{"_id":"68c5c089a8e2b4ce070b6b28","slug":"flood-affected-schools-came-alive-faridabad-news-c-26-1-fbd1020-51303-2025-09-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"Faridabad News: पटरी पर फिर से पढ़ाई, बाढ़ प्रभावित स्कूलों में रौनक आई","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Faridabad News: पटरी पर फिर से पढ़ाई, बाढ़ प्रभावित स्कूलों में रौनक आई
विज्ञापन

विज्ञापन
सरकारी स्कूलों में शुरू हुईं नियमित कक्षाएं, विद्यार्थी भी समय पर पहुंच रहे
संवाद न्यूज एजेंसी
फरीदाबाद। हाल ही में आई बाढ़ से प्रभावित क्षेत्रों में अब हालात धीरे-धीरे सामान्य होते दिख रहे हैं। पहले पानी भरने के कारण स्कूलों में पढ़ाई पूरी तरह से ठप हो गई थी, अब वह फिर से पटरी पर आ गई है। शिक्षा विभाग ने राहत की जानकारी दी तो स्कूलों में भी रौनक बढ़ गई। विभाग के अनुसार, प्रभावित इलाकों के सभी सरकारी स्कूलों में नियमित कक्षाएं शुरू कर दी गई हैं और विद्यार्थी समय पर स्कूल पहुंच रहे हैं।
बाढ़ के दौरान कई विद्यालयों के भवनों में पानी भर जाने से कक्षाएं संचालित नहीं हो पा रही थीं। फर्नीचर और शैक्षणिक सामग्री को भी नुकसान पहुंचा था। पानी घटने और सफाई व्यवस्था पूरी होने के बाद अब स्कूलों ने सामान्य गतिविधियां शुरू कर दी हैं। शिक्षकों और स्टाफ की मौजूदगी सुनिश्चित की गई है ताकि पढ़ाई का नुकसान कम से कम हो।
शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने बताया कि जिन स्कूलों में ज्यादा क्षति हुई थी, वहां अतिरिक्त इंतजाम किए गए हैं। प्रभावित बच्चों के लिए वैकल्पिक कक्षाओं की भी व्यवस्था की गई है। विभाग ने साफ कहा है कि अब सभी स्कूल नियमित रूप से समय पर खुलेंगे और छात्रों की पढ़ाई में किसी तरह की बाधा नहीं आने दी जाएगी।
अभिभावकों ने भी राहत की सांस ली है। उनका कहना है कि बच्चों की पढ़ाई लगातार बाधित हो रही थी, जिससे परीक्षा की तैयारी पर असर पड़ रहा था। अब स्कूल खुलने के बाद छात्र दोबारा से पढ़ाई पर ध्यान केंद्रित कर पा रहे हैं।
वर्जन
बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के सभी सरकारी स्कूल अब नियमित रूप से चल रहे हैं। शिक्षकों और स्टाफ को निर्देश दिए गए हैं कि विद्यार्थियों की पढ़ाई का जो नुकसान हुआ है, उसकी भरपाई के लिए विशेष कक्षाएं कराई जाएं। हमारा प्रयास है कि किसी भी बच्चे की पढ़ाई बाधित न हो। – अशोक कुमार, जिला शिक्षा अधिकारी

Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
फरीदाबाद। हाल ही में आई बाढ़ से प्रभावित क्षेत्रों में अब हालात धीरे-धीरे सामान्य होते दिख रहे हैं। पहले पानी भरने के कारण स्कूलों में पढ़ाई पूरी तरह से ठप हो गई थी, अब वह फिर से पटरी पर आ गई है। शिक्षा विभाग ने राहत की जानकारी दी तो स्कूलों में भी रौनक बढ़ गई। विभाग के अनुसार, प्रभावित इलाकों के सभी सरकारी स्कूलों में नियमित कक्षाएं शुरू कर दी गई हैं और विद्यार्थी समय पर स्कूल पहुंच रहे हैं।
बाढ़ के दौरान कई विद्यालयों के भवनों में पानी भर जाने से कक्षाएं संचालित नहीं हो पा रही थीं। फर्नीचर और शैक्षणिक सामग्री को भी नुकसान पहुंचा था। पानी घटने और सफाई व्यवस्था पूरी होने के बाद अब स्कूलों ने सामान्य गतिविधियां शुरू कर दी हैं। शिक्षकों और स्टाफ की मौजूदगी सुनिश्चित की गई है ताकि पढ़ाई का नुकसान कम से कम हो।
विज्ञापन
विज्ञापन
शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने बताया कि जिन स्कूलों में ज्यादा क्षति हुई थी, वहां अतिरिक्त इंतजाम किए गए हैं। प्रभावित बच्चों के लिए वैकल्पिक कक्षाओं की भी व्यवस्था की गई है। विभाग ने साफ कहा है कि अब सभी स्कूल नियमित रूप से समय पर खुलेंगे और छात्रों की पढ़ाई में किसी तरह की बाधा नहीं आने दी जाएगी।
अभिभावकों ने भी राहत की सांस ली है। उनका कहना है कि बच्चों की पढ़ाई लगातार बाधित हो रही थी, जिससे परीक्षा की तैयारी पर असर पड़ रहा था। अब स्कूल खुलने के बाद छात्र दोबारा से पढ़ाई पर ध्यान केंद्रित कर पा रहे हैं।
वर्जन
बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के सभी सरकारी स्कूल अब नियमित रूप से चल रहे हैं। शिक्षकों और स्टाफ को निर्देश दिए गए हैं कि विद्यार्थियों की पढ़ाई का जो नुकसान हुआ है, उसकी भरपाई के लिए विशेष कक्षाएं कराई जाएं। हमारा प्रयास है कि किसी भी बच्चे की पढ़ाई बाधित न हो। – अशोक कुमार, जिला शिक्षा अधिकारी