{"_id":"690b99d43c6ad266b10552c2","slug":"40-km-long-smart-road-to-be-built-in-tigaon-and-old-faridabad-faridabad-news-c-26-1-fbd1020-55130-2025-11-06","type":"story","status":"publish","title_hn":"Faridabad News: तिगांव और ओल्ड फरीदाबाद में बनेंगी 40 किमी लंबी स्मार्ट रोड","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Faridabad News: तिगांव और ओल्ड फरीदाबाद में बनेंगी 40 किमी लंबी स्मार्ट रोड
विज्ञापन
विज्ञापन
शहर की 100 किमी सड़कों का बदलेगा चेहरा, नगर निगम ने दी मंजूदी
अमर उजाला ब्यूरो
फरीदाबाद। फरीदाबाद शहर के आधारभूत ढांचे को नया रूप देने के लिए निगम ने काम शुरू कर दिया है। बड़खल क्षेत्र में स्मार्ट रोड परियोजनाओं की शुरुआत के बाद अब निगम ने तिगांव और ओल्ड फरीदाबाद को सड़कों को विकसित करने की मंजूरी दे दी है। निगम की इस योजना के तहत दोनों क्षेत्र में करीब 40 किलोमीटर लंबी सड़कों को स्मार्ट रोड के रूप में विकसित किया जाएगा।
जानकारी के अनुसार इस परियोजना को फरीदाबाद के 100 किलोमीटर लंबे स्मार्ट रोड मास्टर प्लान का हिस्सा बनाया गया है। पहले चरण में तिगांव और ओल्ड फरीदाबाद में 20-20 किलोमीटर की सड़कों पर काम शुरू होगा। इसके लिए नगर निगम ने विस्तृत परियोजना रिपोर्ट तैयार करने का काम शुरू कर दिया है। स्मार्ट रोड चौड़ी और सुंदर सड़कें होने के साथ आधुनिक शहरी की मिसाल बनेंगी। स्मार्ट रोड में एकीकृत यातायात प्रबंधन प्रणाली का इस्तेमाल किया जायेगा। इसमें ट्रैफिक सिग्नल और सेंसर यातायात दबाव के अनुसार खुद काम करेंगे इससे जाम की समस्या काफी हद तक कम होगी।
जमीन के ऊपर नहीं दिखेंगे केबल
स्मार्ट रोड के साथ भूमिगत यूटिलिटी कॉरिडोर बनाया जाएगा इसमें बिजली, पानी, सीवर और इंटरनेट केबल के लिए सड़कों के नीचे अलग से चैनल बना होगा। इससे बार-बार सड़क खोदने की जरूरत भी नहीं पड़ेगी।
स्मार्ट होगा लाइटिंग सिस्टम
स्मार्ट रोड पर स्मार्ट लाइटिंग सिस्टम लगाया जाएगा। एसएम सेंसर आधारित एलईडी लगाई जाएंगी जो जो वाहनों या लोगों की उपस्थिति के आधार पर जलेंगी। वहीं पैदल यात्रियों और साइकिल चालकों के लिए अलग से सुरक्षित ट्रैक बनाए जाएंगे।
बारिश के पानी का होगा संचयन
स्मार्ट रोड में सड़कों के किनारे रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगाया जाएगा, जो भूजल स्तर बढ़ाने में मदद करेगा। वहीं स्मार्ट रोड पर बस बे और पार्किंग जोन भी रहेगा।
ओल्ड फरीदाबाद और तिगांव को मिलेगा खास लाभ
ओल्ड फरीदाबाद में संकरी गलियों और यातायात की ठीक व्यवस्था न होने के कारण लोगों को काफी परेशानी होती है। वहीं तिगांव में तेजी से शहरीकरण होने के कारण मूल सुविधाओं को विकसित करने की बहुत जरूरत है। इन इलाकों में स्मार्ट रोड बनने से कनेक्टिविटी में सुधार होने के साथ स्थानीय कारोबार को बढ़ावा मिलेगा।
