{"_id":"68c5c191286b07aa0f06d984","slug":"a-child-going-for-tuition-was-crushed-by-a-scorpio-and-died-faridabad-news-c-26-1-fbd1020-51275-2025-09-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"Faridabad News: ट्यूशन के लिए जा रहे बच्चे को स्कॉर्पियो ने रौंदा, मौत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Faridabad News: ट्यूशन के लिए जा रहे बच्चे को स्कॉर्पियो ने रौंदा, मौत
विज्ञापन

विज्ञापन
गांव मिर्जापुर में शुक्रवार शाम को हुई वारदात, पुलिस ने केस दर्ज किया
संवाद न्यूज एजेंसी
बल्लभगढ़। गांव मिर्जापुर में शुक्रवार शाम को छठी कक्षा में पढ़ने वाला 12 वर्षीय तरुण घर से ट्यूशन के लिए निकला था। कुछ दूरी पर चलने के बाद काले रंग की स्कॉर्पियो ने उसको रौंद दिया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। स्थानीय लोगों ने बताया कि पहले बच्चे को टक्कर मारी। बच्चा जब सड़क पर गिर गया तो चालक ने कार उसके ऊपर चढ़ा दी। थाना सदर पुलिस ने कार चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
मृतक के चाचा कुलदीप ने बताया है कि तरुण शुक्रवार को हर रोज की तरह ट्यूशन के लिए घर से निकला था। जैसे ही वह घर से कुछ दूरी पर चला तभी स्कॉर्पियो आई और उसने पहले बच्चे को टक्कर मारी। जिससे बच्चा गिर गया। तो स्कॉर्पियो चालक ने फिर से उस पर गाड़ी चढ़ा दी। इस तरह बच्चा नाले में गिर गया और वहीं उसकी मौत हो गई। शव को पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया।
गाड़ी को लेकर भाग गए आरोपी
परिजनों के अनुसार स्कॉर्पियो में तीन से चार युवक सवार थे, जो लापरवाही से गाड़ी चला रहे थे। हादसे के तुरंत बाद वह गाड़ी स्पीड में भगा ले गए। इस दौरान एक युवक ने बाइक से उनका पीछा भी किया और उन्हें रोकने की कोशिश की, लेकिन आरोपी नहीं रुके और मौके से भाग गए।
बच्चे के पिता हैं सुरक्षाकर्मी
मृतक तरुण के पिता राकेश शर्मा एक निजी कंपनी में गार्ड की नौकरी करते हैं। तरुण उनका सबसे छोटा बेटा था और गांव के स्कूल में छठी कक्षा में पढ़ता था। वहीं उनका बड़ा बेटा करीब 18 साल का है।
मेरठ का रहने वाला है कार मालिक
पुलिस जांच में सामने आया है कि स्कॉर्पियो मेरठ निवासी एक व्यक्ति के नाम पर रजिस्टर्ड है, जबकि उसे चला रहे युवक उसी गांव के रहने वाले हैं। पुलिस ने स्कॉर्पियो को कब्जे में ले लिया है। सीसीटीवी फुटेज में आरोपी स्कॉर्पियो लेकर भागते हुए साफ दिखाई दे रहे हैं। वहीं पीछे से एक बाइक चालक उनका पीछा करता भी नजर आ रहा है। पुलिस ने कहा कि फुटेज और अन्य सबूतों के आधार पर आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
बल्लभगढ़। गांव मिर्जापुर में शुक्रवार शाम को छठी कक्षा में पढ़ने वाला 12 वर्षीय तरुण घर से ट्यूशन के लिए निकला था। कुछ दूरी पर चलने के बाद काले रंग की स्कॉर्पियो ने उसको रौंद दिया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। स्थानीय लोगों ने बताया कि पहले बच्चे को टक्कर मारी। बच्चा जब सड़क पर गिर गया तो चालक ने कार उसके ऊपर चढ़ा दी। थाना सदर पुलिस ने कार चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
मृतक के चाचा कुलदीप ने बताया है कि तरुण शुक्रवार को हर रोज की तरह ट्यूशन के लिए घर से निकला था। जैसे ही वह घर से कुछ दूरी पर चला तभी स्कॉर्पियो आई और उसने पहले बच्चे को टक्कर मारी। जिससे बच्चा गिर गया। तो स्कॉर्पियो चालक ने फिर से उस पर गाड़ी चढ़ा दी। इस तरह बच्चा नाले में गिर गया और वहीं उसकी मौत हो गई। शव को पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
गाड़ी को लेकर भाग गए आरोपी
परिजनों के अनुसार स्कॉर्पियो में तीन से चार युवक सवार थे, जो लापरवाही से गाड़ी चला रहे थे। हादसे के तुरंत बाद वह गाड़ी स्पीड में भगा ले गए। इस दौरान एक युवक ने बाइक से उनका पीछा भी किया और उन्हें रोकने की कोशिश की, लेकिन आरोपी नहीं रुके और मौके से भाग गए।
बच्चे के पिता हैं सुरक्षाकर्मी
मृतक तरुण के पिता राकेश शर्मा एक निजी कंपनी में गार्ड की नौकरी करते हैं। तरुण उनका सबसे छोटा बेटा था और गांव के स्कूल में छठी कक्षा में पढ़ता था। वहीं उनका बड़ा बेटा करीब 18 साल का है।
मेरठ का रहने वाला है कार मालिक
पुलिस जांच में सामने आया है कि स्कॉर्पियो मेरठ निवासी एक व्यक्ति के नाम पर रजिस्टर्ड है, जबकि उसे चला रहे युवक उसी गांव के रहने वाले हैं। पुलिस ने स्कॉर्पियो को कब्जे में ले लिया है। सीसीटीवी फुटेज में आरोपी स्कॉर्पियो लेकर भागते हुए साफ दिखाई दे रहे हैं। वहीं पीछे से एक बाइक चालक उनका पीछा करता भी नजर आ रहा है। पुलिस ने कहा कि फुटेज और अन्य सबूतों के आधार पर आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर सख्त कार्रवाई की जाएगी।