सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Delhi NCR ›   Ghaziabad News ›   Lashing the collection agent and killing 100,000

कलेक्शन एजेंट को चाकू मारकर सवा लाख लूटे

ब्यूरो , अमर उजाला गाजियाबाद Updated Mon, 15 May 2017 11:49 PM IST
विज्ञापन
Lashing the collection agent and killing 100,000
knife - फोटो : demo pic
विज्ञापन

नंदग्राम इलाके में बाइक सवार दो बदमाशों ने सोमवार की दोपहर आइडिया कंपनी के डिस्ट्रीब्यूटर से सवा लाख रुपयों से भरा बैग लूट लिया। विरोध करने पर बदमाशों ने उसे धमकाने के लिए हवाई फायर किया और कोहनी पर चाकू मारकर फरार हो गए। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है।

loader


मूलरूप से बुलंदशहर का रहने वाला डेविड नंदग्राम के नंद निकुंज में किराए पर रहता है। वह नवयुग मार्केट स्थित आइडिया कंपनी के ऑफिस में कलेक्शन एजेंट है। सोमवार की सुबह करीब 9 बजे वह बाइक लेकर कलेक्शन के लिए निकला था। दोपहर तकरीबन 12 बजे वह लगभग सवा लाख रुपये एकत्र कर खाना खाने घर आ गया।
विज्ञापन
विज्ञापन


12:30 बजे वह घर से ऑफिस जाने के लिए निकला, घर से चंद कदम की दूरी पर दो युवकों ने उसकी बाइक के सामने काली पल्सर बाइक लगाकर रोक लिया। डेविड कुछ समझता इससे पहले ही पीछे बैठा बदमाश उतरा और उससे बैग छीनने का प्रयास किया। डेविड के विरोध करने पर बदमाश ने उसकी कोहनी पर चाकू मार दिया।

कट लगने से खून बहने लगा और डेविड बाइक से वहीं गिर गया। इस दौरान बदमाश बैग लूटकर भागने लगे। डेविड उठा और शोर मचाते हुए दौड़ लगा दी। कुछ और लोग बदमाशों के पीछे दौड़े तो पीछे बैठे बदमाश ने दो हवाई फायर किए और बाइक लहराते हुए फरार हो गए। लोगों ने घायल डेविड को एमएमजी अस्पताल में भर्ती कराया।

जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे छुट्टी दे दी गई। एसपी सिटी आकाश तोमर ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी गई है। जल्द ही बदमाशों को पकड़ लिया जाएगा।

बंद था सीसीटीवी कैमरा
एसपी सिटी ने बताया कि जिस स्थान पर घटना हुई उसके ठीक सामने एक स्कूल है। इसके मेन गेट पर एक सीसीटीवी कैमरा लगा था। कैमरे की जांच की गई तो वह बंद निकला। इसके बाद आसपास लगे अन्य सीसीटीवी कैमरों की भी फुटेज खंगाली जा रही है।

घात लगाकर बैठे थे बदमाश
डेविड ने आखिरी बार कैश नंदग्राम की एक दुकान से उठाया था। इसके बाद वह घर आया। वह घर से निकला ही था कि घात लगाए बैठे बदमाशों ने बाइक रोककर उसे लूट लिया। पुलिस को शक है कि बदमाश कलेक्शन के दौरान ही उसके पीछे लगे।

अचानक घर जाने पर उसका घर के बाहर ही इंतजार किया और घटना को अंजाम दिया।

हाल में हुई लूट की घटनाएं
15 मई 2017: मसूरी में तमंचे की बट मारकर पशु कारोबारी से लूट
08 मई 2017: कविनगर जैन मंदिर के सेल्समैन को गोली मारकर चार लाख लूटे

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें हर राज्य और शहर से जुड़ी क्राइम समाचार की
ब्रेकिंग अपडेट।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed