सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Delhi NCR ›   Faridabad News ›   India first dog crematorium ready in Faridabad Smart City for last rites

देश का पहला कुत्तों का श्मशान घाट: उपलों से होगा अंतिम संस्कार...फरीदाबाद में हुआ तैयार; मोर्चरी वैन की सुविधा

अमर उजाला ब्यूरो, फरीदाबाद Published by: राहुल तिवारी Updated Thu, 22 Jan 2026 08:01 AM IST
विज्ञापन
सार

फरीदाबाद में देश का पहला कुत्तों का श्मशान घाट तैयार किया गया है। बूढ़ेना गांव में बने इस केंद्र से लावारिस और पालतू कुत्तों के शवों के वैज्ञानिक व मानवीय निपटान की व्यवस्था होगी। इससे दुर्गंध, संक्रमण और गंदगी की समस्या से शहर को बड़ी राहत मिलेगी।
 

India first dog crematorium ready in Faridabad Smart City for last rites
फरीदाबाद में कुत्तों को मिलेगा सम्मानजनक अंतिम विदाई - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

फरीदाबाद स्मार्ट सिटी में देश का पहला कुत्तों का श्मशान घाट तैयार किया गया है। यह शहर की स्वच्छता को मजबूती देने के साथ लावारिस और पालतू कुत्तों के प्रति मानवीय जिम्मेदारी का भी उदाहरण बनेगा।

Trending Videos

 
बूढ़ेना गांव में यह श्मशान घाट तैयार हो चुका है। यहां उपलों से कुत्तों का अंतिम संस्कार होगा। यह श्मशान घाट पूर्व आईएएस और सेवानिवृत्त मुख्य सचिव सुनील गुलाटी के सहयोग से तैयार किया गया है। नगर निगम के साथ इसका संचालन किया जाएगा। सड़क किनारे, खाली प्लॉट या कूड़े के ढेर पर पड़े कुत्तों के शव दुर्गंध फैलाने के साथ बीमारी व संक्रमण का खतरा बढ़ाते थे।

विज्ञापन
विज्ञापन

ऐसे में यह पहल शहर के लिए एक बड़ी राहत के रूप में देखी जा रही है। नगर निगम के स्वास्थ्य अधिकारी  नीतीश परवाल ने बताया, निगम आयुक्त धीरेंद्र खड़गटा के निर्देश पर निगम तेजी से काम कर रहा है। उन्होंने बताया, यह देश का पहला ऐसा श्मशान घाट होगा, जहां कुत्तों का अंतिम संस्कार उपलों से किया जाएगा।

मोर्चरी वैन की सुविधा
इस श्मशान घाट की एक खास बात यह है कि कुत्तों के शव को लाने के लिए मोर्चरी वैन की भी व्यवस्था की गई है। अब किसी इलाके में कुत्ते की मौत होने पर लोग शव को इधर-उधर फेंकने को मजबूर नहीं होंगे। निगम की टीम सूचना मिलने पर शव को सुरक्षित तरीके से श्मशान घाट पहुंचाएगी। 

निगम अधिकारियों के मुताबिक, इससे सफाई कर्मचारियों और आम लोगों दोनों को राहत मिलेगी। कई बार कुत्तों के शव कूड़े में फेंके जाते थे जिससे  बदबू फैलने के साथ आवारा जानवरों और कीड़ों के कारण हालात और भी खराब हो जाते थे।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed