{"_id":"5f3688008ebc3e3caf681e75","slug":"b-le-b92","type":"story","status":"publish","title_hn":"ठेका बंद न करने से नाराज महिलाएं फिर बिफरी, किया प्रदर्शन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
ठेका बंद न करने से नाराज महिलाएं फिर बिफरी, किया प्रदर्शन
विज्ञापन
विज्ञापन
\n\nठेका बंद न करने से नाराज महिलाएं फिर बिफरी\n\n- लाजपत नगर की महिलाओं ने ठेके के साथ किया प्रदर्शन\n\n- ठेका संचालक ने एक सप्ताह का मांग समय, लिखित में बंद करने का दिया आश्वासन\n\n
Trending Videos
माई सिटी रिपोर्टर
साहिबाबाद। लाजपत नगर की शिव शक्ति विहार कालोनी में खुले ठेके के विरोध में शुक्रवार को महिलाओं ने जमकर प्रदर्शन किया। ठेका बंद कराने को लेकर तीन दिन पूर्व भी महिलाओं ने प्रदर्शन कर विरोध जताया था। आबकारी विभाग द्वारा दुकान बंद कराने का आश्वासन महिलाओं को दिया गया था। तीन दिन बाद भी जब दुकान बंद नहीं हुई तो महिलाओं की नाराजगी प्रशासन के खिलाफ भी बढ़ गई और बड़ी संख्या में सभी ने शराब की दुकान के बाहर प्रदर्शन किया।\n\nप्रदर्शन कर रही महिलाओं को समझाने के लिए लाजपत नगर चौकी से पुलिस कर्मी भी पहुंचे और महिलाओं को शांत कराने का प्रयास किया। वहीं जिद पर अड़ी महिलाओं ने स्पष्ट किया कि तीन दिन पूर्व भी आश्वासन दिया गया था लेकिन दुकान अब तक खुली हुई है। आवासीय इलाके में शराब की दुकान होने से इस राह से महिलाओं का गुजरना दूभर हो गया है। महिलाओं का कहना था कि शाम होते ही दुकान के बाहर गलत लोगों की अड्डेबाजी शुरू हो जाती है। पिछले दिनों शराब पीकर कुछ लोगों ने गलत हरकत की थी, जिससे महिलाएं काफी नाराज है। दुकान बंद कराने की जिद पर अड़ी महिलाओं के सामने पुलिसकर्मी ने दुकान संचालक को बुलाया। दुकान संचालक ने दुकान बंद करने के लिए महिलाओं से एक सप्ताह का समय मांगा। आरडब्ल्यूए सचिव संजू शर्मा ने बताया कि दुकान संचालक ने बाद में लिखित में महिलाओं को आश्वसत किया कि 21 अगस्त के बाद यहां दुकान नहीं खुलेगी। संचालक के आश्वसन के बाद महिलाएं शांत हुई। इस प्रदर्शन में मधु, कमलेश, सर्वेश, बबली, मृदुला, रश्मि के साथ ही स्थानीय पार्षद विनोद शर्मा, एवं संजीव शर्मा, दयाल शर्मा आदि मौजूद रहे।\n\n\n
विज्ञापन
विज्ञापन