फरीदाबाद में नगर निगम तेजी से हर स्तर पर कार्य कर रहा है। लोगों को किसी प्रकार की समस्या नहीं होने दी जाएगी- नितिन कादियान, कार्यकारी अभियंता नगर निगम
Trending Videos
अमर उजाला ब्यूरो
फरीदाबाद। फरीदाबाद शहर के आधारभूत ढांचे को नया रूप देने के लिए निगम ने काम शुरू कर दिया है। बड़खल क्षेत्र में स्मार्ट रोड परियोजनाओं की शुरुआत के बाद अब निगम ने तिगांव और ओल्ड फरीदाबाद को सड़कों को विकसित करने की मंजूरी दे दी है। निगम की इस योजना के तहत दोनों क्षेत्र में करीब 40 किलोमीटर लंबी सड़कों को स्मार्ट रोड के रूप में विकसित किया जाएगा।
जानकारी के अनुसार इस परियोजना को फरीदाबाद के 100 किलोमीटर लंबे स्मार्ट रोड मास्टर प्लान का हिस्सा बनाया गया है। पहले चरण में तिगांव और ओल्ड फरीदाबाद में 20-20 किलोमीटर की सड़कों पर काम शुरू होगा। इसके लिए नगर निगम ने विस्तृत परियोजना रिपोर्ट तैयार करने का काम शुरू कर दिया है। स्मार्ट रोड चौड़ी और सुंदर सड़कें होने के साथ आधुनिक शहरी की मिसाल बनेंगी। स्मार्ट रोड में एकीकृत यातायात प्रबंधन प्रणाली का इस्तेमाल किया जायेगा। इसमें ट्रैफिक सिग्नल और सेंसर यातायात दबाव के अनुसार खुद काम करेंगे इससे जाम की समस्या काफी हद तक कम होगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
जमीन के ऊपर नहीं दिखेंगे केबल
स्मार्ट रोड के साथ भूमिगत यूटिलिटी कॉरिडोर बनाया जाएगा इसमें बिजली, पानी, सीवर और इंटरनेट केबल के लिए सड़कों के नीचे अलग से चैनल बना होगा। इससे बार-बार सड़क खोदने की जरूरत भी नहीं पड़ेगी।
स्मार्ट होगा लाइटिंग सिस्टम
स्मार्ट रोड पर स्मार्ट लाइटिंग सिस्टम लगाया जाएगा। एसएम सेंसर आधारित एलईडी लगाई जाएंगी जो जो वाहनों या लोगों की उपस्थिति के आधार पर जलेंगी। वहीं पैदल यात्रियों और साइकिल चालकों के लिए अलग से सुरक्षित ट्रैक बनाए जाएंगे।
बारिश के पानी का होगा संचयन
स्मार्ट रोड में सड़कों के किनारे रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगाया जाएगा, जो भूजल स्तर बढ़ाने में मदद करेगा। वहीं स्मार्ट रोड पर बस बे और पार्किंग जोन भी रहेगा।
ओल्ड फरीदाबाद और तिगांव को मिलेगा खास लाभ
ओल्ड फरीदाबाद में संकरी गलियों और यातायात की ठीक व्यवस्था न होने के कारण लोगों को काफी परेशानी होती है। वहीं तिगांव में तेजी से शहरीकरण होने के कारण मूल सुविधाओं को विकसित करने की बहुत जरूरत है। इन इलाकों में स्मार्ट रोड बनने से कनेक्टिविटी में सुधार होने के साथ स्थानीय कारोबार को बढ़ावा मिलेगा।
फरीदाबाद में नगर निगम तेजी से हर स्तर पर कार्य कर रहा है। लोगों को किसी प्रकार की समस्या नहीं होने दी जाएगी- नितिन कादियान, कार्यकारी अभियंता नगर निगम