{"_id":"68c6c629b8db01e61506ac30","slug":"a-30-bed-hospital-will-be-built-in-palla-sehatpur-two-lakh-people-will-benefit-faridabad-news-c-26-1-fbd1020-51373-2025-09-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"Faridabad News: पल्ला-सेहतपुर में बनेगा 30 बेड का अस्पताल, दो लाख लोगों को मिलेगा लाभ","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Faridabad News: पल्ला-सेहतपुर में बनेगा 30 बेड का अस्पताल, दो लाख लोगों को मिलेगा लाभ
विज्ञापन

विज्ञापन
स्वास्थ्य विभाग ने भवन निर्माण के लिए पीडब्ल्यूडी को एस्टीमेट तैयार करने के दिए निर्देश
संवाद न्यूज एजेंसी
फरीदाबाद। पल्ला-सेहतपुर क्षेत्र के निवासियों के लिए राहत की खबर है। क्षेत्र में 30 बेड का अस्पताल बनाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। स्वास्थ्य विभाग ने भवन निर्माण के लिए पीडब्ल्यूडी को एस्टीमेट तैयार करने के निर्देश दिए हैं। वहीं, अस्पताल तक पहुंचने के लिए छह मीटर चौड़े रास्ते की मांग नगर निगम से की गई है। यह अस्पताल लगभग दो लाख की आबादी को लाभ पहुंचाएगा।
अस्पताल बनने के बाद यहां नियमित ओपीडी, एक्सरे, अल्ट्रासाउंड और रक्त जांच जैसी सेवाएं मिलेंगी। साथ ही गर्भवतियों को डिलीवरी के लिए अब दूर नहीं जाना पड़ेगा। अस्पताल की घोषणा 2017 में तत्कालीन मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने की थी। अब स्वास्थ्य विभाग ने इस दिशा में ठोस कदम उठाने शुरू कर दिए हैं। नगर निगम ने अस्पताल के लिए प्रस्तावित रास्ते की मांग को सदन की बैठक में स्वीकृति दे दी गई है। वहीं, अस्पताल भवन की निर्माण लागत का अनुमान तैयार करने का कार्य पीडब्ल्यूडी द्वारा शुरू कर दिया गया है। अस्पताल के लिए दमकल विभाग और नगर निगम की कुछ स्वीकृतियां अभी लंबित हैं।
-- -- -- -- -- -- -- -- -पीडब्ल्यूडी अस्पताल के भवन की लागत पर काम कर रहा है। संभावना है कि अगले सप्ताह तक प्रस्तावित बजट प्राप्त हो जाएगा जिसे उच्च अधिकारियों को भेजकर जल्द स्वीकृत कराया जाएगा। -डॉ. एमपी सिंह, उपमुख्य चिकित्सा अधिकारी

Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
फरीदाबाद। पल्ला-सेहतपुर क्षेत्र के निवासियों के लिए राहत की खबर है। क्षेत्र में 30 बेड का अस्पताल बनाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। स्वास्थ्य विभाग ने भवन निर्माण के लिए पीडब्ल्यूडी को एस्टीमेट तैयार करने के निर्देश दिए हैं। वहीं, अस्पताल तक पहुंचने के लिए छह मीटर चौड़े रास्ते की मांग नगर निगम से की गई है। यह अस्पताल लगभग दो लाख की आबादी को लाभ पहुंचाएगा।
अस्पताल बनने के बाद यहां नियमित ओपीडी, एक्सरे, अल्ट्रासाउंड और रक्त जांच जैसी सेवाएं मिलेंगी। साथ ही गर्भवतियों को डिलीवरी के लिए अब दूर नहीं जाना पड़ेगा। अस्पताल की घोषणा 2017 में तत्कालीन मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने की थी। अब स्वास्थ्य विभाग ने इस दिशा में ठोस कदम उठाने शुरू कर दिए हैं। नगर निगम ने अस्पताल के लिए प्रस्तावित रास्ते की मांग को सदन की बैठक में स्वीकृति दे दी गई है। वहीं, अस्पताल भवन की निर्माण लागत का अनुमान तैयार करने का कार्य पीडब्ल्यूडी द्वारा शुरू कर दिया गया है। अस्पताल के लिए दमकल विभाग और नगर निगम की कुछ स्वीकृतियां अभी लंबित हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन