{"_id":"68c8eb087ef8c5a6bd09f756","slug":"doctor-raped-a-minor-employee-in-the-clinic-gwalior-news-c-1-1-noi1227-3410839-2025-09-16","type":"story","status":"publish","title_hn":"Gwalior News: डॉक्टर ने किशोरी के साथ किया गंदा काम, पीड़िता ने जब परिजनों से साझा किया दर्द तो हुआ ये खुलासा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Gwalior News: डॉक्टर ने किशोरी के साथ किया गंदा काम, पीड़िता ने जब परिजनों से साझा किया दर्द तो हुआ ये खुलासा
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, ग्वालियर
Published by: ग्वालियर ब्यूरो
Updated Tue, 16 Sep 2025 01:42 PM IST
विज्ञापन
सार
MP Crime News: ग्वालियर में एक डॉक्टर की काली करतूत उजागर हो गई है। पीड़िता ने अपने साथ घटी वारदात का जानकारी अपने परिजनों को बताई तो मामले का खुलासा हो गया। इसके बाद परिजनों ने आरोपी डॉक्टर की शिकायत पुलिस थानें में दर्ज करवाई है। दुष्कर्म का केस दर्ज किया गया है।

ग्वालियर में डॉक्टर की काली करतूत उजागर
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
ग्वालियर से एक शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है, जहां नाबालिग किशोरी से डॉक्टर ने क्लीनिक पर दुष्कर्म किया है। पीड़िता को आरोपी ने वारदात के बारे में किसी को न बताने के लिए कहा था। साथ ही मुंह खोलने पर धमकी दी थी। शिकायत के बाद सोमवार देर रात को पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर डॉक्टर को गिरफ्तार कर लिया है।
घटना घासमंडी नौ महला इलाके में स्थित कृष्णा क्लिनिक की है। डॉक्टर ने किसी मरीज के आने का कहकर किशोरी को रोक लिया और क्लीनिक खाली होने के बाद दुष्कर्म किया। दहशत में किशोरी ने जॉब छोड़ दिया। वह सहमी सहमी रहने लगी। जब परिजन ने उदासी का कारण पूछा तो किशोरी ने आपबीती बता दी। इसके बाद परिजन सोमवार देर रात को उसे लेकर थाने पहुंचे और एफआईआर दर्ज कराई।
क्लीनिक में हेल्पर थी किशोरी
शहर के सिरोल अलापुर स्थित सनवैली के पास रहने वाली 15 वर्षीय किशोरी ग्वालियर थाना क्षेत्र स्थित नौमहला घासमंडी में डॉक्टर रामसिंह की कृष्णा क्लीनिक पर हेल्पर के रूप में काम करती थी। दोपहर डेढ़ बजे मरीजों का उपचार करने के बाद डॉक्टर ने उसे बहाने से रोका कि अभी एक अर्जेंट पेशेंट आने वाला है। जब क्लीनिक में कोई नहीं था, तो डॉक्टर रामसिंह ने डराकर उसके साथ दुष्कर्म किया। डॉक्टर ने धमकी दी कि अगर इस बारे में किसी को बताया तो, वह उसे जान से मार देगा और बदनाम कर देगा। पीड़िता ने जॉब छोड़ दी। वह उदास रहने लगी।
ये भी पढ़ें- MP News: भाजपा MLA संजय पाठक की मुश्किलें बढ़ी, एसटी आयोग ने पांच जिलों से मांगी जांच रिपोर्ट
क्लीनिक का बोर्ड उतारकर भाग गया आरोपी
घटना से 15 दिन पहले ही किशोरी ने जॉब शुरू की थी। एक पहचान वाले के बताने पर डॉक्टर ने उसे तत्काल ही काम पर रख लिया था। घटना के बाद जब छात्रा ने तत्काल शिकायत नहीं की, तो आरोपी ने सोच लिया कि वह बच गया, लेकिन सोमवार देर रात को मामला दर्ज होते ही वह क्लीनिक का बोर्ड उतारकर भाग गया पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। सीएसपी हिना खान का कहना है कि एक क्लीनिक पर नाबालिग कर्मचारी के साथ दुष्कर्म की घटना हुई है। पीड़िता की शिकायत पर मामला दर्ज करने के बाद आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
ये भी पढ़ें- MP News : बढ़ रहे लुटेरी दुल्हन गैंग के शिकार, उज्जैन के बाद दमोह, जबलपुर व शाजापुर से आए चौंकाने वाले केस

Trending Videos
घटना घासमंडी नौ महला इलाके में स्थित कृष्णा क्लिनिक की है। डॉक्टर ने किसी मरीज के आने का कहकर किशोरी को रोक लिया और क्लीनिक खाली होने के बाद दुष्कर्म किया। दहशत में किशोरी ने जॉब छोड़ दिया। वह सहमी सहमी रहने लगी। जब परिजन ने उदासी का कारण पूछा तो किशोरी ने आपबीती बता दी। इसके बाद परिजन सोमवार देर रात को उसे लेकर थाने पहुंचे और एफआईआर दर्ज कराई।
विज्ञापन
विज्ञापन
क्लीनिक में हेल्पर थी किशोरी
शहर के सिरोल अलापुर स्थित सनवैली के पास रहने वाली 15 वर्षीय किशोरी ग्वालियर थाना क्षेत्र स्थित नौमहला घासमंडी में डॉक्टर रामसिंह की कृष्णा क्लीनिक पर हेल्पर के रूप में काम करती थी। दोपहर डेढ़ बजे मरीजों का उपचार करने के बाद डॉक्टर ने उसे बहाने से रोका कि अभी एक अर्जेंट पेशेंट आने वाला है। जब क्लीनिक में कोई नहीं था, तो डॉक्टर रामसिंह ने डराकर उसके साथ दुष्कर्म किया। डॉक्टर ने धमकी दी कि अगर इस बारे में किसी को बताया तो, वह उसे जान से मार देगा और बदनाम कर देगा। पीड़िता ने जॉब छोड़ दी। वह उदास रहने लगी।
ये भी पढ़ें- MP News: भाजपा MLA संजय पाठक की मुश्किलें बढ़ी, एसटी आयोग ने पांच जिलों से मांगी जांच रिपोर्ट
क्लीनिक का बोर्ड उतारकर भाग गया आरोपी
घटना से 15 दिन पहले ही किशोरी ने जॉब शुरू की थी। एक पहचान वाले के बताने पर डॉक्टर ने उसे तत्काल ही काम पर रख लिया था। घटना के बाद जब छात्रा ने तत्काल शिकायत नहीं की, तो आरोपी ने सोच लिया कि वह बच गया, लेकिन सोमवार देर रात को मामला दर्ज होते ही वह क्लीनिक का बोर्ड उतारकर भाग गया पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। सीएसपी हिना खान का कहना है कि एक क्लीनिक पर नाबालिग कर्मचारी के साथ दुष्कर्म की घटना हुई है। पीड़िता की शिकायत पर मामला दर्ज करने के बाद आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
ये भी पढ़ें- MP News : बढ़ रहे लुटेरी दुल्हन गैंग के शिकार, उज्जैन के बाद दमोह, जबलपुर व शाजापुर से आए चौंकाने वाले केस