सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   World ›   Canada seeks probe after Air India pilot found under influence of alcohol before duty at Vancouver airport

Air India Pilot Drunk: नशे में पालयट मामले को कनाडा ने बताया गंभीर सुरक्षा उल्लंघन, 26 जनवरी तक मांगी रिपोर्ट

वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, टोरंटो (कनाडा) Published by: निर्मल कांत Updated Fri, 02 Jan 2026 08:55 AM IST
विज्ञापन
सार

Air India Pilot Drunk: वैंकूवर हवाई अड्डे पर नशे की हालत में एअर इंडिया के पायलट का मामला तूल पकड़ रहा है। ट्रांसपोर्ट कनाडा ने इसे गंभीर सुरक्षा उल्लंघन बताया है और 26 जनवरी तक कार्रवाई रिपोर्ट मांगी है। 

Canada seeks probe after Air India pilot found under influence of alcohol before duty at Vancouver airport
एअर इंडिया - फोटो : पीटीआई (फाइल)
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

रॉयल कैनेडियन माउंटेड पुलिस (आरसीएमपी) की शिकायत के बाद कनाडा के परिवहन विभाग ने एअर इंडिया से जुड़ी एक गंभीर सुरक्षा चूक को चिह्नित किया है। आरोप लगाया गया है कि वैंकूवर हवाई अड्डे पर ड्यूटी से पहले एअर इंडिया का एक कैप्टन शराब के नशे में था। कनाडा के परिवहन विभाग ने 24 दिसंबर 2025 को एअर इंडिया के वरिष्ठ अधिकारियों को एक पत्र भेजा। इसमें विभाग ने बताया कि यह घटना 23 दिसंबर 2025 को वैंकूवर से वियना जा रही एअर इंडिया की उड़ान एआई186 से जुड़ी है। पत्र में आगे कहा गया, वैंकूवर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर आरसीएमपी ने कैप्टन सौरभ कुमार की दो बार सांसों का परीक्षण (ब्रेथलाइजर) कर इसकी पुष्टि की। उन्हें विमान को छोड़ने की सलाह दी गई थी। 
Trending Videos


विभाग ने कहा कि यह घटना कनाडा के विमानन नियमों (सीएआर) का उल्लंघन है। उसने बताया कि इस मामले में सीएआर 602.02 और सीएआर 602.03 के साथ-साथ एअर इंडिया के विदेशी विमानन संचालक प्रमाणपत्र (एफएओसी) की शर्तों का भी उल्लंखन हुआ है। 
विज्ञापन
विज्ञापन


ये भी पढ़ें: 'उमर खालिद को जमानत पर रिहा करो', आठ अमेरिकी सांसदों ने की मांग; भारतीय राजदूत को लिखा पत्र

ट्रांसपोर्ट कनाडा ने आगे कहा, संभावना है कि आरसीएमपी और टीसीसीए की ओर से प्रवर्तन कार्रवाई की जाएगी। कनाडाई विमानन प्राधिकरण ने एअर इंडिया को सुधार वाले कदम उठाने को कहा है। एअर इंडिया को 26 जनवरी तक अपना जवाब देने को कहा है, जिसमें जांच के निष्कर्ष और उठाए गए कदमों का विस्तार से विवरण हो। 

यह नोटिस उड़ानों एआई-358 और एआई-357 से जुड़ी सुरक्षा चिंताओं के कारण दिया गया था, जिसमें विमान की उड़ान मंजूरी, न्यूनतम उपकरण सूची (एमईएल) का पालन और उड़ान के क्रू के निर्णय शामिल थे। डीजीसीए ने नोटिस में कहा कि पायलट ने बार-बार तकनीकी खामियों और प्रणाली में कमी होने के बावजूद विमान को स्वीकार किया।

ये भी पढ़ें: स्विट्जरलैंड: रिसॉर्ट अग्निकांड में मरने वालों की संख्या बढ़कर हुई 47, नए साल के जश्न के दौरान लगी थी आग

विमानन प्राधिकरण ने बताया कि उड़ान एआई-358 में एक दरवाजे के पास धुएं की गंध महसूस की गई। डीजीसीए ने कारण बताओ नोटिस में कहा कि एअर इंडिया लिमिटेड की उड़ान एआई-358 (और इससे जुड़ी एआई-357 उड़ानों) के संचालन के दौरान गंभीर सुरक्षा चिंताएं सामने आईं, जो विमान की उड़ान मंजूरी, न्यूनतम उपकरण सूची के पालन और चालक दल के निर्णय लेने से जुड़ी थी। 

एअर इंडिया ने इस मामले पर क्या कहा?
एअर इंडिया के प्रवक्ता ने कहा, 23 दिसंबर 2025 को कॉकपिट क्रू के एक सदस्य को उड़ान भरने से पहले ही विमान से उतार दिया गया था, जिसकी वजह से वैंकूवर से दिल्ली आने वाली उड़ान एआई186 को उड़ान भरने से पहले अंतिम क्षण में देरी हुई। कनाडाई अधिकारियों ने पायलट की ड्यूटी के लिए उपयुक्तता पर चिंता जताई, जिसके बाद क्रू सदस्य को आगे की पूछताछ के लिए ले जाया गया। सुरक्षा प्रोटोकॉल के अनुसार, एक वैकल्पिक पायलट को उड़ान संचालित करने के लिए ड्यूटी पर लगाया गया था, जिसके कारण देरी हुई। एअर इंडिया अपने यात्रियों को हुई असुविधा के लिए खेद व्यक्त करती है और स्थानीय अधिकारियों के साथ पूरा सहयोग कर रही है।

एयरलाइन ने कहा, जांच प्रक्रिया के दौरान पायलट को उड़ान भरने की ड्यूटी से हटा दिया गया है। जांच के परिणाम आने तक किसी भी उल्लंघन की पुष्टि पर कंपनी की नीति के अनुसार सख्त अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed