{"_id":"69484aeacddedc35390fd149","slug":"notice-to-contractor-for-using-substandard-material-in-the-construction-of-chaupal-faridabad-news-c-26-1-fbd1020-58435-2025-12-22","type":"story","status":"publish","title_hn":"Faridabad News: चौपाल के निर्माण में घटिया सामग्री के प्रयोग पर ठेकेदार को नोटिस","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Faridabad News: चौपाल के निर्माण में घटिया सामग्री के प्रयोग पर ठेकेदार को नोटिस
विज्ञापन
विज्ञापन
नगर निगम ने कार्रवाई करते हुए चौपाल की छत को तुड़वाने की कार्रवाई की
लिंटर खोलते ही नीचे झुक गया
संवाद न्यूज एजेंसी
बल्लभगढ़। ग्रेटर फरीदाबाद के गांव नीमका में नगर निगम की ओर से बनाई जा रही चौपाल में घटिया सामग्री का उपयोग करने का मामला सामने आया है। जिस पर नगर निगम ने कार्रवाई करते हुए चौपाल की छत (लिंटर) को तुड़वाने की कार्रवाई की। निगम की ओर से तय शर्तों एवं नियमों के अनुसार कार्य न किए जाने पर संबंधित ठेकेदार को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।
जॉइंट कमिश्नर करण सिंह भदौरिया के मार्गदर्शन में निगम के इंजीनियरिंग विंग की ओर से कार्रवाई की गई। जिले के 24 गांव को शहर जैसी सुविधाएं देने के लिए उनको नगर निगम के अंदर शामिल किया गया है। जिसमें से एक गांव नीमका भी है। उसी के चलते नगर निगम की ओर से 95 लाख 63 हजार रुपये की लागत से चौपाल का निर्माण कार्य करवाया जा रहा है। कुछ दिन पहले चौपाल का लिंटर डाला गया था। शनिवार को लिंटर खोला गया तो वह नीचे की और झुक गया।
निगम के अधीक्षण अभियंता ओमवीर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि गांव नीमका, ग्रेटर फरीदाबाद में बन रही चौपाल में ठेकेदार ने बिना अधिकारियों की जानकारी के नियमों के विपरीत छत डाली थी। गुणवत्ता की जांच के दौरान निर्माण कार्य मानकों के अनुरूप नहीं पाया गया।
उन्होंने बताया कि गुणवत्ता में कमी पाए जाने के चलते नगर निगम की ओर से चौपाल की छत को गिरा दिया गया है। अब चौपाल की छत सहित अन्य सभी कार्य नगर निगम के निर्धारित नियमों एवं गुणवत्ता मानकों के अनुसार ही कराए जाएंगे।तीन बार नोटिस देने के बाद भी
ठेकेदार को नहीं किया ब्लैक लिस्ट
बल्लभगढ़ में स्वास्थ्य सेवाएं और बेहतर करने के लिए सेक्टर-2 में दो मंजिला सरकारी अस्पताल बनाया जा रहा है। यह अस्पताल 30 बेड का होगा। यह पॉली क्लीनिक हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण की ओर से बनाया जा रहा है। साल 2023 में अस्पताल की नींव और चहारदीवारी का काम शुरू कर दिया, लेकिन चहारदीवारी में लगाई गई ईंट की गुणवत्ता पर सवालिया निशान उठने लगे। इसके बाद विभाग के कार्यकारी अभियंता ने मौके पर जाकर जांच की। जिन्होंने ईंट को कम गुणवत्ता वाला बताया। उसके बाद विभाग द्वारा 28 अक्तूबर 2023 को कंपनी को नोटिस देकर मौके से ईंट हटाने के लिखित आदेश दिए। कंपनी की ओर से मौके से घटिया ईंट हटाने की बजाय काम जारी रखा। उसके बाद विभाग ने फिर से 6 नवंबर 2023 को घटिया ईंट हटाकर नई ईंट लगाकर काम करने के आदेश दिए। इसके बावजूद घटिया ईंटें नहीं हटाई गईं और चहारदीवारी का काम लगातार जारी रखा। तीसरी बार 31 जनवरी 2024 को कंपनी को एक और नोटिस दिया कि घटिया ईंटों से किए काम का भुगतान नहीं किया जाएगा और कंपनी घटिया गुणवत्ता की ईंटों को तुरंत हटा ले अन्यथा कंपनी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। तीन बार नोटिस देने के बाद भी ठेकेदार को ब्लैक लिस्ट नहीं किया गया। क्योंकि विभाग अगर कंपनी को ब्लैक लिस्ट कर देती तो दोबारा से निविदा जारी करनी पड़ती जिससे कार्य रुक जाता। इसी वजह से उसी कंपनी को काम करने की अनुमति दी गई।
Trending Videos
लिंटर खोलते ही नीचे झुक गया
संवाद न्यूज एजेंसी
बल्लभगढ़। ग्रेटर फरीदाबाद के गांव नीमका में नगर निगम की ओर से बनाई जा रही चौपाल में घटिया सामग्री का उपयोग करने का मामला सामने आया है। जिस पर नगर निगम ने कार्रवाई करते हुए चौपाल की छत (लिंटर) को तुड़वाने की कार्रवाई की। निगम की ओर से तय शर्तों एवं नियमों के अनुसार कार्य न किए जाने पर संबंधित ठेकेदार को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।
जॉइंट कमिश्नर करण सिंह भदौरिया के मार्गदर्शन में निगम के इंजीनियरिंग विंग की ओर से कार्रवाई की गई। जिले के 24 गांव को शहर जैसी सुविधाएं देने के लिए उनको नगर निगम के अंदर शामिल किया गया है। जिसमें से एक गांव नीमका भी है। उसी के चलते नगर निगम की ओर से 95 लाख 63 हजार रुपये की लागत से चौपाल का निर्माण कार्य करवाया जा रहा है। कुछ दिन पहले चौपाल का लिंटर डाला गया था। शनिवार को लिंटर खोला गया तो वह नीचे की और झुक गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
निगम के अधीक्षण अभियंता ओमवीर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि गांव नीमका, ग्रेटर फरीदाबाद में बन रही चौपाल में ठेकेदार ने बिना अधिकारियों की जानकारी के नियमों के विपरीत छत डाली थी। गुणवत्ता की जांच के दौरान निर्माण कार्य मानकों के अनुरूप नहीं पाया गया।
उन्होंने बताया कि गुणवत्ता में कमी पाए जाने के चलते नगर निगम की ओर से चौपाल की छत को गिरा दिया गया है। अब चौपाल की छत सहित अन्य सभी कार्य नगर निगम के निर्धारित नियमों एवं गुणवत्ता मानकों के अनुसार ही कराए जाएंगे।तीन बार नोटिस देने के बाद भी
ठेकेदार को नहीं किया ब्लैक लिस्ट
बल्लभगढ़ में स्वास्थ्य सेवाएं और बेहतर करने के लिए सेक्टर-2 में दो मंजिला सरकारी अस्पताल बनाया जा रहा है। यह अस्पताल 30 बेड का होगा। यह पॉली क्लीनिक हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण की ओर से बनाया जा रहा है। साल 2023 में अस्पताल की नींव और चहारदीवारी का काम शुरू कर दिया, लेकिन चहारदीवारी में लगाई गई ईंट की गुणवत्ता पर सवालिया निशान उठने लगे। इसके बाद विभाग के कार्यकारी अभियंता ने मौके पर जाकर जांच की। जिन्होंने ईंट को कम गुणवत्ता वाला बताया। उसके बाद विभाग द्वारा 28 अक्तूबर 2023 को कंपनी को नोटिस देकर मौके से ईंट हटाने के लिखित आदेश दिए। कंपनी की ओर से मौके से घटिया ईंट हटाने की बजाय काम जारी रखा। उसके बाद विभाग ने फिर से 6 नवंबर 2023 को घटिया ईंट हटाकर नई ईंट लगाकर काम करने के आदेश दिए। इसके बावजूद घटिया ईंटें नहीं हटाई गईं और चहारदीवारी का काम लगातार जारी रखा। तीसरी बार 31 जनवरी 2024 को कंपनी को एक और नोटिस दिया कि घटिया ईंटों से किए काम का भुगतान नहीं किया जाएगा और कंपनी घटिया गुणवत्ता की ईंटों को तुरंत हटा ले अन्यथा कंपनी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। तीन बार नोटिस देने के बाद भी ठेकेदार को ब्लैक लिस्ट नहीं किया गया। क्योंकि विभाग अगर कंपनी को ब्लैक लिस्ट कर देती तो दोबारा से निविदा जारी करनी पड़ती जिससे कार्य रुक जाता। इसी वजह से उसी कंपनी को काम करने की अनुमति दी गई।