{"_id":"6962a8f738109242ad04939d","slug":"old-pipelines-will-be-replaced-in-nit-relief-from-dirty-water-will-be-provided-faridabad-news-c-26-1-fbd1020-60079-2026-01-11","type":"story","status":"publish","title_hn":"Faridabad News: एनआईटी में बदली जाएंगी पुरानी पाइप लाइनें, गंदे पानी से मिलेगी राहत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Faridabad News: एनआईटी में बदली जाएंगी पुरानी पाइप लाइनें, गंदे पानी से मिलेगी राहत
विज्ञापन
विज्ञापन
नई व्यवस्था से लोगों को बेहतर प्रेशर के साथ स्वच्छ और सुरक्षित पेयजल उपलब्ध होगा
अमर उजाला ब्यूरो
फरीदाबाद। स्मार्ट सिटी की दिशा में आगे बढ़ते फरीदाबाद में स्वच्छ पेयजल व्यवस्था को मजबूत करने की दिशा में बड़ा कदम उठाया गया है। नगर निगम फरीदाबाद एनआईटी-1 क्षेत्र में वर्षों से खराब और क्षतिग्रस्त पड़ी पेयजल पाइप लाइनों को बदलने जा रहा है। इससे क्षेत्रवासियों को लंबे समय से चली आ रही गंदे पानी की समस्या से राहत मिलने की उम्मीद है।
नगर निगम के अनुसार पुरानी पाइप लाइनों की जगह 150 एमएम और 100 एमएम की आधुनिक के-9 डक्टाइल आयरन (डी.आई.) पाइपलाइन बिछाई जाएगी। यह पाइपलाइन अधिक टिकाऊ होने के साथ-साथ लीकेज और दूषित पानी की समस्या को रोकने में कारगर मानी जाती है। नई व्यवस्था से लोगों को बेहतर प्रेशर के साथ स्वच्छ और सुरक्षित पेयजल उपलब्ध होगा। इस परियोजना में काम शुरू होने के बाद इसे चार महीने में पूरा करने का लक्ष्य तय किया गया है।
अधिकारियों के अनुसार गुणवत्ता मानकों के अनुसार ही कार्य कराया जाएगा। नगर निगम का यह कदम मुख्यमंत्री के स्वच्छ जल-स्वस्थ हरियाणा अभियान के अनुरूप माना जा रहा है। स्थानीय निवासियों ने फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि साफ पानी मिलने से स्वास्थ्य संबंधी परेशानियां कम होंगी और लोगों पर आर्थिक बोझ भी कम होगा।
निगम की तरफ से हर स्तर पर किया जा रहा काम
इंदौर की घटना सामने आने के बाद नगर निगम की तरफ से हर स्तर पर काम किया जा रहा है। एक तरफ निगम आयुक्त ने पानी की जांच के निर्देश दिए हैं वहीं दूसरी तरफ बूस्टर की समय पर सफाई के लिए भी प्लान बनाया जा रहा है। इसके अलावा जहां जहां पानी की पाइपलाइन पुरानी हो चुकी है उन्हें बदलने के लिए तेजी से काम किया जा रहा है।
बीमारियों पर रोक के साथ पानी की कैन से मिलेगा छुटकारा
जानकारों का कहना है कि पानी की नई पाइप लाइन डालने के बाद लोगों को साफ पानी मिलेगा। इससे गंदे पानी के कारण होने वाली बीमारियों पर काफी हद तक रोक लगेगी। वहीं लोगों को साफ पानी मिलने पर उन्हें पीने के लिए पानी की कैन नहीं मंगानी पड़ेगी। लोगों के अनुसार घरों में पानी की कैन सप्लाई करने वाले सप्लायर एक कैन के 20 से 30 रुपये वसूलते हैं। एनआईटी के लोगों को इसका हर माह करीब एक हजार रुपये भुगतान करना पड़ता है।
लोगों की सुविधा के लिए निगम हर स्तर पर काम कर रहा है। जल्द ही लोगों को इस सुविधा का लाभ मिलना भी शुरू हो जाएगा। - अनिल मेहता, सलाहकार निगम आयुक्त
Trending Videos
अमर उजाला ब्यूरो
फरीदाबाद। स्मार्ट सिटी की दिशा में आगे बढ़ते फरीदाबाद में स्वच्छ पेयजल व्यवस्था को मजबूत करने की दिशा में बड़ा कदम उठाया गया है। नगर निगम फरीदाबाद एनआईटी-1 क्षेत्र में वर्षों से खराब और क्षतिग्रस्त पड़ी पेयजल पाइप लाइनों को बदलने जा रहा है। इससे क्षेत्रवासियों को लंबे समय से चली आ रही गंदे पानी की समस्या से राहत मिलने की उम्मीद है।
नगर निगम के अनुसार पुरानी पाइप लाइनों की जगह 150 एमएम और 100 एमएम की आधुनिक के-9 डक्टाइल आयरन (डी.आई.) पाइपलाइन बिछाई जाएगी। यह पाइपलाइन अधिक टिकाऊ होने के साथ-साथ लीकेज और दूषित पानी की समस्या को रोकने में कारगर मानी जाती है। नई व्यवस्था से लोगों को बेहतर प्रेशर के साथ स्वच्छ और सुरक्षित पेयजल उपलब्ध होगा। इस परियोजना में काम शुरू होने के बाद इसे चार महीने में पूरा करने का लक्ष्य तय किया गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
अधिकारियों के अनुसार गुणवत्ता मानकों के अनुसार ही कार्य कराया जाएगा। नगर निगम का यह कदम मुख्यमंत्री के स्वच्छ जल-स्वस्थ हरियाणा अभियान के अनुरूप माना जा रहा है। स्थानीय निवासियों ने फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि साफ पानी मिलने से स्वास्थ्य संबंधी परेशानियां कम होंगी और लोगों पर आर्थिक बोझ भी कम होगा।
निगम की तरफ से हर स्तर पर किया जा रहा काम
इंदौर की घटना सामने आने के बाद नगर निगम की तरफ से हर स्तर पर काम किया जा रहा है। एक तरफ निगम आयुक्त ने पानी की जांच के निर्देश दिए हैं वहीं दूसरी तरफ बूस्टर की समय पर सफाई के लिए भी प्लान बनाया जा रहा है। इसके अलावा जहां जहां पानी की पाइपलाइन पुरानी हो चुकी है उन्हें बदलने के लिए तेजी से काम किया जा रहा है।
बीमारियों पर रोक के साथ पानी की कैन से मिलेगा छुटकारा
जानकारों का कहना है कि पानी की नई पाइप लाइन डालने के बाद लोगों को साफ पानी मिलेगा। इससे गंदे पानी के कारण होने वाली बीमारियों पर काफी हद तक रोक लगेगी। वहीं लोगों को साफ पानी मिलने पर उन्हें पीने के लिए पानी की कैन नहीं मंगानी पड़ेगी। लोगों के अनुसार घरों में पानी की कैन सप्लाई करने वाले सप्लायर एक कैन के 20 से 30 रुपये वसूलते हैं। एनआईटी के लोगों को इसका हर माह करीब एक हजार रुपये भुगतान करना पड़ता है।
लोगों की सुविधा के लिए निगम हर स्तर पर काम कर रहा है। जल्द ही लोगों को इस सुविधा का लाभ मिलना भी शुरू हो जाएगा। - अनिल मेहता, सलाहकार निगम आयुक्त