{"_id":"68c5c0e53c8fa1619d08ec08","slug":"drunk-teacher-behaved-indecently-with-girl-students-case-registered-faridabad-news-c-26-1-fbd1020-51273-2025-09-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"Faridabad News: नशे में शिक्षक ने छात्राओं से की अश्लील हरकत, केस दर्ज","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Faridabad News: नशे में शिक्षक ने छात्राओं से की अश्लील हरकत, केस दर्ज
विज्ञापन

विज्ञापन
स्कूल प्रबंधन ने आरोपी शिक्षक को पुलिस के हवाले किया
संवाद न्यूज एजेंसी
फरीदाबाद। आंबेडकर चौक स्थित राजकीय कन्या आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के शिक्षक राजकुमार पर नशे की हालत में छात्राओं से अश्लील हरकत करने का आरोप लगा है। स्कूल प्रबंधन ने आरोपी शिक्षक को पुलिस के हवाले कर दिया। थाना सिटी पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
आरोप है कि शुक्रवार शाम को अंग्रेजी के शिक्षक राजकुमार शराब पीकर कक्षा में छात्राओं को पढ़ाने पहुंचे थे। आरोप है कि वहां छात्राओं के साथ अश्लील हरकत की। जिस पर छात्राओं ने शिक्षक के खिलाफ मुख्याध्यापक से शिकायत की। शिक्षक समिति ने जांच कराई। समिति ने छात्राओं के बयान दर्ज किए। इसके बाद जांच में शराब पीकर छात्राओं के साथ अश्लील हरकत करने की बात को सही पाया।
इस घटना की सूचना खंड शिक्षा अधिकारी और जिला शिक्षा अधिकारी को दी गई। जिस पर अधिकारियों के कहने पर मुख्याध्यापक की शिकायत पर थाना सिटी में अध्यापक राजकुमार के खिलाफ मामला दर्ज करवाया गया है।
पहले भी सामने आ चुका है इस तरह का मामला
राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ओल्ड फरीदाबाद में दो साल पहले एक बड़ा मामला सामने आया था । जब छात्राओं ने एक पीटीआई शिक्षक पर यौन शोषण का आरोप लगाया था। एक छात्रा ने साहस दिखाकर अपने परिवार को बताया, जिसके बाद अन्य छात्राओं ने भी इसी तरह की शिकायतें कीं।छात्रा के परिवार और अन्य परिजनों ने स्कूल पहुंचकर हंगामा किया और आरोपी शिक्षक को पीटा था। इस दौरान सड़क पर जाम लग गया था। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शिक्षक को हिरासत में लेकर भीड़ को शांत कराया था।
घटना की सूचना उच्च अधिकारियों को दी गई। इसके बाद उनके आदेश पर आरोपी के खिलाफ थाने में केस दर्ज करवाया गया।- प्राचार्य जय प्रकाश डांगी
पुलिस की ओर से जांच की जा रही है। छात्राओं के बयान होने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।- यशपाल सिंह, पुलिस प्रवक्ता

Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
फरीदाबाद। आंबेडकर चौक स्थित राजकीय कन्या आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के शिक्षक राजकुमार पर नशे की हालत में छात्राओं से अश्लील हरकत करने का आरोप लगा है। स्कूल प्रबंधन ने आरोपी शिक्षक को पुलिस के हवाले कर दिया। थाना सिटी पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
आरोप है कि शुक्रवार शाम को अंग्रेजी के शिक्षक राजकुमार शराब पीकर कक्षा में छात्राओं को पढ़ाने पहुंचे थे। आरोप है कि वहां छात्राओं के साथ अश्लील हरकत की। जिस पर छात्राओं ने शिक्षक के खिलाफ मुख्याध्यापक से शिकायत की। शिक्षक समिति ने जांच कराई। समिति ने छात्राओं के बयान दर्ज किए। इसके बाद जांच में शराब पीकर छात्राओं के साथ अश्लील हरकत करने की बात को सही पाया।
विज्ञापन
विज्ञापन
इस घटना की सूचना खंड शिक्षा अधिकारी और जिला शिक्षा अधिकारी को दी गई। जिस पर अधिकारियों के कहने पर मुख्याध्यापक की शिकायत पर थाना सिटी में अध्यापक राजकुमार के खिलाफ मामला दर्ज करवाया गया है।
पहले भी सामने आ चुका है इस तरह का मामला
राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ओल्ड फरीदाबाद में दो साल पहले एक बड़ा मामला सामने आया था । जब छात्राओं ने एक पीटीआई शिक्षक पर यौन शोषण का आरोप लगाया था। एक छात्रा ने साहस दिखाकर अपने परिवार को बताया, जिसके बाद अन्य छात्राओं ने भी इसी तरह की शिकायतें कीं।छात्रा के परिवार और अन्य परिजनों ने स्कूल पहुंचकर हंगामा किया और आरोपी शिक्षक को पीटा था। इस दौरान सड़क पर जाम लग गया था। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शिक्षक को हिरासत में लेकर भीड़ को शांत कराया था।
घटना की सूचना उच्च अधिकारियों को दी गई। इसके बाद उनके आदेश पर आरोपी के खिलाफ थाने में केस दर्ज करवाया गया।- प्राचार्य जय प्रकाश डांगी
पुलिस की ओर से जांच की जा रही है। छात्राओं के बयान होने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।- यशपाल सिंह, पुलिस प्रवक्ता