जिले के डबरा क्षेत्र के भितरवार में एक पत्नी प्रताड़ना का एक खौफनाक मामला सामने आया, जहां पत्नी ने अपने सोते हुए पति को उठाने के लिए उस पर उबलता पानी डाल दिया। परिजनों ने तुरंत सूचना मिलने पर घायल पति आकाश जाटव को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनका उपचार जारी है।
पीड़ित आकाश जाटव खेती-किसानी और आरसीसी मिस्त्री का काम करते हैं। जानकारी के अनुसार सुबह सोते समय उनकी पत्नी पूजा जाटव ने पहले थोड़ा गर्म पानी उनके कान में डाला और जब वे उठे तो खौलते पानी की पूरी भगोनी ही उन पर उंडेल दी। इसके बाद पूजा ने हथौड़े से उनके कंधे पर भी वार किया। परिजनों ने उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाकर प्राथमिक उपचार करवाया, जहां से उन्हें ग्वालियर रैफर किया गया है।
ये भी पढ़ें: Indore News: पीएम मित्र पार्क खोलेगा मालवा-निमाड़ की तरक्की के नए द्वार
आकाश ने अस्पताल में बताया कि पूजा पहले भी कई बार इस तरह की हिंसक हरकतें कर चुकी है और उन्हें लगातार प्रताड़ित करती रहती है। पीड़ित ने बताया कि पूजा का कहना है कि वह केवल उसकी बात सुनेगा और किसी और की सुनी तो जान से मार देगी। परिवार ने बताया कि पूजा ने घर का सारा सामान भी बाहर फेंक दिया। दंपती के दो बच्चे भी हैं।
परिजनों ने बताया कि पूजा कई बार आकाश को मार चुकी है और जान से मारने की धमकी दे चुकी है। मायके वालों से इस बारे में बातचीत की तो उन्होंने यह कहकर कि यह घरेलू आपका मामला है और इसे घर में ही निपटाएं, पल्ला झाड़ लिया।
भितरवार एसडीओपी जितेंद्र नगाइच ने कहा कि किसान आकाश जाटव सो रहा था, तभी उनकी पत्नी ने उन पर उबलता पानी डाल दिया, जिससे वह गंभीर रूप से झुलस गए। आकाश को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मामला संज्ञान में लिया गया है और जांच के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।