{"_id":"6956cb68918f8f4a79097cf0","slug":"young-mans-hand-severed-in-road-accident-condition-critical-ghaziabad-news-c-198-1-gbd1023-13944-2026-01-02","type":"story","status":"publish","title_hn":"Ghaziabad News: सड़क हादसे में युवक का कटा हाथ, हालत गंभीर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Ghaziabad News: सड़क हादसे में युवक का कटा हाथ, हालत गंभीर
विज्ञापन
विज्ञापन
कौशांबी। दिल्ली के मंडावली स्थित फाजलपुर निवासी अरुण तोमर 31 दिसंबर की रात सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गए। वह लालकुआं से गाजियाबाद की तरफ जा रहे थे। हादसे में उनका उनके बाएं हाथ का पंजा कुचल गया। चिकित्सकों ने पंजे को काटकर अलग किया। घायल के पिता दिल्ली पुलिस के पूर्व इंस्पेक्टर नरेंद्र पाल की तहरीर पर अज्ञात बस चालक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है।
दर्ज मामले में नरेंद्र पाल ने बताया कि बेटा अरुण 31 दिसंबर को लालकुआं निवासी अपने दोस्त के पास नौकरी के सिलसिले में बातचीत करने पहुंचा था। रात करीब एक बजे वह स्कूटी से वापस घर लौट रहा था। एनएच नौ पर एलिवेटेड के पास पीछे से आ रही तेज रफ्तार बस ने स्कूटी में टक्कर मार दी। स्कूटी गिरते ही बस का पहिया बेटे के बाएं हाथ को कुचलता हुआ निकल गया। मौके पर मौजूद लोगों ने एंबुलेंस की मदद से बेटे को पटपड़गंज स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया। यहां डॉक्टरों ने जान का खतरा बताते हुए बेटे के हाथ का पंजा काटकर शरीर से अलग कर दिया। बताया कि अरुण की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है। एसीपी अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया कि सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। बस को ट्रेस कर लिया गया है। जल्द ही चालक को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
Trending Videos
दर्ज मामले में नरेंद्र पाल ने बताया कि बेटा अरुण 31 दिसंबर को लालकुआं निवासी अपने दोस्त के पास नौकरी के सिलसिले में बातचीत करने पहुंचा था। रात करीब एक बजे वह स्कूटी से वापस घर लौट रहा था। एनएच नौ पर एलिवेटेड के पास पीछे से आ रही तेज रफ्तार बस ने स्कूटी में टक्कर मार दी। स्कूटी गिरते ही बस का पहिया बेटे के बाएं हाथ को कुचलता हुआ निकल गया। मौके पर मौजूद लोगों ने एंबुलेंस की मदद से बेटे को पटपड़गंज स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया। यहां डॉक्टरों ने जान का खतरा बताते हुए बेटे के हाथ का पंजा काटकर शरीर से अलग कर दिया। बताया कि अरुण की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है। एसीपी अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया कि सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। बस को ट्रेस कर लिया गया है। जल्द ही चालक को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
विज्ञापन
विज्ञापन