{"_id":"6964000c078351c9e00ebe81","slug":"20-lakh-rupees-stolen-from-bank-employees-house-ghaziabad-news-c-198-1-gbd1023-14309-2026-01-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"Ghaziabad News: बैंककर्मी के घर से 20 लाख की चोरी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Ghaziabad News: बैंककर्मी के घर से 20 लाख की चोरी
विज्ञापन
विज्ञापन
साहिबाबाद। थानाक्षेत्र के श्यामपार्क स्थित गली नंबर चार निवासी बैंक कर्मी विनीत कुमार के फ्लैट का ताला तोड़कर चोरों ने करीब 20 लाख रुपये के गहने और नगदी चोरी कर लिए। पड़ोस के फ्लैट में पीड़ित परिवार सो रहा था। चोरों ने उसे बाहर से बंद कर दिया। वारदात 10 जनवरी की देर रात हुई और 11 जनवरी की सुबह परिवार को चोरी का पता चला।
विनीत कुमार नोएडा स्थित निजी बैंक में कार्यरत हैं। बिल्डिंग में उनके दो फ्लैट पास-पास हैं। एक फ्लैट में वह पत्नी व बच्चों के साथ रहते हैं। दूसरे फ्लैट में उनके माता-पिता और भाई रहते हैं। उनकी पत्नी मायके गई थीं। इसके चलते वह माता-पिता के साथ ही रह रहे थे। शुक्रवार रात चोरों ने माता-पिता के फ्लैट का दरवाजा बाहर से बंद कर दिया।
इसके बाद उनके फ्लैट का ताला तोड़कर अंदर दाखिल हुए। चोरों ने पूरा घर खंगाल डाला। अलमारियों व लॉकर के ताले काटकर फेंक दिए और वहां रखी 15 हजार रुपये की नगदी और लगभग 15-20 लाख रुपये के गहने चोरी कर भाग गए।
शनिवार की सुबह जब उनकी मां ने दरवाजा खोलने का प्रयास किया तब वह बाहर से बंद था। शोर मचाने पर पड़ोसी ने दरवाजा खोला तब चोरी का पता चला। इसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचना दी। पुलिस और फॉरेंसिक की टीम ने मौके से साक्ष्य एकत्र किए हैं। विनीत कुमार ने पुलिस को तहरीर भी सौंपी है। एसीपी साहिबाबाद श्वेता यादव ने बताया कि बिल्डिंग में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। जल्द ही चोरों को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा किया जाएगा।
Trending Videos
विनीत कुमार नोएडा स्थित निजी बैंक में कार्यरत हैं। बिल्डिंग में उनके दो फ्लैट पास-पास हैं। एक फ्लैट में वह पत्नी व बच्चों के साथ रहते हैं। दूसरे फ्लैट में उनके माता-पिता और भाई रहते हैं। उनकी पत्नी मायके गई थीं। इसके चलते वह माता-पिता के साथ ही रह रहे थे। शुक्रवार रात चोरों ने माता-पिता के फ्लैट का दरवाजा बाहर से बंद कर दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
इसके बाद उनके फ्लैट का ताला तोड़कर अंदर दाखिल हुए। चोरों ने पूरा घर खंगाल डाला। अलमारियों व लॉकर के ताले काटकर फेंक दिए और वहां रखी 15 हजार रुपये की नगदी और लगभग 15-20 लाख रुपये के गहने चोरी कर भाग गए।
शनिवार की सुबह जब उनकी मां ने दरवाजा खोलने का प्रयास किया तब वह बाहर से बंद था। शोर मचाने पर पड़ोसी ने दरवाजा खोला तब चोरी का पता चला। इसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचना दी। पुलिस और फॉरेंसिक की टीम ने मौके से साक्ष्य एकत्र किए हैं। विनीत कुमार ने पुलिस को तहरीर भी सौंपी है। एसीपी साहिबाबाद श्वेता यादव ने बताया कि बिल्डिंग में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। जल्द ही चोरों को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा किया जाएगा।