{"_id":"6957792ddee2bbd835096192","slug":"kim-jong-un-daughter-s-first-visit-grandfather-and-great-grandfather-mausoleum-sparks-succession-buzz-2026-01-02","type":"story","status":"publish","title_hn":"North Korea: किम जोंग उन की बेटी ने किया दादा और परदादा के समाधि स्थल का दौरा, उत्तराधिकार को लेकर अटकलें तेज","category":{"title":"World","title_hn":"दुनिया","slug":"world"}}
North Korea: किम जोंग उन की बेटी ने किया दादा और परदादा के समाधि स्थल का दौरा, उत्तराधिकार को लेकर अटकलें तेज
वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, प्योंगयांग (उत्तर कोरिया)
Published by: निर्मल कांत
Updated Fri, 02 Jan 2026 01:22 PM IST
विज्ञापन
सार
North Korea: उत्तर कोरियाई शासक किम जोंग उन की बेटी किम जू ऐ ने पहली बार दादा-परदादा के समाधि स्थल का सार्वजनिक दौरा किया, जिससे उनके उत्तराधिकारी होने की अटकलें तेज हो गई हैं। सरकारी मीडिया में उनकी मौजूदगी को सत्ता हस्तांतरण का संकेत माना जा रहा है। विशेषज्ञों का मानना है कि उन्हें जल्द ही उत्तर कोरिया की अगली नेता के तौर पर औपचारिक रूप से पेश किया जा सकता है।
अपनी बेटी के साथ किम जोंग उन। (फाइल)
- फोटो : अमर उजाला प्रिंट
विज्ञापन
विस्तार
उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग उन की बेटी किम जू ऐ ने पहली बार अपने दादा और परदादा के समाधि स्थल का सार्वजनिक दौरा किया। शुक्रवार को सरकारी मीडिया में जारी तस्वीरों के बाद यह चर्चा तेज हो गई है कि वह भविष्य में देश की अगली नेता हो सकती हैं। किम परिवार दशकों से उत्तर कोरिया पर सख्त नियंत्रण के साथ शासन करता आया है और उनके तथाकथित 'पैक्टू वंश' (पैक्टू ब्लडलाइन) से जुड़ी व्यक्तित्व पूजा इस अलग-थलग पड़े देश के राजमर्रा के जीवन पर हावी है।
मौजूदा नेता किम जोंग उन इस वंश के तीसरे शासक हैं। उनसे पहले उनके पिता किम जोंग इल और दादा किम इल सुंग यहां के शासक रहे। सरकारी प्रचार में इन दोनों व्यक्तियों को शाश्वत (स्थायी) नेता बताया जाता है और प्योंगयांग के केंद्र में स्थित एक विशाल मकबरे 'कुमसुसान पैलेस ऑफ द सन' में उनकी समाधि बनाई गई है। कोरियाई न्यूज एजेंसी ने बताया कि किम जोंग उन ने वरिष्ठ अधिकारियों के साथ इस मकबरे का दौरा किया, जिसमें उनकी बेटी किम जू ऐ भी उनके साथ नजर आईं।
ये भी पढ़ें: 'हम आपके बारे में सोच रहे हैं', न्यूयॉर्क के मेयर जोहरान ममदानी ने उमर खालिद को भेजी चिट्ठी
दक्षिण कोरिया की खुफिया एजेंसी ने कहा कि पिछले साल पिता के साथ बीजिंग की एक अहम यात्रा में जाने के बाद किम जू ऐ को उत्तर कोरिया की अगली शासक के रूप मं देखा जा रहा है।
सियोल के सेजोंग इंस्टीट्यूट के विशेषज्ञ चेओंग सोंग-चांग ने कहा, जल्द ही उन्हें देश और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर औपचारिक रूप से उत्तराधिकारी के रूप में पेश किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि समाधि स्थल पर उनकी आगे की पंक्ति में मौजूदगी खास थी, जो आमतौर पर किम जोंग उन के लिए आरक्षित रहती है। किम जू ऐ को उनके दादा और परदादा के उत्तराधिकारी के रूप में पेश किया गया है।
ये भी पढ़ें: जर्मनी में भारतीय छात्र की मौत, आग से बचने की कोशिश में अपार्टमेंट से कूदा; घर पर पसरा मातम
किम जू ऐ पहली बार 2022 में सुर्खियों में आई थीं, जब वह अपने पिता के साथ अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल परीक्षण के दौरान नजर आई थीं। इसके बाद से उत्तर कोरियाई मीडिया उन्हें 'प्रिय बच्ची' और 'मार्गदर्शन करने वाली महान व्यक्तित्व' जैसे शब्दों से संबोधित करने लगा है, जो आमतौर पर शीर्ष नेताओं और उनके उत्तराधिकारियों के लिए इस्तेमाल होते हैं। 2022 से पहले उनकी मौजूदगी की जानकारी केवल राष्ट्रीय बास्केटबॉल संघ (एनबीए) के पूर्व खिलाड़ी डेनिस रोडमैन से मिली थी, जिन्होंने 2013 में उत्तर कोरिया का दौरा किया था।
Trending Videos
मौजूदा नेता किम जोंग उन इस वंश के तीसरे शासक हैं। उनसे पहले उनके पिता किम जोंग इल और दादा किम इल सुंग यहां के शासक रहे। सरकारी प्रचार में इन दोनों व्यक्तियों को शाश्वत (स्थायी) नेता बताया जाता है और प्योंगयांग के केंद्र में स्थित एक विशाल मकबरे 'कुमसुसान पैलेस ऑफ द सन' में उनकी समाधि बनाई गई है। कोरियाई न्यूज एजेंसी ने बताया कि किम जोंग उन ने वरिष्ठ अधिकारियों के साथ इस मकबरे का दौरा किया, जिसमें उनकी बेटी किम जू ऐ भी उनके साथ नजर आईं।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें: 'हम आपके बारे में सोच रहे हैं', न्यूयॉर्क के मेयर जोहरान ममदानी ने उमर खालिद को भेजी चिट्ठी
दक्षिण कोरिया की खुफिया एजेंसी ने कहा कि पिछले साल पिता के साथ बीजिंग की एक अहम यात्रा में जाने के बाद किम जू ऐ को उत्तर कोरिया की अगली शासक के रूप मं देखा जा रहा है।
सियोल के सेजोंग इंस्टीट्यूट के विशेषज्ञ चेओंग सोंग-चांग ने कहा, जल्द ही उन्हें देश और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर औपचारिक रूप से उत्तराधिकारी के रूप में पेश किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि समाधि स्थल पर उनकी आगे की पंक्ति में मौजूदगी खास थी, जो आमतौर पर किम जोंग उन के लिए आरक्षित रहती है। किम जू ऐ को उनके दादा और परदादा के उत्तराधिकारी के रूप में पेश किया गया है।
ये भी पढ़ें: जर्मनी में भारतीय छात्र की मौत, आग से बचने की कोशिश में अपार्टमेंट से कूदा; घर पर पसरा मातम
किम जू ऐ पहली बार 2022 में सुर्खियों में आई थीं, जब वह अपने पिता के साथ अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल परीक्षण के दौरान नजर आई थीं। इसके बाद से उत्तर कोरियाई मीडिया उन्हें 'प्रिय बच्ची' और 'मार्गदर्शन करने वाली महान व्यक्तित्व' जैसे शब्दों से संबोधित करने लगा है, जो आमतौर पर शीर्ष नेताओं और उनके उत्तराधिकारियों के लिए इस्तेमाल होते हैं। 2022 से पहले उनकी मौजूदगी की जानकारी केवल राष्ट्रीय बास्केटबॉल संघ (एनबीए) के पूर्व खिलाड़ी डेनिस रोडमैन से मिली थी, जिन्होंने 2013 में उत्तर कोरिया का दौरा किया था।
विज्ञापन
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.
विज्ञापन
विज्ञापन