{"_id":"69557580f8ed7163380bf2bd","slug":"bar-was-running-in-the-clock-tower-restaurant-two-arrested-ghaziabad-news-c-30-gbd1036-793048-2026-01-01","type":"story","status":"publish","title_hn":"Ghaziabad News: द क्लॉक टॉवर रेस्टोरेंट में चल रहा था बार, दो पकड़े","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Ghaziabad News: द क्लॉक टॉवर रेस्टोरेंट में चल रहा था बार, दो पकड़े
विज्ञापन
विज्ञापन
गाजियाबाद। आबकारी टीम ने मंगलवार की देर रात कविनगर क्षेत्र स्थित द क्लॉक टॉवर रेस्टोरेंट में छापा मारकर शराब पिलाने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। मौके से यूपी और हरियाणा मार्का की विदेशी शराब भी बरामद की गई है। हालांकि संचालक टीम को देखकर भाग गया। सेक्टर एक के आबकारी निरीक्षक कीर्ति सिंह ने रेस्तरां संचालक सहित तीन आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।
जिला आबकारी अधिकारी संजय कुमार ने बताया कि निरीक्षक कीर्ति सिंह ने मंगलवार की रात करीब 10 बजे द क्लॉक टॉवर रेस्टोरेंट पर टीम सहित छापा मारा। रेस्टोरेंट में लोग शराब पी रहे थे जबकि लाइसेंस नहीं था। मौके से हरियाणा और यूपी मार्का की कई ब्रांड की शराब भी बरामद की गई हैं। शराब पी रहे लोग टीम को देखते ही मौके से भाग गए। टीम ने शराब परोसने वाले अमित कुमार निवासी गदौखर रूचन मानिकपुर फिरोजाबाद और कुनाल ग्रोवर निवासी जीडीए फ्लैट गांधी नगर को मौके से गिरफ्तार कर लिया है। हालांकि रेस्टोरेंट संचालक मौके से भाग गया। कीर्ति सिंह ने बताया कि कविनगर थाने में अमित कुमार व कुनाल ग्रोवर और रेस्टोरेंट संचालक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है।
Trending Videos
जिला आबकारी अधिकारी संजय कुमार ने बताया कि निरीक्षक कीर्ति सिंह ने मंगलवार की रात करीब 10 बजे द क्लॉक टॉवर रेस्टोरेंट पर टीम सहित छापा मारा। रेस्टोरेंट में लोग शराब पी रहे थे जबकि लाइसेंस नहीं था। मौके से हरियाणा और यूपी मार्का की कई ब्रांड की शराब भी बरामद की गई हैं। शराब पी रहे लोग टीम को देखते ही मौके से भाग गए। टीम ने शराब परोसने वाले अमित कुमार निवासी गदौखर रूचन मानिकपुर फिरोजाबाद और कुनाल ग्रोवर निवासी जीडीए फ्लैट गांधी नगर को मौके से गिरफ्तार कर लिया है। हालांकि रेस्टोरेंट संचालक मौके से भाग गया। कीर्ति सिंह ने बताया कि कविनगर थाने में अमित कुमार व कुनाल ग्रोवर और रेस्टोरेंट संचालक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है।
विज्ञापन
विज्ञापन