{"_id":"690b99a733608c43440d0587","slug":"two-friends-were-assaulted-and-shot-by-car-riders-at-fawwara-chowk-faridabad-news-c-26-1-fbd1020-55077-2025-11-06","type":"story","status":"publish","title_hn":"Faridabad News: फव्वारा चौक पर कार सवारों ने दो दोस्तों से की मारपीट, गोली चलाई","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Faridabad News: फव्वारा चौक पर कार सवारों ने दो दोस्तों से की मारपीट, गोली चलाई
विज्ञापन
विज्ञापन
एक के हाथ को छूकर निकली, कोतवाली थाना पुलिस ने दर्ज की एफआईआर
अमर उजाला ब्यूरो
फरीदाबाद। कोतवाली थाना इलाके में फव्वारा चौक के पास स्कूटी सवार दो दोस्तों को रोककर कार सवार चार युवकों ने मारपीट की। इस दौरान दोनों दोस्तों पर आरोपी ने गोली भी चलाई। एक युवक हिमांशु तो बच गया जबकि दूसरे युवक इक्षित के हाथ को छूकर गोली निकली है। आरोप है कि वारदात से कुछ देर पहले भी इक्षित और जतिन भाटिया के बीच झगड़ा हुआ था जो अन्य दोस्तों ने शांत कराया था।
पुलिस प्रवक्ता यशपाल सिंह ने बताया कि पीयूष नामक युवक के बयान पर कोतवाली थाने में हत्या के प्रयास, आर्म्स एक्ट समेत अन्य धाराओं में एफआईआर दर्ज की गई है। मामले में टीम कार्रवाई कर रही है।
मामले में पुलिस को शिकायत एनआईटी इलाके के रहने वाले पीयूष भाटिया ने दी है। आरोप है कि 3 नवंबर की देर रात लगभग 2 बजे इनके दोस्त इक्षित और जतिन भाटिया की आपस में लड़ाई हो गई। इक्षित ने पीयूष को कॉल किया और पीयूष ने मौके पर जाकर दोनों को शांत कराया। आरोप है कि जतिन के हाथ में पिस्तौल थी और वो मरने-मारने पर उतारू था। फिर जतिन गाड़ी लेकर वहां से चला गया और जाते हुए दोनों को मारने की धमकी दी।
आरोप है इक्षित अपने घर जाने लगा तो जतिन ने अपने दोस्तों के साथ उसके पीछे गाड़ी लगा दी। फव्वारा चौक एनआई-1 पर इक्षित की स्कूटी के आगे गाड़ी लगाकर आरोपियों ने रुकवा लिया। फिर इक्षित व उसके साथ मौजूद हिमांशु के साथ जतिन, गौतम, कमल, हन्नी ने मारपीट की। तभी कमल ने पिस्तौल निकाली और हिमांशु पर गोली चला दी लेकिन वो बच गया। दूसरी गोली इक्षित को मारने लगा तो उसने पिस्तौल पकड़ ली। इससे गोली इक्षित के हाथ से छूकर निकल गई। फिर चारों आरोपी इक्षित व हिमांशु को मारने की धमकी देकर वहां से भाग गए। मामले में कोतवाली थाना पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है।
Trending Videos
अमर उजाला ब्यूरो
फरीदाबाद। कोतवाली थाना इलाके में फव्वारा चौक के पास स्कूटी सवार दो दोस्तों को रोककर कार सवार चार युवकों ने मारपीट की। इस दौरान दोनों दोस्तों पर आरोपी ने गोली भी चलाई। एक युवक हिमांशु तो बच गया जबकि दूसरे युवक इक्षित के हाथ को छूकर गोली निकली है। आरोप है कि वारदात से कुछ देर पहले भी इक्षित और जतिन भाटिया के बीच झगड़ा हुआ था जो अन्य दोस्तों ने शांत कराया था।
पुलिस प्रवक्ता यशपाल सिंह ने बताया कि पीयूष नामक युवक के बयान पर कोतवाली थाने में हत्या के प्रयास, आर्म्स एक्ट समेत अन्य धाराओं में एफआईआर दर्ज की गई है। मामले में टीम कार्रवाई कर रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन
मामले में पुलिस को शिकायत एनआईटी इलाके के रहने वाले पीयूष भाटिया ने दी है। आरोप है कि 3 नवंबर की देर रात लगभग 2 बजे इनके दोस्त इक्षित और जतिन भाटिया की आपस में लड़ाई हो गई। इक्षित ने पीयूष को कॉल किया और पीयूष ने मौके पर जाकर दोनों को शांत कराया। आरोप है कि जतिन के हाथ में पिस्तौल थी और वो मरने-मारने पर उतारू था। फिर जतिन गाड़ी लेकर वहां से चला गया और जाते हुए दोनों को मारने की धमकी दी।
आरोप है इक्षित अपने घर जाने लगा तो जतिन ने अपने दोस्तों के साथ उसके पीछे गाड़ी लगा दी। फव्वारा चौक एनआई-1 पर इक्षित की स्कूटी के आगे गाड़ी लगाकर आरोपियों ने रुकवा लिया। फिर इक्षित व उसके साथ मौजूद हिमांशु के साथ जतिन, गौतम, कमल, हन्नी ने मारपीट की। तभी कमल ने पिस्तौल निकाली और हिमांशु पर गोली चला दी लेकिन वो बच गया। दूसरी गोली इक्षित को मारने लगा तो उसने पिस्तौल पकड़ ली। इससे गोली इक्षित के हाथ से छूकर निकल गई। फिर चारों आरोपी इक्षित व हिमांशु को मारने की धमकी देकर वहां से भाग गए। मामले में कोतवाली थाना पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है।