{"_id":"617d2520272adf455f63e464","slug":"farmers-protest-ghazipur-border-traffic-still-not-moving-properly-as-farmers-tents-and-up-police-barricading-still-on-road","type":"story","status":"publish","title_hn":"किसान आंदोलन: गाजीपुर बॉर्डर से बैरिकेड हटाने के बाद आज भी सुचारू नहीं हुआ ट्रैफिक, किसान और यूपी पुलिस हैं वजह","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
किसान आंदोलन: गाजीपुर बॉर्डर से बैरिकेड हटाने के बाद आज भी सुचारू नहीं हुआ ट्रैफिक, किसान और यूपी पुलिस हैं वजह
अमर उजाला नेटवर्क, नई दिल्ली
Published by: पूजा त्रिपाठी
Updated Sat, 30 Oct 2021 04:28 PM IST
विज्ञापन
सार
यूपी गेट पर दिल्ली पुलिस द्वारा बैरिकेडिंग हटाने के बाद एनएच-9 और दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे से एम्बुलेंस व छाेटे चार पहिया वाहन निकल रहे हैं। इस दाैरान एसडीएम, एडीएम सिटी और एसपी सिटी सेकेंड ने निरीक्षण किया।

गाजीपुर बॉर्डर पर निरीक्षण करती पुलिस
- फोटो : अमर उजाला
विस्तार
कृषि कानूनों के विरोध में दिल्ली की तमाम सीमाओं पर देशभर से आए किसान बीते 11 महीने से प्रदर्शन कर रहे हैं। बीते हफ्ते सड़क खाली करने को लेकर दिए गए सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद जहां किसानों ने कहा कि रास्ते उन्होंने नहीं बल्कि पुलिस ने बंद कर रखे हैं। वहीं दिल्ली पुलिस ने शुक्रवार को गाजीपुर बॉर्डर और टीकरी बॉर्डर पर लगी बैरिकेडिंग को हटा दिया।
विज्ञापन

Trending Videos
हालांकि इसके बाद भी शनिवार को गाजीपुर बॉर्डर से ट्रैफिक सुचारू रूप से नहीं चल सका। इसकी वजह है कि अभी भी किसानों ने मेन रोड पर टेंट लगाए हुए हैं और दूसरी तरफ यूपी पुलिस ने खोड़ा कॉलोनी के पास बैरिकेडिंग की हुई है। यही वजहें हैं कि आज भी गाजीपुर बॉर्डर से ट्रैफिक सही से नहीं चल सका।
विज्ञापन
विज्ञापन
यूपी गेट पर दिल्ली पुलिस द्वारा बैरिकेडिंग हटाने के बाद एनएच-9 और दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे से एम्बुलेंस व छाेटे चार पहिया वाहन निकल रहे हैं। इस दाैरान एसडीएम, एडीएम सिटी और एसपी सिटी सेकेंड ने निरीक्षण किया।