{"_id":"69484a071ad3fe2e39044eec","slug":"police-arrested-39-cyber-fraudsters-in-a-week-faridabad-news-c-26-1-fbd1020-58421-2025-12-22","type":"story","status":"publish","title_hn":"Faridabad News: एक सप्ताह में पुलिस ने 39 साइबर ठग किए गिरफ्तार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Faridabad News: एक सप्ताह में पुलिस ने 39 साइबर ठग किए गिरफ्तार
विज्ञापन
विज्ञापन
13 से 19 दिसंबर के बीच की कार्रवाई, 77 लाख से अधिक की रकम बरामद
अमर उजाला ब्यूरो
फरीदाबाद। साइबर अपराध पर लगाम कसते हुए फरीदाबाद पुलिस ने एक सप्ताह के भीतर बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस आयुक्त सतेंद्र कुमार गुप्ता के मार्गदर्शन में साइबर थानों की टीमों ने 13 से 19 दिसंबर के बीच कार्रवाई करते हुए 14 मामलों में 39 साइबर आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इस दौरान पुलिस ने साइबर ठगी से संबंधित 77 लाख 60 हजार 620 रुपये की राशि बरामद की है।
पुलिस प्रवक्ता यशपाल ने बताया कि साइबर आरोपियों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत साइबर थाना एनआईटी, सेंट्रल और बल्लभगढ़ की टीमों ने संयुक्त रूप से कार्रवाई की। इनमें साइबर थाना एनआईटी का एक मामला, सेंट्रल के छह और बल्लभगढ़ के सात मामले शामिल हैं। गिरफ्तार आरोपियों ने अलग-अलग तरीकों से लोगों को ऑनलाइन ठगी का शिकार बनाया था।
उन्होंने बताया कि इस अवधि में पुलिस ने केवल गिरफ्तारी और बरामदगी तक ही सीमित न रहते हुए आमजन की शिकायतों का त्वरित समाधान भी किया। साइबर थानों की टीम ने कुल 307 शिकायतों का निस्तारण किया, जबकि ठगी से संबंधित 9 लाख 82 हजार 535 रुपये की राशि विभिन्न बैंक खातों में फ्रिज करवाई गई, जिससे पीड़ितों को राहत मिल सके।
गिरफ्तार किए गए आरोपियों में आयुष्मान, आशुतोष, देवेंद्र कुमार, आर्यन खान, सुबल सिंह, शिवम, शिवम वर्मा, कुनाल वर्मा, ऋतिक बागड़ी, शिवम शर्मा, अभिषेक, संदीप काजल, आनंद मिश्रा, अंकित कुमार, रितेश यादव, रिछपाल, विजय कुमार, राजू, सुनील, दशरथ, आकाश शर्मा, राधेश्याम चौधरी, आशीष शर्मा, समीर खान, हीना, दीपक, जुबेर, नरिंदर, अनूप डडवाल, योगेश्वरी, विजया, साहिन, शशि, मीनाक्षी, आसिफ, गौरव, समीर और निरंजन शामिल हैं।
Trending Videos
अमर उजाला ब्यूरो
फरीदाबाद। साइबर अपराध पर लगाम कसते हुए फरीदाबाद पुलिस ने एक सप्ताह के भीतर बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस आयुक्त सतेंद्र कुमार गुप्ता के मार्गदर्शन में साइबर थानों की टीमों ने 13 से 19 दिसंबर के बीच कार्रवाई करते हुए 14 मामलों में 39 साइबर आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इस दौरान पुलिस ने साइबर ठगी से संबंधित 77 लाख 60 हजार 620 रुपये की राशि बरामद की है।
पुलिस प्रवक्ता यशपाल ने बताया कि साइबर आरोपियों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत साइबर थाना एनआईटी, सेंट्रल और बल्लभगढ़ की टीमों ने संयुक्त रूप से कार्रवाई की। इनमें साइबर थाना एनआईटी का एक मामला, सेंट्रल के छह और बल्लभगढ़ के सात मामले शामिल हैं। गिरफ्तार आरोपियों ने अलग-अलग तरीकों से लोगों को ऑनलाइन ठगी का शिकार बनाया था।
विज्ञापन
विज्ञापन
उन्होंने बताया कि इस अवधि में पुलिस ने केवल गिरफ्तारी और बरामदगी तक ही सीमित न रहते हुए आमजन की शिकायतों का त्वरित समाधान भी किया। साइबर थानों की टीम ने कुल 307 शिकायतों का निस्तारण किया, जबकि ठगी से संबंधित 9 लाख 82 हजार 535 रुपये की राशि विभिन्न बैंक खातों में फ्रिज करवाई गई, जिससे पीड़ितों को राहत मिल सके।
गिरफ्तार किए गए आरोपियों में आयुष्मान, आशुतोष, देवेंद्र कुमार, आर्यन खान, सुबल सिंह, शिवम, शिवम वर्मा, कुनाल वर्मा, ऋतिक बागड़ी, शिवम शर्मा, अभिषेक, संदीप काजल, आनंद मिश्रा, अंकित कुमार, रितेश यादव, रिछपाल, विजय कुमार, राजू, सुनील, दशरथ, आकाश शर्मा, राधेश्याम चौधरी, आशीष शर्मा, समीर खान, हीना, दीपक, जुबेर, नरिंदर, अनूप डडवाल, योगेश्वरी, विजया, साहिन, शशि, मीनाक्षी, आसिफ, गौरव, समीर और निरंजन शामिल हैं।