{"_id":"68c6ce6e0b5a10dae90b5098","slug":"three-friends-got-into-a-fight-while-drinking-alcohol-one-died-faridabad-news-c-26-1-fbd1020-51362-2025-09-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"Faridabad News: शराब पीने के दौरान तीन दोस्तों में हुआ झगड़ा, एक की मौत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Faridabad News: शराब पीने के दौरान तीन दोस्तों में हुआ झगड़ा, एक की मौत
विज्ञापन

विज्ञापन
परिजनों का आरोप, दोस्तों ने दो अन्य साथियों के साथ पीटकर की हत्या
गांव भनकपुर का मामला, पलवल के रहने वाले थे तीनों
अमर उजाला ब्यूरो
फरीदाबाद। सेक्टर-58 स्थित भनकपुर गांव के सड़क किनारे शनिवार देर रात को एक युवक का शव मिला। शव की शिनाख्त प्रदीप उर्फ गुल्लू निवासी कारना गांव, पलवल के रूप में हुई। परिवार ने आरोप लगाया है कि प्रदीप की हत्या एक माह पहले हुए झगड़े की रंजिश में उसी के दोस्तों ने की है। आरोप है कि दो युवक योगेश उर्फ योगी व पवन उर्फ डोन प्रदीप के साथ उसकी ब्रेजा कार से आए थे। बाद में उन्होंने दो अन्य आरोपी रोहित व जतिन को भी बुला लिया। इसके बाद उन्होंने मिलकर प्रदीप की पीट-पीटकर हत्या कर दी।
पुलिस प्रवक्ता यशपाल सिंह ने बताया कि शिकायत के आधार पर सेक्टर-58 थाने में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। योगेश उर्फ योगी व पवन उर्फ डोनू को हिरासत में लेकर टीम पूछताछ कर रही है। शनिवार देर रात लगभग एक बजे पुलिस को शव की सूचना मिली। भनकपुर गांव के जाट चौक के पास सड़क किनारे एक युवक को लहूलुहान हालत में देखकर स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो शव की शिनाख्त पलवल के कारना गांव निवासी प्रदीप उर्फ गुल्लू (28) के रूप में हुई। पुलिस ने परिवार को सूचना देकर शव को मोर्चरी पहुंचाया। मृतक के शरीर पर चोट के काफी निशान थे।
सूचना के बाद प्रदीप के पिता रविंद्र व अन्य परिचित फरीदाबाद पहुंचे। प्रदीप निजी कंपनी में नौकरी करता था और उसके दो बच्चे हैं। पिता रविंद्र ने बताया कि लगभग एक महीने पहले गांव में ही रोहित, जतिन व पवन के साथ प्रदीप का झगड़ा हुआ था। शनिवार दोपहर लगभग तीन बजे गांव के ही योगेश व पवन इनके घर आए और प्रदीप को लेकर पलवल तक साथ चलने को कहा। प्रदीप उनके साथ चला गया। रात तक वो नहीं लौटा तो परिवार वाले चिंतित थे। उसके नंबर पर कई बार कॉल की गई लेकिन जवाब नहीं मिला। फिर देर रात पुलिस से हत्या की सूचना मिली।
पुलिस की शुरुआती जांच में पता चला कि शराब पार्टी के लिए योगेश व पवन अपने साथ प्रदीप को लेकर गए थे। फरीदाबाद आकर तीनों में किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। इसी दौरान पीट-पीटकर प्रदीप की हत्या कर दी गई। मृतक के पिता रविंद्र ने आरोप लगाया कि योगेश व पवन ने बाद में फरीदाबाद के धौज थाना में कोट गांव निवासी रोहित व फिरोजपुर कला गांव निवासी जतिन को बुलाया। फिर चारों ने मिलकर प्रदीप की पीटकर हत्या कर दी। आरोप है कि युवक को डंडों, सरिया व लात-घूसे मारे गए। रविवार दोपहर पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम करा परिवार के हवाले कर दिया। सेक्टर-58 थाना में आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर योगेश व पवन को पुलिस ने काबू कर लिया है।

Trending Videos
गांव भनकपुर का मामला, पलवल के रहने वाले थे तीनों
अमर उजाला ब्यूरो
फरीदाबाद। सेक्टर-58 स्थित भनकपुर गांव के सड़क किनारे शनिवार देर रात को एक युवक का शव मिला। शव की शिनाख्त प्रदीप उर्फ गुल्लू निवासी कारना गांव, पलवल के रूप में हुई। परिवार ने आरोप लगाया है कि प्रदीप की हत्या एक माह पहले हुए झगड़े की रंजिश में उसी के दोस्तों ने की है। आरोप है कि दो युवक योगेश उर्फ योगी व पवन उर्फ डोन प्रदीप के साथ उसकी ब्रेजा कार से आए थे। बाद में उन्होंने दो अन्य आरोपी रोहित व जतिन को भी बुला लिया। इसके बाद उन्होंने मिलकर प्रदीप की पीट-पीटकर हत्या कर दी।
पुलिस प्रवक्ता यशपाल सिंह ने बताया कि शिकायत के आधार पर सेक्टर-58 थाने में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। योगेश उर्फ योगी व पवन उर्फ डोनू को हिरासत में लेकर टीम पूछताछ कर रही है। शनिवार देर रात लगभग एक बजे पुलिस को शव की सूचना मिली। भनकपुर गांव के जाट चौक के पास सड़क किनारे एक युवक को लहूलुहान हालत में देखकर स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो शव की शिनाख्त पलवल के कारना गांव निवासी प्रदीप उर्फ गुल्लू (28) के रूप में हुई। पुलिस ने परिवार को सूचना देकर शव को मोर्चरी पहुंचाया। मृतक के शरीर पर चोट के काफी निशान थे।
विज्ञापन
विज्ञापन
सूचना के बाद प्रदीप के पिता रविंद्र व अन्य परिचित फरीदाबाद पहुंचे। प्रदीप निजी कंपनी में नौकरी करता था और उसके दो बच्चे हैं। पिता रविंद्र ने बताया कि लगभग एक महीने पहले गांव में ही रोहित, जतिन व पवन के साथ प्रदीप का झगड़ा हुआ था। शनिवार दोपहर लगभग तीन बजे गांव के ही योगेश व पवन इनके घर आए और प्रदीप को लेकर पलवल तक साथ चलने को कहा। प्रदीप उनके साथ चला गया। रात तक वो नहीं लौटा तो परिवार वाले चिंतित थे। उसके नंबर पर कई बार कॉल की गई लेकिन जवाब नहीं मिला। फिर देर रात पुलिस से हत्या की सूचना मिली।
पुलिस की शुरुआती जांच में पता चला कि शराब पार्टी के लिए योगेश व पवन अपने साथ प्रदीप को लेकर गए थे। फरीदाबाद आकर तीनों में किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। इसी दौरान पीट-पीटकर प्रदीप की हत्या कर दी गई। मृतक के पिता रविंद्र ने आरोप लगाया कि योगेश व पवन ने बाद में फरीदाबाद के धौज थाना में कोट गांव निवासी रोहित व फिरोजपुर कला गांव निवासी जतिन को बुलाया। फिर चारों ने मिलकर प्रदीप की पीटकर हत्या कर दी। आरोप है कि युवक को डंडों, सरिया व लात-घूसे मारे गए। रविवार दोपहर पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम करा परिवार के हवाले कर दिया। सेक्टर-58 थाना में आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर योगेश व पवन को पुलिस ने काबू कर लिया है।