होटल में ठहरे थे विधवा और उसका बॉयफ्रेंड: दोनों ने पहले पी शराब, फिर मची ऐसी चीख-पुकार... बुलानी पड़ी पुलिस
रविवार को होटल में महिला आरती की हत्या मामले में पुलिस ने उसके साथ ठहरे युवक प्रवीन को गिरफ्तार कर लिया है। महिला विधवा थी और परवीन से मिलने होटल में पहुंची थी, जहां दोनों ने शराब पी थी। पढ़ें पूरी खबर-
विस्तार
यूपी के गाजियाबाद जिले के सिहानी गेट स्थित रॉयल किंग होटल में सफाईकर्मी प्रवीन और आरती ने पहले शराब पी। नशा होने पर आरती ने प्रवीन से शादी करने का दबाव बनाया। विरोध करने पर आरती ने प्रवीन को थप्पड़ जड़ दिया। जिसके बाद प्रवीन ने लात-घूसों और कोहनी से तब तक प्रहार किए तब तक उसने चीखना-चिल्लाना बंद नहीं कर दिया।
उसके बाद नशे की हालत में आरती के शव के पास ही आरोपी सो गया। सुबह जब आरती में कोई हलचल नहीं हुई तो पुलिस को सूचना दी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में आरती के फेफड़े और लिवर फटने से मौत का कारण दर्शाया गया है। इसके साथ ही पसलियों में कई फ्रैक्चर होने की भी पुष्टि हुई है। पुलिस ने हत्यारोपी प्रवीन को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
एसीपी नंदग्राम उपासना पांडे ने बताया कि आरती की शादी रोहित कुमार निवासी कोटगांव से हुई थी। रोहित और आरती के दो बेटे भी हैं। दो वर्ष पूर्व बीमारी के चलते रविंद्र की मौत हो गई थी। उसके बाद से आरती को नशे की लत लग गई। जिसके चलते रविंद्र के परिजनों ने आरती को घर से निकाल दिया था।
आरती का खर्च आरोपी प्रवीन ही चलाता था। 10 जनवरी की शाम को दोनों होटल में पहुंचे और शराब पी। आरती ने प्रवीन से शादी करने का दबाव बनाया। शादीशुदा प्रवीन ने शादी करने से इनकार कर दिया। पूछताछ में आरोपी प्रवीन ने बताया कि आरती ने नशे की हालत में उसे तमाचा जड़ दिया और मुंह नोच लिया।
इससे गुस्साए प्रवीन ने लात-घूसों और कोहनी से आरती पर कई वार किए। जिससे वह बेहोश हो गई। उसके बाद प्रवीन ने शराब पी और शव के पास ही सो गया। हालांकि प्रवीन को एहसास नहीं था कि आरती की मौत हो चुकी है। सुबह प्रवीन ने आरती को जगाना चाहा तो उसके शरीर में कोई हलचल नहीं हुई। जिसके बाद प्रवीन ने खुद ही डायल-112 पर पुलिस को कॉल कर घटना के संबंध में जानकारी दे दी।
परिजनों ने शव लेने से किया इनकार
एसीपी ने बताया कि आरती के गलत आचरण और नशे का आदी होने के चलते परिजनों ने उससे नाता तोड़ लिया था। आरती के दोनों बेटे अपने चाचा के पास रहे हैं। होटल में शव मिलने की सूचना पर उसके परिजनों ने पंचायतनामा भरवाने से इनकार कर दिया।
हालांकि काफी मान-मनोव्वल के बाद परिजन पोस्टमार्टम हाउस से शव को ले गए। आरती के बेटे दक्ष की तहरीर पर आरोपी प्रवीन के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।