{"_id":"68c5bfee8ab9ef42db0caf68","slug":"now-patrolling-team-will-be-deployed-for-the-protection-of-greenery-faridabad-news-c-26-1-fbd1020-51321-2025-09-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"Faridabad News: अब हरियाली की सुरक्षा के लिए भी तैनात होगी पेट्रोलिंग टीम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Faridabad News: अब हरियाली की सुरक्षा के लिए भी तैनात होगी पेट्रोलिंग टीम
विज्ञापन

विज्ञापन
ग्रीन बेल्ट पर अतिक्रमण व पौधों की सुरक्षा का रखा जाएगा ध्यान
सफलता के बाद अन्य विभाग भी कर सकते हैं प्रणाली को लागू
डीसी के आइडिया देने के बाद विभाग ने शुरू किया था पेट्रोलिंग टीम नियुक्त करने का काम
मोहित शुक्ला
फरीदाबाद। हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण ने हरियाली को संरक्षित रखने के लिए नई पहल की है। प्राधिकरण दिल्ली-वडोदरा-मुंबई एक्सप्रेसवे से सटे क्षेत्रों में अतिक्रमण रोकने के लिए पेट्रोलिंग टीम तैनात करेगा। इसके तहत सेक्टर-37 से सेक्टर-59 तक की ग्रीन बेल्ट की निगरानी करने के लिए पेट्रोलिंग टीम की वाहन सहित तैनात की जाएगी। इस कदम का सीधा फायदा आम नागरिकों को मिलेगा।
आपको बताते चलें कि दिल्ली-वडोदरा-मुंबई एक्सप्रेसवे से सटे क्षेत्रों में अतिक्रमण के मामले लगातार सामने आते रहते हैं। जानकारों का कहना है कि शहर में तेजी से बढ़ते शहरीकरण और निर्माण कार्यों के बीच एक्सप्रेसवे के किनारे बनी ग्रीन बेल्ट को लगातार नुकसान पहुंचाया जा रहा है। कई बार यहां अवैध पार्किंग, अस्थायी दुकानों या मलबा फेंकने के मामले सामने आ चुके हैं। अब गश्ती टीम की मौजूदगी से न सिर्फ अतिक्रमण पर लगाम लगेगी बल्कि यहां की हरियाली सुरक्षित रहेगी। यह हरियाली शहर की वायु गुणवत्ता को बेहतर बनाने और प्रदूषण कम करने में बड़ी भूमिका निभाती है।
व्यवस्था को अभी तीन महीने तक रखा जाएगा जारी
इस गश्ती व्यवस्था को लागू करने के बाद इसे तीन महीने तक जारी रखा जाएगा। आने वाले समय में इसे जारी रखने पर विचार किया जाएगा। टीम को वाहन सहित नियुक्त किया जाएगा ताकि वे लगातार निगरानी कर सकें। यह कार्य वार्षिक बागवानी रखरखाव योजना से जुड़ा हुआ है।
पर्यावरण संरक्षण के लिए अनोखी पहल
शहर में बढ़ती आबादी और प्रदूषण के बीच ग्रीन बेल्ट का संरक्षण एक बड़ा सामाजिक और स्वास्थ्य से जुड़ा मुद्दा है। पेट्रोलिंग टीम की तैनाती से न सिर्फ हरियाली सुरक्षित रहेगी बल्कि आने वाली पीढ़ियों के लिए भी बेहतर वातावरण सुनिश्चित होगा। यह पहल फरीदाबाद की शहरी योजना को अधिक व्यवस्थित और पर्यावरण के अनुकूल बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है।
पहले दो माह का ट्रायल रहा था कामयाब
आपको बताते चलें कि इससे पहले दो माह के लिए पेट्रोलिंग टीम की मदद ली गई है थी। उनके काम से अतिक्रमण हटाने व ग्रीन बेल्ट की सुरक्षा में काफी फायदा मिला। इसी कामयाबी को देखते हुए इसे आगे बढ़ाया गया है। आने वाले समय में इसे और आगे बढ़ाया जा सकता है।
डीसी विक्रम सिंह ने दिया था आइडिया
आपको बताते चलें कि यह आइडिया डीसी विक्रम सिंह की तरफ से दिया गया है। विभाग ने इसे जमीनी स्तर पर लागू किया तो यह सफल रहा। इससे स्टाफ की कमी के कारण जो काम नहीं हो पा रहे थे वह कम खर्च में हो गई। व पेट्रोलिंग टीम के लगातार गश्त करने से अतिक्रमण व पौधों की सुरक्षा भी काफी अच्छे से होने लगी। इसके बाद विभाग इस योजना पर काम कर रहा है। आने वाले समय में अन्य विभागों में भी इस तरह की योजना लागू हो सकती है।
