{"_id":"ac7d62083f33d875ca4d19fa90cc31e6","slug":"fraud-on-the-name-of-flat-in-gurgaon-hindi-news","type":"story","status":"publish","title_hn":"फ्लैट का है सपना तो डरा सकती है यह खबर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
फ्लैट का है सपना तो डरा सकती है यह खबर
ब्यूरो/अमर उजाला, गुड़गांव
Updated Fri, 30 Jan 2015 07:41 PM IST
विज्ञापन


Trending Videos
डीएलएफ फेज-1 में एक बार फिर दो शख्स के साथ फ्लैट के नाम पर ठगी का मामला सामने आया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। दोनों मामले अलग-अलग कंपनियों से जुड़े हैं।
विज्ञापन
Trending Videos
साउथ सिटी वन में रहने वाले दीपक सचदेवा ने पुलिस को बताया कि सूरज रिटेलर्स इंडिया प्रा.लि. नाम की कंपनी है। जिसने गुड़गांव-महरौली रोड पर सिकंदरपुर में अपना कार्यालय बना रखा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
आरोप है कि कंपनी के गौतम धवन, डायरेक्टर निखिल, हेमंत ने उससे फ्लैट के नाम पर छह लाख रुपये लिए व भरोसा दिलाया कि बहुत जल्द फ्लैट दे दिया जाएगा। लेकिन किसी तरह का जवाब नहीं मिलने पर उसने पुलिस से शिकायत की।
उधर, दिल्ली के मुखर्जी नगर में रहने वाले विक्रांत जैन ने फ्लैट बुक करने के नाम पर पाल इंफ्राकंस्ट्रक्चर एंड डेवलपर्स प्राइवेट लिमिटेड पर 70 हजार रुपये की ठगी का आरोप लगाया है। डीएलएफ फेस वन थाना पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।