{"_id":"67b0c6ca7106fcffc907ee14","slug":"fir-registered-in-jama-masjid-metro-station-case-2025-02-15","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Delhi Metro: जामा मस्जिद मेट्रो स्टेशन पर हुड़दंग मामले में FIR, सीसीटीवी से हो रही अज्ञात लोगों की पहचान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Delhi Metro: जामा मस्जिद मेट्रो स्टेशन पर हुड़दंग मामले में FIR, सीसीटीवी से हो रही अज्ञात लोगों की पहचान
अमर उजाला नेटवर्क, नई दिल्ली
Published by: अनुज कुमार
Updated Sat, 15 Feb 2025 10:26 PM IST
विज्ञापन
सार
दिल्ली के जामा मस्जिद स्टेशन पर हुड़दंग मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज हो गया है। डीएमआरसी ने हुड़दंग मामले में एक्स पर पोस्ट कर जानकारी दी है। गेट पर छलांग लगाने का सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था।

जामा मस्जिद मेट्रो स्टेशन
- फोटो : वीडियो ग्रैब

Trending Videos
विस्तार
दिल्ली मेट्रो के जामा मस्जिद स्टेशन पर एग्जिट गेट लांघने का वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में दर्जनों लोग आटोमेटिक फेयर कलेक्शन गेट फांदकर निकलते हुए दिख रहे हैं। साथ ही स्टेशन पर हंगामा भी कर रहे हैं। लोगों ने एक्स पर वीडियो पोस्ट कर सुरक्षा को लेकर कई सवाल खड़े किए हैं।
विज्ञापन
Trending Videos
डीएमआरसी ने दिल्ली पुलिस को दी शिकायत
इसके बाद दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) ने एक्स पर जानकारी देते हुए कहा कि डीएमआरसी ने इस मामले का आवश्यक संज्ञान लिया है। यह कानून और व्यवस्था का उल्लंघन है। यह सुनिश्चित करने के लिए जांच की जा रही है कि भविष्य में ऐसी घटनाएं दोबारा न हों। डीएमआरसी पहले से ही एफआईआर दर्ज करने के लिए पुलिस अधिकारियों से बातचीत कर रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन
#UPDATE | Delhi Metro Rail Corporation (DMRC) tweets, "However, DMRC has taken necessary cognizance of this matter as it is a breach of law and order. An investigation is being conducted to ensure that such incidents are not repeated in the future. DMRC is already interacting… pic.twitter.com/xaFN0TIZ1f
— ANI (@ANI) February 15, 2025
वीडियो वायरल होने के बाद हुई कार्रवाई
दिल्ली मेट्रो के किसी स्टेशन पर पहली बार इस तरह की घटना सामने आई है। मेट्रो प्रबंधन कानूनी कार्रवाई के लिए पुलिस से बातचीत कर रही है। डीएमआरसी ने अपने बयान में कहा कि कुछ यात्रियों द्वारा बाहर निकलने के लिए एएफसी गेट पर छलांग लगाने का सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ है।
दिल्ली मेट्रो के किसी स्टेशन पर पहली बार इस तरह की घटना सामने आई है। मेट्रो प्रबंधन कानूनी कार्रवाई के लिए पुलिस से बातचीत कर रही है। डीएमआरसी ने अपने बयान में कहा कि कुछ यात्रियों द्वारा बाहर निकलने के लिए एएफसी गेट पर छलांग लगाने का सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ है।
13 फरवरी की शाम जामा मस्जिद मेट्रो स्टेशन पर हुई घटना
यह घटना 13 फरवरी की शाम को मजेंटा लाइन पर जामा मस्जिद मेट्रो स्टेशन की है। कुछ देर के लिए यात्रियों की भीड़ अचानक बढ़ गई। इसमें कुछ यात्री बाहर निकलने के लिए एएफसी गेट से कूदकर उसे पार कर गए। ऐसे यात्रियों को सलाह देने के लिए सुरक्षाकर्मी और अन्य कर्मचारी पर्याप्त रूप से मौजूद थे और स्थिति नियंत्रण से बाहर नहीं हुई। घटना एएफसी गेट पर अचानक भीड़ बढ़ने के कारण कुछ यात्रियों की क्षणिक प्रतिक्रिया थी।
यह घटना 13 फरवरी की शाम को मजेंटा लाइन पर जामा मस्जिद मेट्रो स्टेशन की है। कुछ देर के लिए यात्रियों की भीड़ अचानक बढ़ गई। इसमें कुछ यात्री बाहर निकलने के लिए एएफसी गेट से कूदकर उसे पार कर गए। ऐसे यात्रियों को सलाह देने के लिए सुरक्षाकर्मी और अन्य कर्मचारी पर्याप्त रूप से मौजूद थे और स्थिति नियंत्रण से बाहर नहीं हुई। घटना एएफसी गेट पर अचानक भीड़ बढ़ने के कारण कुछ यात्रियों की क्षणिक प्रतिक्रिया थी।