{"_id":"68c8667e3fff08090308915d","slug":"reyansh-and-moksha-won-medals-in-table-tennis-faridabad-news-c-26-1-fbd1020-51401-2025-09-16","type":"story","status":"publish","title_hn":"Faridabad News: रेयांश और मोक्षा ने टेबल टेनिस में जीते पदक","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Faridabad News: रेयांश और मोक्षा ने टेबल टेनिस में जीते पदक
विज्ञापन

विज्ञापन
- बालक और बालिका वर्ग में जीता कांस्य
फरीदाबाद। दिल्ली के त्यागराज स्टेडियम में संपन्न हुई यूटीटी राष्ट्रीय टेबल टेनिस प्रतियोगिता में जिले की मोक्षा और रेयांश ने पदक अपने नाम किए। बालिका वर्ग के के अंडर-11 में मोक्षा ने सेमीफाइनल में जगह बनाते हुए कांस्य पदक जीता। वहीं अंडर- 13 बालक वर्ग में रेयांश जैन ने भी अंतिम चार में प्रवेश करते हुए कांस्य पदक हासिल किया।
लगातार तीन मुकाबले जीत कर रेयांश और मोक्षा ने सेमीफाइनल में अपना स्थान पक्का किया था। टेबल टेनिस कोच अंकित गुप्ता ने बताया कि दोनों खिलाड़ियों का पदक जीतना बड़ा मौका है। हालांकि इस पदक का रंग बदल सकता था। विपक्षी खिलाड़ियों ने आखिरी समय में बेहतर खेल दिखाया। संवाद

Trending Videos
फरीदाबाद। दिल्ली के त्यागराज स्टेडियम में संपन्न हुई यूटीटी राष्ट्रीय टेबल टेनिस प्रतियोगिता में जिले की मोक्षा और रेयांश ने पदक अपने नाम किए। बालिका वर्ग के के अंडर-11 में मोक्षा ने सेमीफाइनल में जगह बनाते हुए कांस्य पदक जीता। वहीं अंडर- 13 बालक वर्ग में रेयांश जैन ने भी अंतिम चार में प्रवेश करते हुए कांस्य पदक हासिल किया।
लगातार तीन मुकाबले जीत कर रेयांश और मोक्षा ने सेमीफाइनल में अपना स्थान पक्का किया था। टेबल टेनिस कोच अंकित गुप्ता ने बताया कि दोनों खिलाड़ियों का पदक जीतना बड़ा मौका है। हालांकि इस पदक का रंग बदल सकता था। विपक्षी खिलाड़ियों ने आखिरी समय में बेहतर खेल दिखाया। संवाद
विज्ञापन
विज्ञापन