{"_id":"68cd4c7e0bd92d019a0fccf3","slug":"father-and-sons-accused-of-stealing-company-data-and-defrauding-companies-of-crores-of-rupees-meerut-news-c-76-1-smrt1039-106337-2025-09-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"Meerut News: कंपनी का डाटा चोरी कर करोड़ों का चूना लगाने का आरोप","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Meerut News: कंपनी का डाटा चोरी कर करोड़ों का चूना लगाने का आरोप
संवाद न्यूज एजेंसी, मेरठ
Updated Fri, 19 Sep 2025 06:00 PM IST
विज्ञापन

विज्ञापन
गाजियाबाद की कंपनी में एचओडी सेल्स ने डौरली निवासी पिता-पुत्र पर दर्ज कराया मुकदमा
संवाद न्यूज एजेंसी
मोदीपुरम। गाजियाबाद के चंद्रनगर निवासी मोदी हाईटेक इंडिया लि. कंपनी में एचओडी सेल्स के पद पर कार्यरत राकेश मेनन ने डौरली निवासी शैलेश मिश्रा, उसके बेटे सतेंद्र और जितेंद्र पर कंपनी का डाटा चोरी कर करोड़ों का चूना लगाने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है।
राकेश ने दर्ज मुकदमे में बताया कि कंपनी में रोलिंग गाइड्स का निर्माण होता है। उन्हें शिकायत मिल रही थी कि बाजार में कंपनी की गोपनीय ड्राइंग, कोटेशन, परचेज ऑर्डर बाजार में प्रचलित है, जिस पर उन्होंने 15 सितंबर को मोदीपुरम स्थित कंपनी में औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सतेंद्र उन्हें कंप्यूटर पर बैठा मिला और कंप्यूटर पर अपना व्हाट्सएप खोल रखा था। उसने अपने व्हाट्स एप से कंपनी की गोपनीय जानकारी दूसरों को भेज रखी थी, जो गलत है। उसके पिता शैलेश भी कंपनी में कार्यरत है और लेखा विभाग में है। भाई जितेंद्र भी पहले कंपनी में ही कार्य करता था। तीनों की वजह से जानकारी बाहर जा रही थी, जिस कारण कंपनी को करोड़ों का घाटा हुआ और कंपनी बंद की कगार पर आ गई। बताया कि तीनों ने डाटा चोरी कर अपने फायदे के लिए कंपनी को तो नुकसान पहुंचाया ही, साथ ही इनकी वजह से यदि कंपनी बंद होती है तो 300 कर्मचारियों का रोजगार चला जाएगा। उन्होंने तीनों को नामजद करते हुए मुकदमा दर्ज कराया। सीओ दौराला प्रकाश चंद्र अग्रवाल का कहना है कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जांच के आदेश दिए गए हैं।

संवाद न्यूज एजेंसी
मोदीपुरम। गाजियाबाद के चंद्रनगर निवासी मोदी हाईटेक इंडिया लि. कंपनी में एचओडी सेल्स के पद पर कार्यरत राकेश मेनन ने डौरली निवासी शैलेश मिश्रा, उसके बेटे सतेंद्र और जितेंद्र पर कंपनी का डाटा चोरी कर करोड़ों का चूना लगाने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है।
राकेश ने दर्ज मुकदमे में बताया कि कंपनी में रोलिंग गाइड्स का निर्माण होता है। उन्हें शिकायत मिल रही थी कि बाजार में कंपनी की गोपनीय ड्राइंग, कोटेशन, परचेज ऑर्डर बाजार में प्रचलित है, जिस पर उन्होंने 15 सितंबर को मोदीपुरम स्थित कंपनी में औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सतेंद्र उन्हें कंप्यूटर पर बैठा मिला और कंप्यूटर पर अपना व्हाट्सएप खोल रखा था। उसने अपने व्हाट्स एप से कंपनी की गोपनीय जानकारी दूसरों को भेज रखी थी, जो गलत है। उसके पिता शैलेश भी कंपनी में कार्यरत है और लेखा विभाग में है। भाई जितेंद्र भी पहले कंपनी में ही कार्य करता था। तीनों की वजह से जानकारी बाहर जा रही थी, जिस कारण कंपनी को करोड़ों का घाटा हुआ और कंपनी बंद की कगार पर आ गई। बताया कि तीनों ने डाटा चोरी कर अपने फायदे के लिए कंपनी को तो नुकसान पहुंचाया ही, साथ ही इनकी वजह से यदि कंपनी बंद होती है तो 300 कर्मचारियों का रोजगार चला जाएगा। उन्होंने तीनों को नामजद करते हुए मुकदमा दर्ज कराया। सीओ दौराला प्रकाश चंद्र अग्रवाल का कहना है कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जांच के आदेश दिए गए हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन