{"_id":"686c26e54fc77b4d5807ebbd","slug":"a-young-man-was-attacked-with-a-knife-in-a-money-dispute-report-filed-ghaziabad-news-c-198-1-gbd1023-7144-2025-07-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"Ghaziabad News: पैसों के विवाद में युवक पर चाकू से हमला, रिपोर्ट दर्ज","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Ghaziabad News: पैसों के विवाद में युवक पर चाकू से हमला, रिपोर्ट दर्ज
विज्ञापन

लोनी। कोतवाली क्षेत्र के अशोक विहार कॉलोनी में पैसों के विवाद में दबंगों ने युवक पर चाकू से हमला कर दिया। चाकू लगने से घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायल के भाई की शिकायत पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
अशोक विहार कॉलोनी में अमन परिवार के साथ रहते हैं। अमन के भाई ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि अमन ने कॉलोनी में रहने वाले मोसिन को करीब पांच माह पूर्व तीस हजार रुपये उधार दिए थे। मोसिन ने एक माह में पैसे वापस करने को कहा था। पांच माह बीत जाने के बाद भी मोसिन ने पैसे वापस नहीं किए। पैसे न मिलने पर अमन ने मोसिन के परिजनों से बात की। आरोप है कि मोसिन के परिजनों ने उन्हें भला बुरा कहा। इसके बाद अमन घर लौटने लगा। तभी मोसिन का भाई अमन को कॉलोनी स्थित चार खंभे वाली गली में ले गया था, जहां पहले से मौजूद मोसिन व उसके साथियों ने अमन को घेर लिया और मोसिन ने अमन की पीट, गर्दन व मुंह पर चाकू से हमला कर घायल कर दिया। शोरशराबा होने पर आसपास के लोग एकत्रित होने लगे। लोगों का आता देख आरोपी मौके से भाग गए। एसीपी लोनी सिद्धार्थ गौतम ने बताया कि पीड़ित के भाई की शिकायत पर मोसिन और उसके साथियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है।
विज्ञापन

Trending Videos
अशोक विहार कॉलोनी में अमन परिवार के साथ रहते हैं। अमन के भाई ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि अमन ने कॉलोनी में रहने वाले मोसिन को करीब पांच माह पूर्व तीस हजार रुपये उधार दिए थे। मोसिन ने एक माह में पैसे वापस करने को कहा था। पांच माह बीत जाने के बाद भी मोसिन ने पैसे वापस नहीं किए। पैसे न मिलने पर अमन ने मोसिन के परिजनों से बात की। आरोप है कि मोसिन के परिजनों ने उन्हें भला बुरा कहा। इसके बाद अमन घर लौटने लगा। तभी मोसिन का भाई अमन को कॉलोनी स्थित चार खंभे वाली गली में ले गया था, जहां पहले से मौजूद मोसिन व उसके साथियों ने अमन को घेर लिया और मोसिन ने अमन की पीट, गर्दन व मुंह पर चाकू से हमला कर घायल कर दिया। शोरशराबा होने पर आसपास के लोग एकत्रित होने लगे। लोगों का आता देख आरोपी मौके से भाग गए। एसीपी लोनी सिद्धार्थ गौतम ने बताया कि पीड़ित के भाई की शिकायत पर मोसिन और उसके साथियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है।
विज्ञापन
विज्ञापन