{"_id":"6941b782df3895df1d0c4af7","slug":"chargesheet-filed-against-mother-and-son-who-murdered-teenager-ghaziabad-news-c-198-1-gbd1023-13358-2025-12-17","type":"story","status":"publish","title_hn":"Ghaziabad News: किशोर की हत्या करने वाले मां-बेटे के खिलाफ चार्जशीट दाखिल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Ghaziabad News: किशोर की हत्या करने वाले मां-बेटे के खिलाफ चार्जशीट दाखिल
विज्ञापन
विज्ञापन
खोड़ा। थानाक्षेत्र निवासी ट्रक चालक मनवीर के बेटे लक्ष्य (12) की संपत्ति के लालच में हत्या करने वाले युवराज और उसकी मां नवरत्न के खिलाफ पुलिस ने चार्जशीट लगा दी है। पुलिस जांच में मां-बेटे पर लगे हत्या के आरोप साबित हुए हैं। युवराज ने 16 सितंबर को अपने चचेरे भाई लक्ष्य को दिल्ली ले जाकर उसकी हत्या को अंजाम दिया था।
16 सितंबर को लक्ष्य को युवराज फिल्म दिखाने के बहाने दिल्ली ले गया था। एक पार्क में ले जाकर पहले उसका गला दबाया और उसके बाद ईंट से सिर कुचल दिया। यहां तक कि चेहरा जलाने का भी प्रयास किया लेकिन कामयाब नहीं हो पाया। घर लौटने के बाद आरोपी परिजनों के साथ मिलकर ढूंढने का नाटक करता रहा। सीसीटीवी कैमरों की फुटेज से पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ की तब सामने आया कि मामले में उसकी मां नवरत्न भी शामिल थी। जांच में यह भी पता चला था कि युवराज ने चाचा मनवीर के 25 गज में बने मकान का सौदा 25 लाख रुपये में कराया था। बयाना बतौर दिलाए तीन लाख रुपये उसने बिट क्वाइन में निवेश कर दिए। जब मनवीर ने उससे 50 हजार रुपये मांगे तब विवाद हुआ और उसके बाद ही संपत्ति पर कब्जा करने बात सोचकर उसने मनवीर के इकलौते बेटे लक्ष्य की हत्या करने की योजना बनाई। एसीपी इंदिरापुरम अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया कि पुलिस की जांच में मां-बेटे पर लगे आरोप सही साबित हुए हैं। हत्या से जुड़े सभी अहम दस्तावेज व साक्ष्यों को चार्जशीट में शामिल किया गया है।
Trending Videos
16 सितंबर को लक्ष्य को युवराज फिल्म दिखाने के बहाने दिल्ली ले गया था। एक पार्क में ले जाकर पहले उसका गला दबाया और उसके बाद ईंट से सिर कुचल दिया। यहां तक कि चेहरा जलाने का भी प्रयास किया लेकिन कामयाब नहीं हो पाया। घर लौटने के बाद आरोपी परिजनों के साथ मिलकर ढूंढने का नाटक करता रहा। सीसीटीवी कैमरों की फुटेज से पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ की तब सामने आया कि मामले में उसकी मां नवरत्न भी शामिल थी। जांच में यह भी पता चला था कि युवराज ने चाचा मनवीर के 25 गज में बने मकान का सौदा 25 लाख रुपये में कराया था। बयाना बतौर दिलाए तीन लाख रुपये उसने बिट क्वाइन में निवेश कर दिए। जब मनवीर ने उससे 50 हजार रुपये मांगे तब विवाद हुआ और उसके बाद ही संपत्ति पर कब्जा करने बात सोचकर उसने मनवीर के इकलौते बेटे लक्ष्य की हत्या करने की योजना बनाई। एसीपी इंदिरापुरम अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया कि पुलिस की जांच में मां-बेटे पर लगे आरोप सही साबित हुए हैं। हत्या से जुड़े सभी अहम दस्तावेज व साक्ष्यों को चार्जशीट में शामिल किया गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन