{"_id":"69517cdbe4b4587d020469f5","slug":"a-soldiers-sons-and-relatives-were-attacked-a-case-was-registered-faridabad-news-c-26-1-fbd1020-59036-2025-12-29","type":"story","status":"publish","title_hn":"Faridabad News: सिपाही के बेटों व रिश्तेदारों पर किया हमला, केस दर्ज","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Faridabad News: सिपाही के बेटों व रिश्तेदारों पर किया हमला, केस दर्ज
विज्ञापन
विज्ञापन
एक मामले में समझौते के लिए गए थे तिगांव
संवाद न्यूज एजेंसी
बल्लभगढ़। हरियाणा पुलिस में तैनात सिपाही के बेटों व रिश्तेदार पर हमला करने का मामला सामने आया है। हमले में आरोपियों ने उनकी गाड़ी को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। थाना तिगांव पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ शनिवार को मामला दर्ज कर लिया है।
न्यू पुलिस लाइन में रहने वाले सिपाही के बेटे ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह यूट्यूब व इंस्टाग्राम पर रील बनाते हैं। भारत काॅलोनी में रहने वाले विशाल कसाना ने दो महीने उसके साथ काम किया था। उसके बाद उसने उनके साथ काम करना छोड़ दिया। कुछ दिन पहले विशाल कसाना ने फोन करके उनसे 25 लाख रुपये की मांग की। पैसे नहीं देने पर निजी लाइफ के बारे में वीडियो बनाकर डालने की धमकी दी। युवक ने पैसे देने मना कर दिया तो 20 दिसंबर को उसने उसकी वीडियो बनाकर इंस्टाग्राम पर डाल दी। इसी मामले को निपटाने के लिए वह अपने मामा, ताऊ व बड़े भाई के साथ गांव तिगांव गए थे। उनको विशाल कसाना के मामा ने समझौता कराने के लिए बुलाया था। सभी घर में बैठकर बातें कर ही रहे थे कि अचानक विशाल कसाना, उसकी मां व 6-7 लड़कों आए और उनके ऊपर डंडों, ईंटों से हमला कर दिया। हमले में वह सभी घायल हो गए। घटना में आरोपियों ने उनकी कार भी तोड़ दी। इस दौरान उसकी ढाई तोले की सोने की चेन भी उनके घर में गिर गई या किसी ने तोड़ ली। पुलिस ने शनिवार को केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
बल्लभगढ़। हरियाणा पुलिस में तैनात सिपाही के बेटों व रिश्तेदार पर हमला करने का मामला सामने आया है। हमले में आरोपियों ने उनकी गाड़ी को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। थाना तिगांव पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ शनिवार को मामला दर्ज कर लिया है।
न्यू पुलिस लाइन में रहने वाले सिपाही के बेटे ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह यूट्यूब व इंस्टाग्राम पर रील बनाते हैं। भारत काॅलोनी में रहने वाले विशाल कसाना ने दो महीने उसके साथ काम किया था। उसके बाद उसने उनके साथ काम करना छोड़ दिया। कुछ दिन पहले विशाल कसाना ने फोन करके उनसे 25 लाख रुपये की मांग की। पैसे नहीं देने पर निजी लाइफ के बारे में वीडियो बनाकर डालने की धमकी दी। युवक ने पैसे देने मना कर दिया तो 20 दिसंबर को उसने उसकी वीडियो बनाकर इंस्टाग्राम पर डाल दी। इसी मामले को निपटाने के लिए वह अपने मामा, ताऊ व बड़े भाई के साथ गांव तिगांव गए थे। उनको विशाल कसाना के मामा ने समझौता कराने के लिए बुलाया था। सभी घर में बैठकर बातें कर ही रहे थे कि अचानक विशाल कसाना, उसकी मां व 6-7 लड़कों आए और उनके ऊपर डंडों, ईंटों से हमला कर दिया। हमले में वह सभी घायल हो गए। घटना में आरोपियों ने उनकी कार भी तोड़ दी। इस दौरान उसकी ढाई तोले की सोने की चेन भी उनके घर में गिर गई या किसी ने तोड़ ली। पुलिस ने शनिवार को केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
विज्ञापन
विज्ञापन