{"_id":"68c451ff40c446fb900b514e","slug":"a-bike-rider-returning-from-court-after-attending-a-hearing-was-hit-by-a-truck-and-died-ghaziabad-news-c-133-1-bul1007-140396-2025-09-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"Ghaziabad News: न्यायालय से तारीख कर लौट रहे बाइक सवार युवक को ट्रक ने मारी टक्कर, मौत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Ghaziabad News: न्यायालय से तारीख कर लौट रहे बाइक सवार युवक को ट्रक ने मारी टक्कर, मौत
विज्ञापन

विज्ञापन
बुलंदशहर। नगर कोतवाली क्षेत्र में मामन चुंगी से नीमखेड़ा रोड पर जाने वाले मार्ग पर बृहस्पतिवार शाम बाइक सवार युवक को तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक ने टक्कर मार दी। हादसे में बाइक चालक सोनू ननासी गांव मंसूरपुर अरनिया की मौत हो गई। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया।
अरनिया थाना क्षेत्र के गांव मंसूरपुर निवासी हुकम सिंह ने बताया कि वह किसान हैं। उनके बड़े बेटे सोनू (24) की शादी पिछले साल हुई थी। शादी के बाद से पति-पत्नी के बीच विवाद चल रहा था। यह विवाद अब न्यायालय में विचाराधीन है। इसी के चलते बृहस्पतिवार को तारीख होने के चलते सोनू बुलंदशहर न्यायालय गया था, जहां पर सुनवाई कर शाम को वापस अपनी बाइक पर सवार होकर घर लौट रहा था। जब वह मामन चुंगी से नीमखेड़ा रोड पर पहुंचा तो एक तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गया। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने अस्पताल पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मृतक के पास से मिले दस्तावेजों के आधार पर शिनाख्त कर परिजनों का सूचना दी। परिजन मौके पर पहुंचे और शुक्रवार सुबह शव को पोस्टमार्टम के बाद गांव ले गए। वहीं, आरोपी ट्रक चालक मौके से ट्रक को लेकर भाग निकला। थाना प्रभारी ने बताया कि मामले में तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज की जा रही है। जल्द ही आरोपी चालक की गिरफ्तारी कर ली जाएगी।

Trending Videos
अरनिया थाना क्षेत्र के गांव मंसूरपुर निवासी हुकम सिंह ने बताया कि वह किसान हैं। उनके बड़े बेटे सोनू (24) की शादी पिछले साल हुई थी। शादी के बाद से पति-पत्नी के बीच विवाद चल रहा था। यह विवाद अब न्यायालय में विचाराधीन है। इसी के चलते बृहस्पतिवार को तारीख होने के चलते सोनू बुलंदशहर न्यायालय गया था, जहां पर सुनवाई कर शाम को वापस अपनी बाइक पर सवार होकर घर लौट रहा था। जब वह मामन चुंगी से नीमखेड़ा रोड पर पहुंचा तो एक तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गया। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने अस्पताल पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मृतक के पास से मिले दस्तावेजों के आधार पर शिनाख्त कर परिजनों का सूचना दी। परिजन मौके पर पहुंचे और शुक्रवार सुबह शव को पोस्टमार्टम के बाद गांव ले गए। वहीं, आरोपी ट्रक चालक मौके से ट्रक को लेकर भाग निकला। थाना प्रभारी ने बताया कि मामले में तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज की जा रही है। जल्द ही आरोपी चालक की गिरफ्तारी कर ली जाएगी।
विज्ञापन
विज्ञापन