सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Madhya Pradesh ›   Gwalior News ›   Dispute over Scindia family's property worth Rs 40,000 crore, HC advises Jyotiraditya and his three aunts

MP: सिंधिया परिवार की 40,000 करोड़ की संपत्ति का विवाद, हाईकोर्ट ने दी ज्योतिरादित्य और तीनों बुआओं को ये सलाह

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, ग्वालियर Published by: ग्वालियर ब्यूरो Updated Fri, 19 Sep 2025 05:58 PM IST
विज्ञापन
सार

सिंधिया परिवार की 40,000 करोड़ की संपत्ति विवाद पर ग्वालियर हाई कोर्ट ने ज्योतिरादित्य सिंधिया और उनकी तीनों बुआओं को 90 दिन में आपसी सहमति से समाधान का आदेश दिया है। 15 साल से चल रहे इस विवाद में 28 पक्षकार और 13 ट्रस्ट शामिल हैं। जयविलास पैलेस सबसे बड़ी संपत्ति है। 

Dispute over Scindia family's property worth Rs 40,000 crore, HC advises Jyotiraditya and his three aunts
सिंधिया संपत्ति का मामला सुलझने की जगी उम्मीद - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

देश में चर्चित सिंधिया परिवार की 40,000 करोड़ की संपत्ति पर चल रहे विवाद पर अब समाधान की उम्मीद जागी है। मप्र हाई कोर्ट ग्वालियर की एकलपीठ ने ज्योतिरादित्य और उनकी तीनों बुआओं को आपसी सहमति से विवाद सुलझाने का आदेश दिया है। कोर्ट ने मामले को सुलझाने के लिए 90 दिन का समय दिया है।

loader


बता दें कि पिछले 15 साल से सिंधिया राजघराने में तीन बुआओं वसुंधरा राजे, यशोधरा राजे, उषा राजे और भतीजे केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के बीच संपत्ति चल रहा है। 2010 में उषा राजे, वसुंधरा राजे और यशोधरा राजे ने भतीजे ज्योतिरादित्य सिंधिया के खिलाफ वाद पत्र दायर किया था। उनका कहना था कि पिता की संपत्ति में बेटियों का भी बराबर का अधिकार है और उन्हें हिस्सा दिया जाए। इस पर ज्योतिरादित्य ने भी दावा पेश किया था। दोनों मामले जिला न्यायालय में लंबित रहे। बाद में ये मामला हाई कोर्ट पहुंचा और 2017 से सिविल रिवीजन लंबित थी।
विज्ञापन
विज्ञापन


ये भी पढ़ें- 'नहीं सुनते साहब': आखिर क्यों MLA-मंत्रियों से बढ़ रहा अफसरों का टकराव, मंच तो कभी बैठक में CM तक पहुंचा दर्द

संपत्ति विवाद के दावे में कुल 28 पक्षकार बनाए गए हैं। इनमें सिंधिया परिवार के 13 ट्रस्ट शामिल हैं, क्योंकि इन ट्रस्टों के नाम करोड़ों की संपत्तियां दर्ज हैं। इनमें सिंधिया पार्टीज एंड सर्विसेज, कृष्णाराम और बलदेव इन्वेस्टमेंट कंपनी और जयविलास ट्रस्ट प्रमुख हैं। इनके अलावा ज्योतिरादित्य सिंधिया, माधवी राजे सिंधिया, प्रियदर्शनी राजे सिंधिया और चित्रांग्दा राजे को भी पक्षकार बनाया है।

40000 करोड़ की प्रॉपर्टी में कई पैलेस हैं। सिंधिया परिवार के पास सबसे बड़ी संपत्ति 12.40 लाख वर्ग फीट में बना जय विलास पैलेस है, जिसकी कीमत 10000 करोड़ है। इनमें 400 कमरे हैं। 1874 में बने इस पैलेस की उस समय लागत 99 लाख रुपए थी। 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed