सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Delhi NCR ›   Faridabad News ›   Diwali brings a wave of joy as markets throng with shoppers

Faridabad News: दिवाली की रौनक, बाजारों में उमड़ी खरीदारों की भीड़

Noida Bureau नोएडा ब्यूरो
Updated Mon, 20 Oct 2025 12:21 AM IST
विज्ञापन
Diwali brings a wave of joy as markets throng with shoppers
विज्ञापन
मिठाई और उपहार की दुकानों पर रही सबसे ज्यादा भीड़, सड़क पर लगा जाम
Trending Videos

संवाद न्यूज एजेंसी
पलवल। दिवाली पर शहर और देहात का माहौल पूरी तरह उत्सवमय हो गया है। रविवार को छोटी दिवाली पर बाजारों में भारी भीड़ देखने को मिली। रंग-बिरंगी झालरों, रोशनियों और फूलों से सजे बाजारों में खरीदारों की भीड़ देर रात तक बनी रही।

शहर के मीनार गेट, जवाहर नगर कैंप, रेलवे रोड, बलदेव बाजार, सराय पुख्ता और पुरानी जीटी रोड पर लोगों की आवाजाही रही। आगरा चौक से लेकर अस्पताल मोड़ तक दुकानों की लंबी कतारें सज गईं। घर सजाने के लिए बाजारों में रंग-बिरंगी लाइटें, चाइनीज झालरें, बल्ब, पोस्टर और धार्मिक पेंटिंग की खूब बिक्री हुई। वहीं, फूलों की रेहड़ियों ने त्योहार की खूबसूरती को और बढ़ा दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन


त्योहार के मौके पर उपहार और मिठाई की दुकानों पर दिनभर ग्राहकों का तांता लगा रहा। रेलवे रोड और सर्विस लेन पर लगी मिठाई और गिफ्ट की दुकानों पर लोगों ने जमकर खरीदारी की। दुकानों पर 300 से 1000 रुपये तक की गिफ्ट थालियां उपलब्ध थीं, जिनमें काजू, बादाम, किशमिश, अखरोट और पिस्ता से सजे ड्राई फ्रूट पैक शामिल थे। बिना खोवा वाली मिठाइयां, फ्रूट जूस, चॉकलेट और नमकीन की भी खूब बिक्री हुई। कुछ लोगों ने उपहार के रूप में चांदी के श्री लक्ष्मी-गणेश प्रतिमाएं, कंबल और चादरें खरीदीं।

यात्रियों की भीड़ से बस स्टैंड पर अफरा-तफरी
त्योहार की छुट्टियां शुरू होते ही घर जाने वालों की भीड़ ने बस स्टैंड और रेलवे स्टेशन पर अफरा-तफरी मचा दी। कई बसें ओवरलोड होकर चलीं तो कुछ निजी वाहनों में यात्रियों ने छतों पर बैठकर सफर किया। बसों और तिपहिया वाहनों में सवारियों की ठसाठस भीड़ रही। पुलिस और परिवहन विभाग के प्रयासों के बावजूद शहर के कई इलाकों में जाम के हालात बने रहे। दीपावली पूजन के लिए फूलों की मांग सबसे अधिक रही। शहर के विभिन्न इलाकों में फूलों की रेहड़ियां सजी रहीं। दुकानदारों ने गेंदे, गुलाब और कमल के फूलों से विशेष मालाएं व लड़ियां तैयार कीं। मंदिरों और घरों की सजावट के लिए खुले फूलों की जमकर बिक्री हुई।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed