी दो दिन और झेलनी पड़ेगी मुसीबत।
विज्ञापन
चल रहा है मरम्मत का काम...
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
यमुनापार में दिल्ली जल बोर्ड की पानी की पाइपलाइन टूटने से जल संकट गहरा गया है। ऐसे में तीन विधानसभाओं के लाखों लोगों को 5 दिसंबर तक पानी की किल्लत से जूझना पड़ेगा। दरअसल, भागीरथी भूमिगत जलाशय (यूजीआर) से निकलने वाली 1300 मिमी व्यास की पानी की पाइपलाइन मंगलवार शाम करीब 4:00 बजे क्षतिग्रस्त हो गई है। इससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
Trending Videos
हालांकि, जल बोर्ड ने पाइप की मरम्मत करने को कर्मचारियों को काम पर लगाया है। लेकिन अधिकारियों का कहना है कि इसे ठीक करने में करीब 50 घंटे लगेंगे। इस वजह से रोहतास नगर, बाबरपुर और गोकुलपुरी विधानसभा में पानी की सप्लाई ठप रहेगी। इनमें रोहताश नगर स्थित अशोक नगर, हरदेवपुरी, ईस्ट ज्योति नगर, दुर्गापुरी एक्सटेंशन, वेस्ट नाथू कॉलोनी, ईस्ट नाथू कॉलोनी, राम नगर, चंद्रलोक भगवानपुर खेड़ा जगजीवन नगर, जगतपुरी, दुर्गापुरी और मानसरोवर पार्क शामिल हैं। बाबरपुर स्थित उत्तरी-छज्जूपुर, कबीर नगर, कर्दमपुरी, सुदामापुरी, पूर्व और पश्चिम बाबरपुर, पूर्व गोरख पार्क, वेस्ट गोरख पार्क, जनता कॉलोनी, बलबीर नगर, ज्योति कॉलोनी, छज्जुपुर, बलबीर एक्सटेंशन, वेस्ट ज्योति नगर और न्यू कर्दमपुरी शामिल हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
टैंकर मंगवाने के लिए यहां करें संपर्क
जल बोर्ड ने एक हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है। ऐसे में आप अपनी कॉलोनियों में टैंकर मंगवाने के लिए हेल्पलाइन नंबर का उपयोग कर सकते हैं। जल बोर्ड की ओर से रोहतास नगर और गोकुलपुरी विधानसभा के लोगों के लिए 95994 08776 नंबर जारी किया गया है, जबकि बाबरपुर विधानसभा में रहने वाले लोगों के लिए 9319789675, 9650147222, 9411201723 और 8700434372 पर संपर्क कर टैंकर मंगवा सकते हैं।