{"_id":"692004b3bbc5ca423f0708c4","slug":"inspector-arrested-for-taking-bribe-of-rs-4-lakh-in-syrup-smuggling-case-2025-11-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"गाजियाबाद: साढ़े तीन करोड़ रुपये की कफ सिरप तस्करी मामला, चार लाख रुपये रिश्वत लेते निरीक्षक गिरफ्तार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
गाजियाबाद: साढ़े तीन करोड़ रुपये की कफ सिरप तस्करी मामला, चार लाख रुपये रिश्वत लेते निरीक्षक गिरफ्तार
अमर उजाला नेटवर्क, गाजियाबाद
Published by: विजय पुंडीर
Updated Fri, 21 Nov 2025 11:51 AM IST
सार
पुलिस आयुक्त जे. रविंदर गौड के निर्देशन में एडीसीपी अपराध पीयूष कुमार सिंह ने निरीक्षक रमेश सिंह सिंधु की कार से रिश्वत के चार लाख रुपये बरामद किए हैं
विज्ञापन
प्रतीकात्मक तस्वीर
- फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन
विस्तार
मेरठ रोड से तीन नवंबर को पकड़ी गई साढ़े तीन करोड़ रुपये की कफ सिरप के मामले में क्राइम ब्रांच के निरीक्षक ने जमानती को राहत देने की एवज में चार लाख रुपये की रिश्वत ली है।
Trending Videos
पुलिस आयुक्त जे. रविंदर गौड के निर्देशन में एडीसीपी अपराध पीयूष कुमार सिंह ने निरीक्षक रमेश सिंह सिंधु की कार से रिश्वत के चार लाख रुपये बरामद किए हैं। बृहस्पतिवार की देर रात क्राइम ब्रांच के परिसर में टीम ने निरीक्षक रमेश सिंह सिंधु की तलाशी ली।
विज्ञापन
विज्ञापन
बताया जा रहा है कि सिरप तस्करी के मामले में पकड़े गए आरोपी की जमानत के लिए संतोष सिंह नाम के व्यक्ति ने जमानती बना है। जमानत अर्जी पर जमानती का सत्यापन और उसे अपराध में न जोड़ने की एवज में रिश्वत ली गई है। एडीसीपी अपराध ने बताया कि निरीक्षक की कार से चार लाख रुपये बरामद हुए हैं। निरीक्षक रमेश सिंह सिंधु को गिरफ्तार कर लिया गया है। जांच कर आगामी कार्रवाई की जाएगी।