सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Delhi NCR ›   Ghaziabad News ›   UP Schools Closed Holidays extended for classes up to fifth grade

School Closed: फिर बढ़ीं कक्षा पांच तक छुट्टियां... अब इस तारीख को खुलेंगे स्कूल; 12वीं तक के लिए ये नया अपडेट

अमर उजाला नेटवर्क, गाजियाबाद Published by: शाहरुख खान Updated Mon, 12 Jan 2026 11:44 AM IST
विज्ञापन
सार

यूपी में शीतलहर का दौर जारी है। पहाड़ों से आने वाली सर्द पछुआ के असर से पारा गिरेगा और पश्चिमी यूपी में गलन बढ़ने और शीतलहर जैसे हालात बनने के आसार हैं। एक बार फिर से कक्षा पांच तक छुट्टी बढ़ गई है। छठी से 12वीं तक के विद्यालयों में तीन बजे छुट्टी होगी।

UP Schools Closed Holidays extended for classes up to fifth grade
स्कूल की छुट्टी (सांकेतिक तस्वीर) - फोटो : Frepik.com
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

गाजियाबाद जिले में मौसम ने एक बार फिर करवट बदल ली है। रविवार को दिन में धूप निकलने के बावजूद सर्द हवा परीक्षा लेती रही। अगले कुछ दिन तक शीतलहर और कोहरा जनजीवन के लिए चुनौती बना रहेगा। मौसम विभाग ने जिले के लिए आज कोहरे व शीतलहर का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इसके बाद दो दिन तक कोहरे का येलो अलर्ट रहेगा। शीतलहर भी चलती रहेगी।
Trending Videos


मौसम विभाग की चेतावनी के मुताबिक, इस दौरान घने कोहरे के साथ सर्द हवाएं चलने और गलन बढ़ने की संभावना है। इससे खासकर सुबह व रात में परेशानी अधिक रहेगी।

मौसम में बदलाव को देखते हुए शिक्षा विभाग ने बच्चों की सुरक्षा के दृष्टिगत जिले के सभी स्कूलों में नर्सरी से पांचवीं कक्षा तक 15 जनवरी तक छुट्टी कर दी है। साथ ही कक्षा छह से 12वीं तक के समय में बदलाव किया गया है। 
विज्ञापन
विज्ञापन

अगले आदेश तक ये विद्यालय सुबह 10 बजे से पहले नहीं खुलेंगे। बंद होने का समय दोपहर में तीन बजे रहेगा। मौसम विभाग के अलर्ट को देखते हुए चिकित्सकों ने भी लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी है। खासकर बच्चों और बुजुर्गों को गर्म कपड़ों से अच्छी तरह ढककर रखने और शीतलहर से बचने के लिए कहा गया है।

प्रदेश का चौथा सबसे ठंडा जिला रहा गाजियाबाद
रविवार को गाजियाबाद प्रदेश का चौथा सबसे ठंडा जिला रहा। जिले का न्यूनतम तापमान 4.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मेरठ 4.1 डिग्री के साथ पहले, नोएडा 4.4 डिग्री के साथ दूसरे और बहराइच 4.6 डिग्री के साथ तीसरे स्थान पर रहा। गाजियाबाद में अधिकतम तापमान 17.8 डिग्री रहा। 

आर्द्रता 90 फीसदी और हवा 12 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से चली। इस दौरान चटख धूप निकली, जिसने कुछ राहत दी, लेकिन शीतलहर भी चलती रही। कोहरे के साथ आधी रात के बाद पाला भी पड़ा। इससे दृश्यता कम हुई। वाहनों को रंगकर चलना पड़ा। हालांकि, दिन निकलते कोहरा छंट गया और यातायात सुचारू हो पाया। पाला गिरने से सवेरे गलन महसूस हुई।

तेज हवा से प्रदूषण में राहत, कम हुआ एक्यूआई
रविवार को तेज रफ्तार से चली हवा ने प्रदूषण से राहत दिलाई। जिले का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 62 अंक घटकर 289 पहुंच गया। हालांकि, लोनी 366 और वसुंधरा 322 एक्यूआई के साथ सबसे प्रदूषत इलाके रहे। शनिवार को जिले का एक्यूआइ 351 दर्ज किया गया था। 
 

यूपीपीसीबी के क्षेत्रीय अधिकारी अंकित सिंह ने बताया कि अधिकारियों का कहना है कि हवा की गति बढ़ने के साथ ही मौसम में नमी भी कम है। धूल के कण उड़ने के कारण वायु प्रदूषण के स्तर में गिरावट आई है। आगे और गिरावट आने की उम्मीद है। 

 

जनपद में अभी और गिरेगा न्यूनतम पारा
मौसम वैज्ञानिक डॉ. यूपी शाही ने बताया कि आधी रात के बाद कोहरा पड़ेगा। दृश्यता काफी कम होगी। सोमवार को अधिकतम तापमान एक डिग्री नीचे आकर 15 व न्यूनतम तापमान तीन डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है। धूप निकलने की भी स्थिति बन रही है। अगले तीन-चार दिन तक मौसम ऐसा ही बना रहेगा। दिन और रात के तापमान में तीन गुना से ज्यादा का अंतर दिखेगा।
 

पश्चिमी यूपी में कल शीतलहर के आसार, 6 जिलों के लिए चेतावनी
उत्तर प्रदेश के मौसम में एक बार फिर से बदलाव की आहट है। सोमवार से प्रदेश में विक्षोभ का असर खत्म होगा । पहाड़ों से आने वाली सर्द पछुआ के असर से पारा गिरेगा और पश्चिमी यूपी में गलन बढ़ने और शीतलहर जैसे हालात बनने के आसार हैं। रविवार को प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में अच्छी धूप खिलने से राहत रही। बीते दो दिनों में दिन में धूप के असर से अधिकतम और न्यूनतम तापमान में 3 से 5 डिग्री की बढ़त दर्ज की गई है। प्रदेश भर में कोहरे के घनत्व में भी कमी देखने को मिली।

दो दिनों में 3 से 5 डिग्री की आएगी गिरावट
मौसम विभाग ने पश्चिमी यूपी के छह जिलों गाजियाबाद, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली व संभल में शीतलहर की संभावनी जताई है। साथ ही अगले तीन दिनों में दिन व रात के पारे में 3 से 5 डिग्री की गिरावट के संकेत हैं। तराई के 15 जिलों में घने कोहरे का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। 23 अन्य जिलों में हल्के से मध्यम कोहरे की संभावना है।

आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह का कहना है कि सोमवार से यूपी में विक्षोभ का असर खत्म होने के बाद हवा का रूख फिर से उत्तरी पछुआ हो जाएगी। पश्चिमी यूपी में शीतलहर जैसे हालात बन सकते हैं। हालांकि दिन में धूप खिलने से थोड़ी राहत मिलेगी लेकिन शाम से लेकर रात तक कड़ाके की ठंड रह सकती है। तराई में सुबह कोहरे का असर दिखेगा।
 

यहां है घने कोहरे का ऑरेंज अलर्ट
गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, देवरिया, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, बलरामपुर सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ,हापुड़, बिजनौर व आसपास के इलाकों में।


विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed