{"_id":"69517ca56c10024e7b079844","slug":"pollution-is-becoming-a-serious-problem-people-are-worried-faridabad-news-c-26-1-fbd1020-59044-2025-12-29","type":"story","status":"publish","title_hn":"Faridabad News: गंभीर समस्या बनता जा रहा प्रदूषण, लोग परेशान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Faridabad News: गंभीर समस्या बनता जा रहा प्रदूषण, लोग परेशान
विज्ञापन
विज्ञापन
रविवार को बल्लभगढ़ का वायु गुणवत्ता सूचकांक 334 दर्ज किया गया
संवाद न्यूज एजेंसी
फरीदाबाद। जिले में सर्दी के साथ लगातार बढ़ता वायु प्रदूषण लोगों के लिए गंभीर समस्या बनता जा रहा है। ठंड और जहरीली हवा के मेल ने आम जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित किया है। बढ़ते प्रदूषण के कारण बल्लभगढ़ देश के सबसे अधिक प्रदूषित शहरों की सूची में शामिल हो गया है। रविवार को बल्लभगढ़ का वायु गुणवत्ता सूचकांक 334 दर्ज किया गया, जो बेहद खराब श्रेणी में आता है। वहीं फरीदाबाद का एक्यूआई भी 255 रहा, जो स्वास्थ्य के लिए खतरे का संकेत है।
सुबह और शाम के समय जिले में कोहरा और स्मॉग छाया रहा। इसकी वजह से दृश्यता काफी कम हो गई, जिससे लोगों को आवाजाही में परेशानी का सामना करना पड़ा। खासकर दफ्तर जाने वाले लोग, स्कूल जाने वाले बच्चे और वाहन चालक ज्यादा प्रभावित हुए। कई स्थानों पर वाहन रेंगते नजर आए, जिससे सड़क हादसों की आशंका भी बनी रही।
प्रदूषित हवा का असर सीधे लोगों की सेहत पर पड़ रहा है। अस्पतालों और क्लीनिको में खांसी, जुकाम, आंखों में जलन, एलर्जी और सांस लेने में दिक्कत के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। डॉक्टरों का कहना है कि ठंडी हवा में प्रदूषण के कण ज्यादा देर तक वातावरण में बने रहते हैं, जिससे फेफड़ों पर इसका असर बढ़ जाता है। बच्चों और बुजुर्गों की प्रतिरोधक क्षमता कमजोर होने के कारण उन पर इसका प्रभाव अधिक देखा जा रहा है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि बढ़ते प्रदूषण के बावजूद न तो खुले में कूड़ा जलाने पर पूरी तरह रोक लग पा रही है और न ही औद्योगिक क्षेत्रों से निकलने वाले धुएं पर सख्ती दिखाई दे रही है। इसके अलावा वाहनों की बढ़ती संख्या भी प्रदूषण बढ़ने का बड़ा कारण बनी हुई है। लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए ठोस और स्थायी कदम उठाए जाएं।
मौसम विभाग के अनुसार रविवार को जिले में न्यूनतम तापमान सात डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। विभाग ने आने वाले दिनों में भी सुबह और शाम धुंध छाए रहने की संभावना जताई है। ऐसे में विशेषज्ञों ने लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी है। उन्होंने बच्चों और बुजुर्गों को सुबह की सैर से बचने, मास्क पहनने पहनने की सलाह दी है।
Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
फरीदाबाद। जिले में सर्दी के साथ लगातार बढ़ता वायु प्रदूषण लोगों के लिए गंभीर समस्या बनता जा रहा है। ठंड और जहरीली हवा के मेल ने आम जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित किया है। बढ़ते प्रदूषण के कारण बल्लभगढ़ देश के सबसे अधिक प्रदूषित शहरों की सूची में शामिल हो गया है। रविवार को बल्लभगढ़ का वायु गुणवत्ता सूचकांक 334 दर्ज किया गया, जो बेहद खराब श्रेणी में आता है। वहीं फरीदाबाद का एक्यूआई भी 255 रहा, जो स्वास्थ्य के लिए खतरे का संकेत है।
सुबह और शाम के समय जिले में कोहरा और स्मॉग छाया रहा। इसकी वजह से दृश्यता काफी कम हो गई, जिससे लोगों को आवाजाही में परेशानी का सामना करना पड़ा। खासकर दफ्तर जाने वाले लोग, स्कूल जाने वाले बच्चे और वाहन चालक ज्यादा प्रभावित हुए। कई स्थानों पर वाहन रेंगते नजर आए, जिससे सड़क हादसों की आशंका भी बनी रही।
विज्ञापन
विज्ञापन
प्रदूषित हवा का असर सीधे लोगों की सेहत पर पड़ रहा है। अस्पतालों और क्लीनिको में खांसी, जुकाम, आंखों में जलन, एलर्जी और सांस लेने में दिक्कत के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। डॉक्टरों का कहना है कि ठंडी हवा में प्रदूषण के कण ज्यादा देर तक वातावरण में बने रहते हैं, जिससे फेफड़ों पर इसका असर बढ़ जाता है। बच्चों और बुजुर्गों की प्रतिरोधक क्षमता कमजोर होने के कारण उन पर इसका प्रभाव अधिक देखा जा रहा है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि बढ़ते प्रदूषण के बावजूद न तो खुले में कूड़ा जलाने पर पूरी तरह रोक लग पा रही है और न ही औद्योगिक क्षेत्रों से निकलने वाले धुएं पर सख्ती दिखाई दे रही है। इसके अलावा वाहनों की बढ़ती संख्या भी प्रदूषण बढ़ने का बड़ा कारण बनी हुई है। लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए ठोस और स्थायी कदम उठाए जाएं।
मौसम विभाग के अनुसार रविवार को जिले में न्यूनतम तापमान सात डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। विभाग ने आने वाले दिनों में भी सुबह और शाम धुंध छाए रहने की संभावना जताई है। ऐसे में विशेषज्ञों ने लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी है। उन्होंने बच्चों और बुजुर्गों को सुबह की सैर से बचने, मास्क पहनने पहनने की सलाह दी है।