पेट्रोलिंग टीम से ग्रीन बेल्ट की सुरक्षा करने की पहल विभाग की तरफ से की गई है। यह जमीनी स्तर पर काफी प्रभावी काम कर रही है। इसे आने वाले समय में भी जारी रखा जाएगा। - एसई संदीप दहिया एचएसवीपी

Trending Videos
सफलता के बाद अन्य विभाग भी कर सकते हैं प्रणाली को लागू
डीसी के आइडिया देने के बाद विभाग ने शुरू किया था पेट्रोलिंग टीम नियुक्त करने का काम
मोहित शुक्ला
फरीदाबाद। हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण ने हरियाली को संरक्षित रखने के लिए नई पहल की है। प्राधिकरण दिल्ली-वडोदरा-मुंबई एक्सप्रेसवे से सटे क्षेत्रों में अतिक्रमण रोकने के लिए पेट्रोलिंग टीम तैनात करेगा। इसके तहत सेक्टर-37 से सेक्टर-59 तक की ग्रीन बेल्ट की निगरानी करने के लिए पेट्रोलिंग टीम की वाहन सहित तैनात की जाएगी। इस कदम का सीधा फायदा आम नागरिकों को मिलेगा।
आपको बताते चलें कि दिल्ली-वडोदरा-मुंबई एक्सप्रेसवे से सटे क्षेत्रों में अतिक्रमण के मामले लगातार सामने आते रहते हैं। जानकारों का कहना है कि शहर में तेजी से बढ़ते शहरीकरण और निर्माण कार्यों के बीच एक्सप्रेसवे के किनारे बनी ग्रीन बेल्ट को लगातार नुकसान पहुंचाया जा रहा है। कई बार यहां अवैध पार्किंग, अस्थायी दुकानों या मलबा फेंकने के मामले सामने आ चुके हैं। अब गश्ती टीम की मौजूदगी से न सिर्फ अतिक्रमण पर लगाम लगेगी बल्कि यहां की हरियाली सुरक्षित रहेगी। यह हरियाली शहर की वायु गुणवत्ता को बेहतर बनाने और प्रदूषण कम करने में बड़ी भूमिका निभाती है।
विज्ञापन
विज्ञापन
व्यवस्था को अभी तीन महीने तक रखा जाएगा जारी
इस गश्ती व्यवस्था को लागू करने के बाद इसे तीन महीने तक जारी रखा जाएगा। आने वाले समय में इसे जारी रखने पर विचार किया जाएगा। टीम को वाहन सहित नियुक्त किया जाएगा ताकि वे लगातार निगरानी कर सकें। यह कार्य वार्षिक बागवानी रखरखाव योजना से जुड़ा हुआ है।
पर्यावरण संरक्षण के लिए अनोखी पहल
शहर में बढ़ती आबादी और प्रदूषण के बीच ग्रीन बेल्ट का संरक्षण एक बड़ा सामाजिक और स्वास्थ्य से जुड़ा मुद्दा है। पेट्रोलिंग टीम की तैनाती से न सिर्फ हरियाली सुरक्षित रहेगी बल्कि आने वाली पीढ़ियों के लिए भी बेहतर वातावरण सुनिश्चित होगा। यह पहल फरीदाबाद की शहरी योजना को अधिक व्यवस्थित और पर्यावरण के अनुकूल बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है।
पहले दो माह का ट्रायल रहा था कामयाब
आपको बताते चलें कि इससे पहले दो माह के लिए पेट्रोलिंग टीम की मदद ली गई है थी। उनके काम से अतिक्रमण हटाने व ग्रीन बेल्ट की सुरक्षा में काफी फायदा मिला। इसी कामयाबी को देखते हुए इसे आगे बढ़ाया गया है। आने वाले समय में इसे और आगे बढ़ाया जा सकता है।
डीसी विक्रम सिंह ने दिया था आइडिया
आपको बताते चलें कि यह आइडिया डीसी विक्रम सिंह की तरफ से दिया गया है। विभाग ने इसे जमीनी स्तर पर लागू किया तो यह सफल रहा। इससे स्टाफ की कमी के कारण जो काम नहीं हो पा रहे थे वह कम खर्च में हो गई। व पेट्रोलिंग टीम के लगातार गश्त करने से अतिक्रमण व पौधों की सुरक्षा भी काफी अच्छे से होने लगी। इसके बाद विभाग इस योजना पर काम कर रहा है। आने वाले समय में अन्य विभागों में भी इस तरह की योजना लागू हो सकती है।
पेट्रोलिंग टीम से ग्रीन बेल्ट की सुरक्षा करने की पहल विभाग की तरफ से की गई है। यह जमीनी स्तर पर काफी प्रभावी काम कर रही है। इसे आने वाले समय में भी जारी रखा जाएगा। - एसई संदीप दहिया एचएसवीपी