नाली में ये किसका बच्चा है?: मर गई ममता, पांच माह के भ्रूण को काली पॉलिथीन में बांधकर फेंका; सामने आया Video
डबुआ थाना प्रभारी संग्राम दहिया ने बताया कि प्रारंभिक जांच में भ्रूण की उम्र करीब चार से पांच महीने प्रतीत हो रही है, हालांकि इसकी पुष्टि मेडिकल जांच रिपोर्ट आने के बाद ही हो सकेगी।
विस्तार
हरियाणा के फरीदाबाद जिला स्थित डबुआ थाना क्षेत्र से मानवता को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है। डबुआ कॉलोनी स्थित सरकारी स्कूल के पास बनी नाली में पॉलिथीन में लिपटा चार से पांच महीने के नवजात का भ्रूण मिलने से इलाके में रोष दिखाई दिया। सूचना मिलते ही मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई और माहौल गमगीन हो गया।
काले रंग की पॉलिथीन में था नवजात
स्थानीय निवासी अभिषेक गोस्वामी ने बताया कि गुरुवार शाम करीब सात बजे नाली के किनारे पड़े कूड़े के ढेर पर लोगों की नजर पड़ी। काले रंग की पॉलिथीन से भ्रूण का एक हिस्सा बाहर दिखाई दे रहा था। पास जाकर देखने पर पता चला कि पॉलिथीन के अंदर नवजात का भ्रूण है। इसके बाद तुरंत डबुआ थाना पुलिस को सूचना दी गई।
पुलिस ने शव कब्जे में लिया
सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और भ्रूण को नाली से निकलवाकर कब्जे में लिया। इसके बाद उसे सिविल अस्पताल की मोर्चरी में सुरक्षित रखवाया गया। स्थानीय लोगों ने घटना पर आक्रोश जताते हुए इसे समाज के लिए बेहद शर्मनाक बताया और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।
भ्रूण की उम्र करीब चार से पांच महीने
डबुआ थाना प्रभारी संग्राम दहिया ने बताया कि प्रारंभिक जांच में भ्रूण की उम्र करीब चार से पांच महीने प्रतीत हो रही है, हालांकि इसकी पुष्टि मेडिकल जांच रिपोर्ट आने के बाद ही हो सकेगी। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू कर दी है। इसके साथ ही क्षेत्र में लोगों से पूछताछ भी की जा रही है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जांच पूरी होने के बाद संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।