सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   World ›   Donald Trump on Iran Locked and Loaded strong response on Violence against protesters hindi news updates

Trump on Iran Locked and Loaded: 'प्रदर्शनकारियों पर हिंसा का मुंहतोड़ जवाब मिलेगा'; ट्रंप ने ईरान को चेताया

वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला। Published by: लव गौर Updated Fri, 02 Jan 2026 03:24 PM IST
विज्ञापन
सार

ईरान में आर्थिक संकट के बीच हिंसा और उग्र प्रदर्शन जारी है। सुरक्षा बलों के साथ प्रदर्शकारियों की झड़प की खबरें भी लगातार सामने आ रही है, जिसमें कई लोगों के मारे जाने की सूचना है। ऐसे में अब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान को चेतावनी दी है।   

Donald Trump on Iran Locked and Loaded strong response on Violence against protesters hindi news updates
ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (फाइल) - फोटो : PTI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

ईरान में आर्थिक संकट के बीच जनता सड़क पर उतर आई है। राजधानी तेहरान से लेकर देश के कई शहरों में हिंसक विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई के खिलाफ विरोध के स्वर तेज हैं। देश की मुद्रा में लगातार गिरावट, भारी महंगाई और रोजगार के मुद्दे पर लोग उग्र प्रदर्शन कर रहे हैं। सुरक्षा बलों और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़पों की खबर सामने आ रही है, जिसमें कई लोगों के मारे जाने की खबर है। इस बीच ईरान में फैली अशांति को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चेतावनी जारी है।
Trending Videos

 
हिंसा के बीच डोनाल्ड ट्रंप की चेतावनी
डोनाल्ड ट्रंप ने शुक्रवार (02 जनवरी) को कहा कि अगर ईरानी अधिकारी शांतिपूर्ण प्रदर्शनकारियों के खिलाफ हिंसा का इस्तेमाल करते हैं, तो संयुक्त राज्य अमेरिका जवाबी कार्रवाई के लिए पूरी तरह से तैयार है। ट्रंप ने सोशल मीडिया पर अपने एक पोस्ट में लिखा, "अगर ईरान शांतिपूर्ण प्रदर्शनकारियों पर गोलियां चलाता है और उन्हें बेरहमी से मारता है, जो कि उनकी आदत है, तो संयुक्त राज्य अमेरिका उनकी मदद के लिए आएगा। हम पूरी तरह से तैयार हैं।'
विज्ञापन
विज्ञापन


विरोध प्रदर्शन के बीच अब तक सात लोगों की मौत
ईरान में चल रहे विरोध प्रदर्शन के बीच अब तक सात लोगों की मौत हो चुकी है। राजधानी तेहरान में शुरू हुआ ये प्रदर्शन अन्य शहरों के साथ ग्रामीण इलाकों तक पहुंच गया है। प्रदर्शनकारियों ने कई सड़कों को ब्लॉक कर दिया है। हजारों की संख्या में लोग सड़कों पर उतर चुके हैं। प्रदर्शन की शुरुआत तेहरान के ग्रैंड बाजार के दुकानदारों से हुई, जो धीरे धीरे देशव्यापी प्रदर्शन में बदल गया। 

ये भी पढ़ें: ईरान में आर्थिक भूचाल: एक डॉलर का भाव 14 लाख रियाल के बराबर, जानिए क्या है तेहरान में मची अफरातफरी का कारण

इससे पहले अमेरिकी विदेश विभाग ने बुधवार को एक्स पर एक पोस्ट में बताया कि प्रदर्शनकारियों को "धमकी, हिंसा और गिरफ्तारी" का सामना करने की खबरों से वह चिंतित है और ईरानी अधिकारियों से दमन रोकने का आग्रह किया। 

अन्य वीडियो

 
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed