सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   World ›   Indian Student died Germany New Year Trying Escape Fire

Germany: जर्मनी में भारतीय छात्र की मौत, आग से बचने की कोशिश में अपार्टमेंट से कूदा; घर पर पसरा मातम

वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, बर्लिन (जर्मनी) Published by: निर्मल कांत Updated Fri, 02 Jan 2026 10:02 AM IST
विज्ञापन
सार

Germany: संक्रांति के त्योहार पर रितिक रेड्डी का परिवार उसका घर लौटने का बेसब्री से इंतजार कर रहा था। लेकिन नए साल के पहले दिन अपार्टमेंट में आग लगने के बाद रितिक की मौत हो गई। अब उनका परिवार उनके शव का इंतजार कर रहा है। 

Indian Student died Germany New Year Trying Escape Fire
आग (सांकेतिक तस्वीर) - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

जर्मनी की राजधानी बर्लिन में एक भारतीय छात्र की बुधवार की रात भीषण अग्निकांड में मौत हो गई। बताया जा रहा है कि उनके अपार्टमेंट में भीषण आग लगी। आग और घने धुएं से बचने की कोशिश में छात्र अपार्टमेंट की ऊपरी मंजिल से कूद गया और उसके सिर पर चोटें आईं। उसे पास के अस्पताल में ले जाया गया। लेकिन उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। 
Trending Videos


मृतक की पहचान तेलंगाना के जंगांव जिले के मल्कापुर गांव निवासी रितिक रेड्डी (25 वर्षीय) के रूप में हुई है। संक्रांति के त्योहार पर उनका परिवार उनके घर लौटने का इंतजार कर रहा था। लेकिन नए साल के पहले दिन यह हादसा हो गया। उनके निधन की खबर सुनकर घर शोक में डूब गया। परिवार अब उनके असामयिक निधन से सदमे में है। 
विज्ञापन
विज्ञापन


ये भी पढ़ें: सात लोगों की मौत, कई इमारतें बुरी तरह क्षतिग्रस्त; ईरान में व्यापक विरोध प्रदर्शनों के पीछे क्या है वजह?

रिपोर्ट के मुताबिक, रितिक रेड्डी यूरोप विश्वविद्यालय से एमएस की पढ़ाई के लिए जून 2023 में जर्मनी के मैगडेबर्ग गए थे। उन्होंने 2022 में वाग्देवी इंजीनियरिंग कॉलेज से स्नातक किया था। बताया जा रहा है कि रितिक ने दशहरा के समय छुट्टी को टाल दिया और योजना बनाई थी कि जनवरी के दूसरे सप्ताह में संक्रांति के लिए घर लौटेंगे।

जर्मनी के स्थानीय अधिकारी आग लगने के कारण की जांच कर रहे हैं। इसी बीच, रितिक का परिवार और उनके मित्र तेलंगाना से विदेश मंत्रालय (एमईए) और जर्मनी में भारतीय दूतावास से संपर्क कर रहे हैं, ताकि उनके शव को उनके घर गांव लाने की प्रक्रिया जल्दी पूरी हो सके।

ये भी पढ़ें: स्विट्जरलैंड: रिसॉर्ट अग्निकांड में मरने वालों की संख्या बढ़कर हुई 47, नए साल के जश्न के दौरान लगी थी आग

पिछले महीने जंगांव जिले की सहज रेड्डी उदुमला (24 वर्षीय महिला) की अमेरिका में घर की आग लगने के कारण मौत हो गई थी। सहज रेड्डी 2021 में उच्च शिक्षा के लिए अमेरिका गई थीं। वह न्यूयॉर्क के अल्बानी में रह रही थीं। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, आग पड़ोसी भवन से शुरू हुई और तेजी से सहज के घर तक फैल गई। बताया गया कि आग लगने के समय वह सो रही थीं और बाहर नहीं निकल पाईं।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed