{"_id":"681b9851331f7a29090cacc3","slug":"dinesh-of-palwal-sacrificed-his-life-in-firing-from-pakistan-2025-05-07","type":"story","status":"publish","title_hn":"Ceasefire Violence: पाकिस्तान की गोलीबारी में पलवल के लांस नायक दिनेश कुमार बलिदान, चार अन्य जवान भी हैं घायल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Ceasefire Violence: पाकिस्तान की गोलीबारी में पलवल के लांस नायक दिनेश कुमार बलिदान, चार अन्य जवान भी हैं घायल
संवाद न्यूज एजेंसी, होडल (पलवल)
Published by: आकाश दुबे
Updated Wed, 07 May 2025 10:58 PM IST
विज्ञापन
सार
देश की रक्षा में प्राण न्यौछावर करने वाले 30 वर्षीय बलिदानी दिनेश कुमार शर्मा जम्मू कश्मीर के पुंछ राजौरी बार्डर पर तैनात थे। बलिदानी दिनेश कुमार पांच भाइयों में सबसे बड़े थे।

LoC (फाइल फोटो)
- फोटो : ANI

Trending Videos
विस्तार
पलवल के होडल कस्बा के हसनपुर के गांव नंगला मोहम्मदपुर गुलावद निवासी दिनेश कुमार शर्मा बुधवार को भारत की ओर से हुई एयर स्ट्राइक के बाद पाकिस्तान की तरफ से हो रही गोलाबारी में बलिदान हो गए। जिले के बेटे के बलिदान होने की पुष्टि जिला उपायुक्त डॉ. हरीश कुमार वशिष्ठ ने की। इस गोलाबारी में चार अन्य जवान घायल हुए हैं। दिनेश कुमार के बलिदान होने की खबर से गांव में शोक की लहर दौड़ गई।
विज्ञापन
Trending Videos
देश की रक्षा में प्राण न्यौछावर करने वाले 30 वर्षीय बलिदानी दिनेश कुमार शर्मा जम्मू कश्मीर के पुंछ राजौरी ब\र्डर पर तैनात थे। बलिदानी दिनेश कुमार पांच भाइयों में सबसे बड़े थे। उनके दो सगे भाई के अलावा तीन चचेरे भाई सेना में शामिल होकर देश की सेवा कर रहे हैं। बलिदानी के पिता दयाचंद ने कहा कि मुझे अपने बेटे पर गर्व है। बेटे ने देश की रक्षा में अपनी प्राणों की आहुति दी। उन्होंने कहा कि अभी उनके दो बेटों के अलावा बलिदानी दिनेश का पांच वर्षीय बेटा दर्शन व सात वर्षीय बेटी काव्या हैं, जिन्हें वह देश की सेवा में भेजेंगे। उन्होंने कहा कि दिनेश के छोटा भाई कपिल जम्मू कश्मीर व हरदत्त भोपाल में तैनात हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
सुबह सेना के अधिकारी ने घायल होने की सूचना दी थी। वर्ष 2014 में दिनेश में तोपखाना रेजिमेंट में लांस नायक के पद पर भर्ती हुए थे। जिला उपायुक्त डॉ, हरीश कुमार ने बताया बलिदानी के पार्थिव शरीर को लेकर सेना के अधिकारियों से संपर्क बनाया जा रहा है। उनके पैतृक गांव में राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा।
सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी और भारतीय सेना ने लांस नायक दिनेश कुमार को श्रद्धांजलि दी, जिन्होंने 7 मई को नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तान की ओर से हुए संघर्ष विराम उल्लंघन में शहीद होकर सर्वोच्च बलिदान दिया। भारतीय सेना ने उनके शौर्य और बलिदान को नमन किया है।