{"_id":"69795bc2e6f4e345ef00481b","slug":"delhi-weather-heavy-rain-and-strong-winds-again-increased-the-chill-2026-01-28","type":"story","status":"publish","title_hn":"Delhi Weather: झमाझम बारिश और तेज हवाओं ने फिर बढ़ाई ठिठुरन, साल के पहले महीने में ही बन गया यह रिकॉर्ड","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Delhi Weather: झमाझम बारिश और तेज हवाओं ने फिर बढ़ाई ठिठुरन, साल के पहले महीने में ही बन गया यह रिकॉर्ड
अमर उजाला नेटवर्क, नई दिल्ली
Published by: दुष्यंत शर्मा
Updated Wed, 28 Jan 2026 06:14 AM IST
विज्ञापन
सार
मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली-एनसीआर में 28 जनवरी से 2 फरवरी तक मौसम ठंडा और बादल वाला रहने का अनुमान है।
दिल्ली-एनसीआर में बारिश
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
दिल्ली-एनसीआर में मौसम का मिजाज बदल गया है। मंगलवार को तेज हवाओं के साथ बारिश होने से ठंड बढ़ गई है। बीते सोमवार को अधिकतम तापमान 23.2 डिग्री सेल्सियस रहने के बाद मंगलवार को बारिश से तापमान में गिरावट हुई। इससे एक बार फिर से सर्दी की वापसी हो गई है।
Trending Videos
मंगलवार को नए पश्चिमी विक्षोभ के असर से दिल्ली में फिर मौसम का मिजाज बदल गया। सुबह नौ बजे ही अंधेरा छा गया और रात का अहसास होने लगा। कुछ देर बाद ही बारिश शुरू हो गई। दिल्ली के कई इलाकों में ओलावृष्टि भी हुई है, जिससे कड़ाके की ठंड लौट आई। इस दौरान तेज बर्फीली हवाओं ने लोगों को सिहरन महसूस कराई। इससे दृश्यता भी कम रही।
विज्ञापन
विज्ञापन
मौसम विभाग ने पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के कारण मंगलवार को पहाड़ों में बर्फबारी और मैदानी इलाकों में बारिश होने की संभावना जताई थी। मौसम विभाग के अनुसार, इस दौरान अधिकतम तापमान 16.9 रहा। इसमें बीते 24 घंटे में 6.3 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई। इसके अलावा, न्यूनतम तापमान 8 डिग्री दर्ज हुआ। मौसम विभाग ने दिल्ली के कई इलाकों में शीतलहर की भी घोषणा की।
पश्चिमी विक्षोभ हुआ सक्रिय
मौसम विभाग के अनुसार, रिज में 8.7, आया नगर में 8.2, लोधी रोड में 8.4 और पालम में 9.2 न्यूनतम पारा दर्ज किया गया। मौसम विभाग के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ अब उत्तरी पाकिस्तान और आसपास के इलाकों में सक्रिय है। इस विक्षोभ का असर दक्षिण-पश्चिम राजस्थान और आसपास के क्षेत्रों में भी महसूस किया जा रहा है।
तीन साल बाद जनवरी में सबसे अधिक बादल बरसे
राजधानी में पश्चिमी विक्षोभ के कारण बीते तीन साल बाद जनवरी में अबतक सबसे अधिक मेघ बरसे हैं। इस माह में अब तक 21.01 मिमी बारिश हो चुकी है। इससे पहले 23 और 24 जनवरी की सुबह 8:30 बजे तक सफदरजंग मानक वेधशाला में 19.8 मिमी बारिश दर्ज की गई थी। वहीं, साल 2025 में 8.3, 2024 में बारिश ट्रेस और 2023 में 20.4 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई थी। इसके अलावा, ऑल टाइम रिकॉर्ड साल 1885 का है, जब 173.2 मिमी बारिश दर्ज हुई थी।
1 फरवरी को भी बारिश की संभावना
मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली-एनसीआर में 28 जनवरी से 2 फरवरी तक मौसम ठंडा और बादल वाला रहने का अनुमान है। 28 जनवरी से 30 जनवरी तक अधिकतर बादल छाए रहेंगे और सुबह हल्का कोहरा रहेगा। 29 जनवरी को मौसम आंशिक रूप से बादल वाला रहेगा। 31 जनवरी को भी आंशिक बादल रहने के साथ हल्का कोहरा रहेगा। 1 फरवरी को आमतौर पर बादल छाए रहेंगे और एक-दो बार हल्की बारिश के साथ गरज और बिजली कड़कने की संभावना है।