{"_id":"684192af2247dad6f30ebf81","slug":"panic-due-to-corona-as-7-cases-reported-in-faridabad-today-2025-06-05","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Corona Case: दिल्ली-एनसीआर में लोगों को डरा रहा कोरोना, फरीदाबाद में आज आए सात नए केस; जानें कैसा है हाल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Corona Case: दिल्ली-एनसीआर में लोगों को डरा रहा कोरोना, फरीदाबाद में आज आए सात नए केस; जानें कैसा है हाल
अमर उजाला नेटवर्क, फरीदाबाद
Published by: अनुज कुमार
Updated Thu, 05 Jun 2025 06:22 PM IST
विज्ञापन
सार
Corona Case In Faridabad: फरीदाबाद जिले में गुरुवार को कोरोना के सात मामले सामने आए हैं। ऐसे में जिले में कोरोना संक्रमण के सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 38 हो गई है। वहीं आज दिल्ली में कोरोना से पांच माह के नवजात की मौत हो गई है और 87 वर्षीय बुजुर्ग ने भी दम तोड़ दिया है।
कोविड 19 (फाइल फोटो)
- फोटो : Freepik.com
विज्ञापन
विस्तार
दिल्ली-एनसीआर में कोरोना तेजी से फैल रहा है। फरीदाबाद में आज कोरोना के सात नए मामले सामने आई है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, अब शहर में कोरोना संक्रमितों की संख्या 38 बढ़कर हुई। 17 स्वस्थ हुए। सेक्टर- 9 से 40 वर्षीय व 18 वर्षीय पुरुष, सेक्टर- 14 से 21 वर्षीय पुरुष व 49 वर्षीय महिला, सेक्टर- 10 से 27 वर्षीय महिला, सेक्टर- 21 से 66 वर्षीय महिला और तिलपत से 31 वर्षीय पुरुष कोरोना संक्रमित पाए गए।
Trending Videos
दिल्ली में कोरोना से दो की मौत
दिल्ली में कोरोना से पांच माह के नवजात की मौत हो गई है और 87 वर्षीय बुजुर्ग ने भी दम तोड़ दिया है। कोरोना के कारण दिल्ली में बीते 24 घंटे में दो मौतें हुई हैं और कोरोना के 105 नए मामले आए सामने। जिसके बाद सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 562 हो गई है। कोरोना से अब तक दिल्ली में सात लोगों की मौत हो चुकी है। बताया जा रहा है कि 87 वर्षीय बुजुर्ग को किडनी, दिल सहित कई दूसरी गंभीर बीमारियां थी।
विज्ञापन
विज्ञापन
नोएडा में कोरोना से पहली मौत
नोएडा जिले में गुरुवार को कोविड से पहली मौत हुई है। मृतक साढ़े तीन साल की बच्ची का इलाज दिल्ली के चाचा नेहरू अस्पताल में चल रहा था। पोर्टल पर जानकारी आने के बाद स्वास्थ्य विभाग परिजनों से संपर्क कर रहा है। नोएडा में 20 और मरीजों में कोविड की पुष्टि हुई है। अब कुल मरीजों की संख्या 158 हो गई है, जिनमें 94 पुरुष और 64 महिलाएं शामिल हैं। इस समय अस्पताल में केवल दो मरीज भर्ती हैं।
मंगलवार को कोरोना के पांच नए मामले आए थे
फरीदाबाद जिले में मंगलवार को कोरोना के पांच मामले सामने आए। ऐसे में जिले में कोरोना संक्रमण के सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 26 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार मंगलवार को सेक्टर - 8 में 52 वर्षीय महिला, सेक्टर - 21सी में 33 वर्षीय पुरुष, सेक्टर- 78 में 37 वर्षीय महिला, सेक्टर- 21में 83 वर्षीय महिला और सेक्टर- 75 में 76 वर्षीय पुरुष कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार मरीजों की कुछ दिन से तबीयत खराब थी। जिसके बाद उन्होंने निजी अस्पताल में जाकर कोरोना टेस्ट कराया। जहां पांचों मरीज संक्रमित पाए गए। स्वास्थ्य अधिकारियों ने मरीजों को चिकित्सकीय निगरानी में रखा हुआ है। वहीं सभी मरीजों के परिजनों की भी कोरोना जांच की जा रही है। स्वास्थ्य अधिकारियों ने सभी को घर पर रहकर आइसोलेट होने के निर्देश दिए हैं। कोरोना संक्रमितों में ओमिक्रॉन वेरिएंट होने के चलते किसी भी मरीज को अस्पताल में भर्ती करने की आवश्यकता नहीं पड़ी है। फरीदाबाद के अलावा गुरुग्राम में भी कोरोना तेजी से फैल रहा है। साइबरसिटी में मंगलवार को 6 संक्रमित सामने आए हैं। इसके अलावा नोएडा में मंगलवार को कोरोना के 45 मरीजों की पुष्टि हुई।
खांसी, जुकाम व बुखार वाले सभी मरीजों की होगी जांच
स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए उन सभी को कोरोना जांच कराने के निर्देश दिए हैं, जिन्हें खांसी, जुकाम व बुखार की शिकायत है। इसी कड़ी में बीके अस्पताल के आपातकालीन विभाग में फ्लू कॉर्नर बनाया गया है। यहां कोरोना के लक्षण दिखने वाले मरीज ओपीडी में न जाकर सीधे फ्लू कॉर्नर में टेस्ट करा सकते हैं।
खांसी, जुकाम व सामान्य बुखार वाले मरीजों की भी कोरोना जांच की जाएगी। जिससे बाकी लोगों में संक्रमण न फैले। इसके साथ ही सभी लोग कोरोना सुरक्षा निर्देशों का पालन करें, मास्क का उपयोग करें और अपने आसपास सफाई रखें। - डॉ. रामभगत, उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी।