{"_id":"6956c3119d563255f90b0fd7","slug":"rainwater-pipeline-leakage-ruins-crops-of-manjhawali-farmers-faridabad-news-c-26-1-fbd1020-59345-2026-01-02","type":"story","status":"publish","title_hn":"Faridabad News: रेनीवेल पाइपलाइन लीकेज से मंझावली के किसानों की फसल बर्बाद","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Faridabad News: रेनीवेल पाइपलाइन लीकेज से मंझावली के किसानों की फसल बर्बाद
विज्ञापन
गांव मंझावली से गढ़ी रोड़ पर लीकेज हुई रेनीवाल की पाइप लाइन। संवाद
- फोटो : 1
विज्ञापन
संवाद न्यूज एजेंसी
तिगांव। रेनीवेल योजना के तहत गांव मंझावली के गढ़ी क्षेत्र में लगी रेनीवेल की पाइपलाइन पिछले कई दिनों से लीकेज का शिकार है। रेनीवेल बूस्टर से करीब 100 मीटर की दूरी पर पाइपलाइन में गंभीर रिसाव हो रहा है, जिससे आसपास के खेतों में लगातार पानी और मिट्टी भर रही है। इस कारण किसानों की गेहूं समेत अन्य फसलें दब रही हैं और भारी नुकसान हो रहा है।
स्थानीय किसानों का कहना है कि लीकेज की वजह से खेतों में पानी जमा हो गया है। पानी के साथ मिट्टी भी खेतों में फैल रही है, जिससे फसल की जड़ें दब रही हैं और गेहूं की खड़ी फसल खराब हो रही है। किसानों ने बताया कि यदि समय रहते पाइपलाइन की मरम्मत नहीं की गई तो आने वाले दिनों में नुकसान और बढ़ सकता है। इसके साथ ही लाखों लीटर पानी भी बेकार बह रहा है, जो शहर की जल आपूर्ति व्यवस्था के लिए भी नुकसानदायक है। मामला फरीदाबाद मेट्रोपॉलिटन डेवलपमेंट अथॉरिटी (एफएमडीए) के जल आपूर्ति विभाग के अंतर्गत आता है। ग्रामीणों का आरोप है कि संबंधित विभाग को कई बार मौखिक रूप से समस्या से अवगत कराया गया, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। खेतों में लगातार बढ़ते पानी से किसानों में रोष व्याप्त है और वे जल्द समाधान की मांग कर रहे हैं।
-- -- -- -- --
रेनीवेल पाइपलाइन में हुए लीकेज को जल्द ठीक कराया जाएगा। मरम्मत कार्य शीघ्र शुरू कर किसानों की फसल को हो रहे नुकसान को रोका जाएगा, साथ ही पानी की बर्बादी भी बंद की जाएगी। -देवेंद्र भारद्वाज, कनिष्ठ अभियंता, एफएमडीए
Trending Videos
तिगांव। रेनीवेल योजना के तहत गांव मंझावली के गढ़ी क्षेत्र में लगी रेनीवेल की पाइपलाइन पिछले कई दिनों से लीकेज का शिकार है। रेनीवेल बूस्टर से करीब 100 मीटर की दूरी पर पाइपलाइन में गंभीर रिसाव हो रहा है, जिससे आसपास के खेतों में लगातार पानी और मिट्टी भर रही है। इस कारण किसानों की गेहूं समेत अन्य फसलें दब रही हैं और भारी नुकसान हो रहा है।
स्थानीय किसानों का कहना है कि लीकेज की वजह से खेतों में पानी जमा हो गया है। पानी के साथ मिट्टी भी खेतों में फैल रही है, जिससे फसल की जड़ें दब रही हैं और गेहूं की खड़ी फसल खराब हो रही है। किसानों ने बताया कि यदि समय रहते पाइपलाइन की मरम्मत नहीं की गई तो आने वाले दिनों में नुकसान और बढ़ सकता है। इसके साथ ही लाखों लीटर पानी भी बेकार बह रहा है, जो शहर की जल आपूर्ति व्यवस्था के लिए भी नुकसानदायक है। मामला फरीदाबाद मेट्रोपॉलिटन डेवलपमेंट अथॉरिटी (एफएमडीए) के जल आपूर्ति विभाग के अंतर्गत आता है। ग्रामीणों का आरोप है कि संबंधित विभाग को कई बार मौखिक रूप से समस्या से अवगत कराया गया, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। खेतों में लगातार बढ़ते पानी से किसानों में रोष व्याप्त है और वे जल्द समाधान की मांग कर रहे हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
रेनीवेल पाइपलाइन में हुए लीकेज को जल्द ठीक कराया जाएगा। मरम्मत कार्य शीघ्र शुरू कर किसानों की फसल को हो रहे नुकसान को रोका जाएगा, साथ ही पानी की बर्बादी भी बंद की जाएगी। -देवेंद्र भारद्वाज, कनिष्ठ अभियंता, एफएमडीए