{"_id":"68c8669f4326e189b40bb277","slug":"people-are-facing-problems-due-to-dilapidated-tigaon-junhaida-road-faridabad-news-c-26-1-fbd1020-51427-2025-09-16","type":"story","status":"publish","title_hn":"Faridabad News: तिगांव-जुन्हैड़ा मार्ग जर्जर होने से लोगों को हो रही है परेशानी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Faridabad News: तिगांव-जुन्हैड़ा मार्ग जर्जर होने से लोगों को हो रही है परेशानी
विज्ञापन

विज्ञापन
टूटी-फूटी सड़क व जलभराव के चलते चलना हो गया है मुश्किल
संवाद न्यूज एजेंसी
तिगांव। तिगांव गांव से जुन्हैड़ा गांव की ओर जाने वाली सड़क की हालत बेहद खराब है। यह रास्ता ग्राम पंचायत तिगांव अधाना के अंतर्गत आता है, जो जगह-जगह से टूटा हुआ है। नालियों का गंदा पानी भी सड़क पर भरा हुआ है। तिगांव से जुन्हैड़ा गांव की ओर जाने वाला यह एकमात्र रास्ता है। इस रास्ते की बदहाली के चलते ग्रामीणों को बड़ी समस्या का सामना करना पड़ रहा है।
जानकारी के अनुसार ग्रामीण लंबे समय से इस समस्या से जूझ रहे हैं। इस रास्ते की हालत इतनी खराब है कि राहगीरों का पैदल निकल पाना भी संभव नहीं है। ग्रामीणों का कहना है कि इस रास्ते की हालत को झेलते-झेलते अब हम आदी हो चुके हैं।
ग्राम पंचायत को कई बार शिकायतें दी गई हैं, लेकिन कोई समाधान नहीं निकला। - स्थानीय निवासी गगन पाराशर
हमें इस रास्ते को पार करने के लिए दोपहिया वाहन का इंतजार करना पड़ता है, क्योंकि इस सड़क को पैदल पार करना संभव नहीं है। - स्थानीय निवासी रोहित
आए दिन सड़क में बने गड्ढों की वजह से वाहन चालक दुर्घटना का शिकार हो जाते हैं। दिन-प्रतिदिन ये गड्ढे और बड़े होते जा रहे हैं। - राहगीर वीरेंद्र
इस मार्ग से जुड़ी कॉलोनियों की जल निकासी की उचित व्यवस्था न होना, इस सड़क की बदहाली का मुख्य कारण है। -ग्रामीण सुषमा
ग्राम पंचायत का यह रास्ता मार्केट कमेटी के अधीन है। इसकी मरम्मत के लिए मैंने लंबी लड़ाई लड़ी है। इसकी टेंडर प्रक्रिया पूरी हो चुकी है, जल्द ही निर्माण कार्य शुरू करा दिया जाएगा। - तिगांव अधाना के सरपंच वेदप्रकाश अधाना

Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
तिगांव। तिगांव गांव से जुन्हैड़ा गांव की ओर जाने वाली सड़क की हालत बेहद खराब है। यह रास्ता ग्राम पंचायत तिगांव अधाना के अंतर्गत आता है, जो जगह-जगह से टूटा हुआ है। नालियों का गंदा पानी भी सड़क पर भरा हुआ है। तिगांव से जुन्हैड़ा गांव की ओर जाने वाला यह एकमात्र रास्ता है। इस रास्ते की बदहाली के चलते ग्रामीणों को बड़ी समस्या का सामना करना पड़ रहा है।
जानकारी के अनुसार ग्रामीण लंबे समय से इस समस्या से जूझ रहे हैं। इस रास्ते की हालत इतनी खराब है कि राहगीरों का पैदल निकल पाना भी संभव नहीं है। ग्रामीणों का कहना है कि इस रास्ते की हालत को झेलते-झेलते अब हम आदी हो चुके हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
ग्राम पंचायत को कई बार शिकायतें दी गई हैं, लेकिन कोई समाधान नहीं निकला। - स्थानीय निवासी गगन पाराशर
हमें इस रास्ते को पार करने के लिए दोपहिया वाहन का इंतजार करना पड़ता है, क्योंकि इस सड़क को पैदल पार करना संभव नहीं है। - स्थानीय निवासी रोहित
आए दिन सड़क में बने गड्ढों की वजह से वाहन चालक दुर्घटना का शिकार हो जाते हैं। दिन-प्रतिदिन ये गड्ढे और बड़े होते जा रहे हैं। - राहगीर वीरेंद्र
इस मार्ग से जुड़ी कॉलोनियों की जल निकासी की उचित व्यवस्था न होना, इस सड़क की बदहाली का मुख्य कारण है। -ग्रामीण सुषमा
ग्राम पंचायत का यह रास्ता मार्केट कमेटी के अधीन है। इसकी मरम्मत के लिए मैंने लंबी लड़ाई लड़ी है। इसकी टेंडर प्रक्रिया पूरी हो चुकी है, जल्द ही निर्माण कार्य शुरू करा दिया जाएगा। - तिगांव अधाना के सरपंच वेदप्रकाश अधाना