{"_id":"697189b0f44ff5791e0c323f","slug":"india-first-dog-crematorium-ready-in-faridabad-smart-city-for-last-rites-2026-01-22","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"देश का पहला कुत्तों का श्मशान घाट: उपलों से होगा अंतिम संस्कार...फरीदाबाद में हुआ तैयार; मोर्चरी वैन की सुविधा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
देश का पहला कुत्तों का श्मशान घाट: उपलों से होगा अंतिम संस्कार...फरीदाबाद में हुआ तैयार; मोर्चरी वैन की सुविधा
अमर उजाला ब्यूरो, फरीदाबाद
Published by: राहुल तिवारी
Updated Thu, 22 Jan 2026 08:01 AM IST
विज्ञापन
सार
फरीदाबाद में देश का पहला कुत्तों का श्मशान घाट तैयार किया गया है। बूढ़ेना गांव में बने इस केंद्र से लावारिस और पालतू कुत्तों के शवों के वैज्ञानिक व मानवीय निपटान की व्यवस्था होगी। इससे दुर्गंध, संक्रमण और गंदगी की समस्या से शहर को बड़ी राहत मिलेगी।
फरीदाबाद में कुत्तों को मिलेगा सम्मानजनक अंतिम विदाई
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
फरीदाबाद स्मार्ट सिटी में देश का पहला कुत्तों का श्मशान घाट तैयार किया गया है। यह शहर की स्वच्छता को मजबूती देने के साथ लावारिस और पालतू कुत्तों के प्रति मानवीय जिम्मेदारी का भी उदाहरण बनेगा।
Trending Videos
बूढ़ेना गांव में यह श्मशान घाट तैयार हो चुका है। यहां उपलों से कुत्तों का अंतिम संस्कार होगा। यह श्मशान घाट पूर्व आईएएस और सेवानिवृत्त मुख्य सचिव सुनील गुलाटी के सहयोग से तैयार किया गया है। नगर निगम के साथ इसका संचालन किया जाएगा। सड़क किनारे, खाली प्लॉट या कूड़े के ढेर पर पड़े कुत्तों के शव दुर्गंध फैलाने के साथ बीमारी व संक्रमण का खतरा बढ़ाते थे।
विज्ञापन
विज्ञापन
ऐसे में यह पहल शहर के लिए एक बड़ी राहत के रूप में देखी जा रही है। नगर निगम के स्वास्थ्य अधिकारी नीतीश परवाल ने बताया, निगम आयुक्त धीरेंद्र खड़गटा के निर्देश पर निगम तेजी से काम कर रहा है। उन्होंने बताया, यह देश का पहला ऐसा श्मशान घाट होगा, जहां कुत्तों का अंतिम संस्कार उपलों से किया जाएगा।
मोर्चरी वैन की सुविधा
इस श्मशान घाट की एक खास बात यह है कि कुत्तों के शव को लाने के लिए मोर्चरी वैन की भी व्यवस्था की गई है। अब किसी इलाके में कुत्ते की मौत होने पर लोग शव को इधर-उधर फेंकने को मजबूर नहीं होंगे। निगम की टीम सूचना मिलने पर शव को सुरक्षित तरीके से श्मशान घाट पहुंचाएगी।
निगम अधिकारियों के मुताबिक, इससे सफाई कर्मचारियों और आम लोगों दोनों को राहत मिलेगी। कई बार कुत्तों के शव कूड़े में फेंके जाते थे जिससे बदबू फैलने के साथ आवारा जानवरों और कीड़ों के कारण हालात और भी खराब हो जाते थे।
इस श्मशान घाट की एक खास बात यह है कि कुत्तों के शव को लाने के लिए मोर्चरी वैन की भी व्यवस्था की गई है। अब किसी इलाके में कुत्ते की मौत होने पर लोग शव को इधर-उधर फेंकने को मजबूर नहीं होंगे। निगम की टीम सूचना मिलने पर शव को सुरक्षित तरीके से श्मशान घाट पहुंचाएगी।
निगम अधिकारियों के मुताबिक, इससे सफाई कर्मचारियों और आम लोगों दोनों को राहत मिलेगी। कई बार कुत्तों के शव कूड़े में फेंके जाते थे जिससे बदबू फैलने के साथ आवारा जानवरों और कीड़ों के कारण हालात और भी खराब हो जाते थे।