{"_id":"6931d0ccec1b0ddef80473ad","slug":"ghaziabad-explosion-while-making-illegal-fire-sky-shot-in-village-mussoorie-roof-of-house-blown-off-2025-12-04","type":"story","status":"publish","title_hn":"Ghaziabad: गांव मसूरी में अवैध फायर स्काई शॉट बनाते समय विस्फोट, मकान की छत उड़ी; बनाने वाला दानिश जख्मी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Ghaziabad: गांव मसूरी में अवैध फायर स्काई शॉट बनाते समय विस्फोट, मकान की छत उड़ी; बनाने वाला दानिश जख्मी
अमर उजाला नेटवर्क, गाजियाबाद
Published by: दुष्यंत शर्मा
Updated Thu, 04 Dec 2025 11:50 PM IST
विज्ञापन
हादसे के बाद...
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
गांव मसूरी में अवैध रूप से फायर स्काई शॉट बनाते समय विस्फोट हो गया जिससे कमरे की छत का एक हिस्सा हवा में उड़ गया तथा स्काई शॉट बना रहा दानिश भी झुलस गया। धमाके की अवाज सुनकर आसपास के लोग इकट्ठा हो गये। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और झुलसे दानिश को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया।
Trending Videos
जानकारी के अनुसार मसूरी के जवांइ पुरा स्थित हाजी अशफाक के मकान में दानिश 25 पुत्र शमशाद निवासी मसूरी अपनी मां ,पिता, बहन व भाइयों के साथ रहता है। पेशे से ड्राइवर है मगर नौकरी छूटने के बाद अवैध रूप से पटाखे बना रहा था। बृहस्पतिवार रात 8 बजे कमरे में दानिश स्काई शॉट्स बना रहा था, जबकि उसका पिता शमशाद व मां महशर जहां तथा 2 बहनें व 2 भाई दूसरे कमरे में थे।
विज्ञापन
विज्ञापन
तभी एक जोरदार धमका हुआ और कमरे की छत का एक हिससा हवा में उड गया। विस्फोट होने पर दानिश भी झुलस गया। धमाके की अवाज सुनकर आसपास के लोग एकत्र हो गये। पुलिस भी मौके पर पहुंची और झुलसे दानिश को इलाज के लिए अस्पताल ले गये। इसके पास पटाखे बनाने का कोई लाईसेंस नहीं है।