सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Delhi NCR ›   Faridabad News ›   Bought an expensive house for facilities, got only assurances

Faridabad News: संवाद

Noida Bureau नोएडा ब्यूरो
Updated Sun, 14 Sep 2025 07:32 PM IST
विज्ञापन
Bought an expensive house for facilities, got only assurances
विज्ञापन
सुविधाओं के लिए खरीदा महंगा आशियाना, मिले केवल आश्वासन
loader
Trending Videos

ऐमराल्ड हाइट्स सोसाइटी निवासी जरूरी सुविधाओं को तरसे


संवाद न्यूज एजेंसी

तिगांव। सेक्टर-88 ग्रेटर फरीदाबाद स्थित ऐमराल्ड हाइट्स सोसाइटी में लोग आज भी जरूरी सुविधाओं के लिए तरस रहे हैं। सोसाइटी में पेयजल व बिजली की समस्या आम बात है। आए दिन लंबे लंबे बिजली कट लगते हैं जिससे रोजमर्रा के काम प्रभावित होते हैं। संबंधित विभागों के अधिकारियों को कई बार शिकायत देकर समस्या से अवगत कराया लेकिन आज तक कोई समाधान नहीं निकाला गया है। सुविधाओं से लैस शांतिपूर्ण जिंदगी के लिए महंगा आशियाना खरीदा था लेकिन केवल आश्वासन मिल रहें। यह सभी बातें लोगों ने सोसाइटी में आयोजित संवाद कार्यक्रम के दौरान रखी।

संवाद कार्यक्रम में सोसाइटी के निवासी बड़ी संख्या में मौजूद रहे और स्थानीय समस्याओं पर उन्होंने खुलकर अपनी राय रखी। सोसाइटी के निवासियों ने बताया कि हमने अपनी समस्याएं कई बार बिल्डर प्रशासन के समक्ष रखी लेकिन अभी तक कोई स्थायी समाधान नहीं मिला। लिखित शिकायत देने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की जाती है। कई लोगों का कहना है कि इतने महंगे घर लेने के बाद भी अगर सुविधाओं के लिए चक्कर लगाने पड़े तो खुद को ठगा हुआ महसूस करते हैं। रोजाना बिजली के कट लगने से उनके रोजमर्रा के कार्य काफी प्रभावित होते हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन


सोसाइटी निवासियों ने प्रशासन से मांग की कि बिजली, पानी निकासी, सड़क सुरक्षा और आपदा प्रबंधन से जुड़ी समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर हल किया जाए। निवासियों ने चेतावनी दी कि यदि जल्द समाधान नहीं मिला तो वे सामूहिक रूप से जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपेंगे। इस मौके पर विकास खत्री, नितिन गोपाल, सुनील, दीपक, राजेश ढींगरा, दीक्षित सेठी, शशि भूषण और राजन झा आदि लोग शामिल रहे।
-------------





सोसाइटी की सबसे बड़ी समस्या बिजली कटौती है। हर 15-15 मिनट पर बिजली कट जाती है जिससे बच्चों की पढ़ाई और घर के कामकाज प्रभावित होते हैं। -विकास खत्री


सोसाइटी के बाहर पानी की निकासी के लिए नालियों की व्यवस्था नहीं है। बरसात के समय सड़क पर पानी भर जाता है। पास में मौजूद स्कूल और अस्पताल तक पहुंचने में भी परेशानी होती है। -दीपक


सोसाइटी को जोड़ने वाले बाहरी चौराहे पर शाम के समय ट्रैफिक जाम रहता है। चौराहे पर ट्रैफिक को नियंत्रित करने के लिए कोई पुलिसकर्मी तैनात नहीं रहता। इससे आए दिन हादसा होने का डर बना रहता है। -सुनील


आपदा प्रबंधन विभाग की तरफ से अब तक किसी भी प्रकार की तैयारी या मॉक ड्रिल नहीं करवाई गई है। ऐसी स्थिति में आपातकालीन हालात से निपटने में बड़ी मुश्किल आ सकती है। -नितिन गोपाला
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed